Digitally Seekho

Hindi Tutorial

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Sitemap
  • About
    • Disclaimer
    • Terms & Condition
    • Privacy Policy
    • Contact Us

What is Amazon Web Services in Hindi

Author: admin | On:6th Nov, 2020| Comments: 0

Definition of AWS in Hindi :-  AWS का पूरा नाम Amazon Web Services (अमेज़न वेब सर्विस) है। यह अमेज़न कंपनी द्वारा बनाया गया एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफ़ॉर्म है। इसके मदद से हम अपने data अर्थात इलेक्ट्रॉनिक जानकारियों को ऑनलाइन सर्वर में संग्रहित कर सकते है, इसके अलावा डेटा माइनिंग, वेब होस्टिंग जैसे कई और काम कर सकते है।



Application of Amazon Web Services in Hindi

AWS in Hindi
AWS in Hindi

Application of Amazon Web Services in Hindi:- AWS की सालाना आय $10 बिलियन अर्थात लगभग 75 हज़ार करोड़ रूपए का है। यह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कई प्रकार की सेवा प्रदान करते है जिसके कुछ उदाहरण निम्नलिखित रूप से है :-

  • Web Hosting:- वेबसाइट, वेब एप्लीकेशन, ब्लॉग आदि को चलाने के लिए अमेजॉन वेब होस्टिंग सर्वर की सुविधा प्रदान करता है जो किसी भी अन्य सर्वर की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी की तुलना में अधिक किफायती है क्योंकि ऐमेज़ॉन वेबसाइट पर आने वाले विज़िटर की संख्या के आधार पर पैसे चार्ज करता है, अगर अगर वेबसाइट पर कोई विजिटर नहीं आता तो अमेजॉन कोई पैसे चार्ज नहीं करेगा। इस प्रकार की billing system की सुविधा केवल AWS ही प्रदान करता है।
  • Mobile Application Hosting :- Android या IOS आधारित मोबाइल एप्लीकेशन को होस्ट करने के लिए भी अमेजॉन वेब सर्विसेज का उपयोग किया जाता है।
  • Data Storage services:- विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक एवं गैर व्यवसायिक संगठनों के द्वारा अपने संगठन से संबंधित जानकारी जैसे की कर्मचारियों के Attendance, Salary, काम के समय प्रदर्सन आदि को ऑनलाइन सर्वर में संग्रहित करके रखा जाता है ताकि उस डाटा का विश्लेषण करके बाद में ग्राहकों को प्रमोशन दिया जा सके।
  • Internet of Things:- आज के समय में घड़ी, कार, टीवी जैसे मशीन भी इंटरनेट से कनेक्ट हो चुके हैं, ऐसी स्थिति में इन सभी मशीनों को संभालने से संबंधित सॉफ्टवेयर को एक ऑनलाइन सरवर की आवश्यकता पड़ती है। जिसकी सुविधा AWS प्रदान करता है।
  • Data Mining:- कंपनियों द्वारा रोजमर्रा के काम से इकट्ठा होने वाले डेटा से महत्वपूर्ण सूचनाओं को निकालने के लिए उन्हें माइन करना होता है जिसके लिए लिए बहुत ही उच्च क्षमता वाले हार्डवेयर मशीनों की आवश्यकता होती है। एक बार में इस प्रकार के हार्डवेयर को खरीदने के लिए बहुत अधिक पैसे भी खर्च करने होते है इसलिए आमतौर पर कंपनियों द्वारा Amazon Web Services का उपयोग ही किया जाता है।
  • Gaming:- गेम आधारित कंप्यूटर या मोबाइल एप्लीकेशन को चलने के लिए अमेज़न global gaming network की सुबिधा प्रदान करता है।
  • Backup:- किसी भी सामान्य कंप्यूटर उपयोगकर्ता के पास अपने रोजमर्रा के जीवन में कई ऐसे document, image, audio, video आदि होती है, जिन्हें वह एक बैकअप फाइल बनाकर रखना चाहता है ताकि भविष्य में अगर उसका निजी कंप्यूटर खराब भी हो जाए तो वह अपने बैकअप फाइल से सूचनाओं को प्राप्त कर सके। इस प्रकार के काम के लिए भी अमेज़न वेब सर्विस का उपयोग किया जाता है।

History of AWS in Hindi

  • अमेज़न वेब सर्विस को सर्वप्रथम 2002 में लॉन्च किया गया था। उस समय इस प्लेटफार्म को केवल कुछ सेवाओं के साथ ही लॉन्च किया गया था।
  • इसके बाद 2003 में अमेज़ॅन के कम्प्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर को update किया गया और इसमें web service से सम्बंधित सभी प्रकार के सेवाओं को जोड़ा गया।
  • इसके एक साल बाद 2004 में पहली सार्वजनिक रूप से उपलब्ध AWS सेवा – Amazon SQS को लॉन्च की गई।
  • 2006 में AWS के साथ तीन नए सेवा S3 cloud storage, SQS, और EC2 को शामिल किया गया।
  • 2009 में इसे यूरोप में भी लॉन्च किया गया था।
  • 2009 में ही इलास्टिक ब्लॉक स्टोर और अमेज़ॅन क्लाउडफ्रंट को भी इसके साथ जोड़ा गया था।
  • 2013 में AWS services को सुरक्षित करने के उदेश्य से certification process को इसके साथ जोड़ा गया।
  • आज के समय अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा cloud computing platform है जो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, जापान, भारत और ब्राजील जैसे दुनिया भर के अलग-अलग स्थानों में अपने data centers स्थापित कर चूका है।




Advantages of AWS in Hindi

  • Cost-effectiveness:- किसी भी दूसरे क्लाउड कंप्यूटिंग की सेवा प्रदान करने वाले कंपनी की तुलना में अमेजॉन का काफ़ी सस्ती वेब सर्विसेज की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ ही अमेजॉन अपनी वेब सर्विसेज की सेवा प्रदान करने से पहले किसी भी प्रकार की फीस नहीं लेता। यह सब को एक महीने तक अपनी सेवाएं उपयोग करने के बाद ही Bill भेजता है अर्थात यह एक प्रकार का Postpaid bill payment की सुविधा देता है, जिसके कारण इसकी लोकप्रियता इतनी अधिक है।
  • Fast:- ऐमेज़ॉन ने USA, यूरोप, ब्राजील, भारत के कई अलग-अलग शहरों में अपने डेटा सेंटर बना रखे हैं जिसके कारण यह काफी तेज cloud computing की सेवा प्रदान करते हैं।
  • Secure:- जैसा कि आप जानते हैं अमेजॉन इतनी बड़ी कंपनी है। यह अपने ग्राहकों को सुरक्षित वेब सेवा प्रदान करने का पूरा प्रयास करते हैं। इसे हम किसी भी दूसरे वेब सर्विस कंपनी की तुलना में अधिक सुरछित बोल सकते है।
  • Flexibility:- कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में नए-नए अपडेट आए दिन आते ही रहते हैं। किसी भी दूसरे कंपनी के लिए इतने नए-नए अपडेट को अपने सिस्टम में तेजी से जोड़ना काफी मुश्किल है, लेकिन अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी नए-नए अपडेट और तकनीक को अपने प्लेटफार्म पर जल्दी से जल्दी लाने का पूरा प्रयास करते हैं इसी कारण किसी भी दूसरे प्लेटफार्म की तुलना में अधिक तेजी से सभी सुविधाएं उपलब्ध करा पाते हैं।
  • Trust:- कोई भी कंपनी किसी अपने निजी जानकारियों को किसी भी नए या अनजान कंपनी के पास संग्रहित नहीं करना चाहेगी। लोग किसी विश्वसनीय स्थान पर ही अपनी data को संग्रहित करना चाहते हैं। ऐसे में अमेजॉन एक विश्वसनीय कंपनी है, क्योंकि इतनी बड़ी कंपनी कभी भी किसी के डेटा के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी।




Disadvantages of AWS in Hindi

  • Technical support fee:- अगर आप ऐमज़ॉन से कोई तकनीकी सहायता लेते है तो यह आप से उस सहायता के बदले पैसे लेता है। कई कंपनी ये सहायता फ्री में देती है लेकिन ऐमज़ॉन ऐसा नहीं करती।
  • Hard to understand:- किसी नए व्यक्ति के लिए ऐमज़ॉन वेब सर्विस को समझना कठिन हो सकता है। इसकी तुलना में किसी समान्य वेब होस्टिंग कंपनी के उपयोग से अपने वेबसाइट को होस्ट करना काफी आसान है। इसे केवल एक अनुभवी व्यक्ति ही उपयोग कर सकता है।

Top Costumer of AWS Services:- आपको जानकर काफी आश्चर्य होगा कि आपके द्वारा रोजमर्रा के जीवन में उपयोग की जाने वाले कई ऐसे उत्पाद है जोकि मुख्य रूप से अमेज़न वेब सर्विस का उपयोग करते हैं। इन्हीं के कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित रुप से हैं:-

  • Netflix (नेटफ्लिक्स):- नेटफ्लिक्स एक बहुत ही लोक्रप्रिय मनोरंजन कंपनी है जोकि वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए AWS का उपयोग करती है।
  • NASA (नासा):- अमेरिका की एयरोस्पेस अनुसंधान एजेंसी नासा भी AWS का उपयोग करती है।
  • Expedia (एक्सपीडिया):- एक ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है जो Hotels और flight tickets आदि की सुविधा देती है ये भी अमेज़ॉन का उपयोग करती है।
  • Slack (स्लैक):- यह व्हाट्सएप की तरह ही एक प्रोफेशनल मैसेजिंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है, यह भी AWS का उपयोग करते हैं।
  • Samsung (सैमसंग):- बहुचर्चित मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी सैमसंग अपने यहां के विकसित मोबाइल ऐप को ऑनलाइन सर्वर में होस्ट करने के लिए अमेज़न वेब सर्विस का उपयोग करती है।
  • Nokia (नोकिया) :- नोकिया मोबाइल निर्माता कंपनी भी अपने मोबाइल एप्लीकेशन को ऑनलाइन होस्ट करने के लिए अमेज़न का उपयोग करती है।
  • Adobe (एडोबी):- मल्टीमीडिया और सॉफ्टवेयर कंपनी एडोबी अपने सॉफ्टवेयर के क्लाउड में होस्ट करने के लिए इसका उपयोग करती है।
  • BBC:- अपने न्यूज़ वेबसाइट को होस्ट करने के लिए अमेज़ॉन वेब सर्विस का उपयोग करती है।

Top competitors of AWS in Hindi :- आज के समय में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अमेजॉन वेब सर्विसेज को टक्कर देने के लिए बाज़ार में उतर चुकी है | इनके कुछ उदाहरण निम्नलिखीत रूप से है :-

  • Microsoft Azure:- मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी अब वेब सर्विसेज के क्षेत्र में अमेजॉन को टक्कर देने के लिए बाजार में उतर चुका है। Microsoft Azure नई वेब सर्विसेज कंपनी है जो वेब सर्विसेज के क्षेत्र में तेज़ी से तरक्की कर रहा है।
  • Google cloud platform:- मूल रूप से सर्च इंजन कंपनी Google भी गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म नाम के वेब सर्विसेज कंपनी को बाजार में उतार चुका है।
  • Alibaba Cloud:- चीन की कंपनी अलीबाबा क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है, हाल ही में इस कंपनी ने क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में 25 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।
  • IBM:- कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सबसे पुरानी कंपनी में से एक IBM है। यह काफी समय से वेब सर्विस के बाजार में है लेकिन यह मूल रूप से बड़े-बड़े बिजनेस ऑर्गेनाइजेशंस को अपनी सेवाएं देते हैं।
  • Oracle:- ओरेकल डाटा बेस का नाम तो आपने सुना ही होगा वही ओरेकल कंपनी वेब सर्विसेज की सुविधा भी देती है।
  • VMware:- VMware मूल रूप से Dell Technologies की सहायक कंपनी है। यह वेब सर्विस के एरिया में काफ़ी पॉपुलर है।





Summery of AWS in Hindi:- अमेज़न वेब सर्विस दुनिया की सबसे बड़ी क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। वेब होस्टिंग, मोबाइल एप्लिकेशन होस्टिंग, डाटा स्टोरेज के क्षेत्र में AWS का कोई मुकावला नहीं क्योंकि किसी भी दूसरे क्लाउड सर्विस देने वाले कंपनी के मुकावले में यह अधिक तेज़, भरोसेमंद और सस्ता है। AWS के इतने सारे खूबियों के कारण बिज़नेस ओर्गनइजेशन के द्वारा भी इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

इस लेख में हमने Amazon Web Services को सरल हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि AWS in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप AWS पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं जिससे कि हम अपने लेख में आवश्यक परिवर्तन करके इसे और अधिक उपयोगी बना सके।

Previous Post
Next Post

Reader Interactions

इसे भी पढ़े....

  • Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

    Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

  • What is Linux Commands in Hindi?

    What is Linux Commands in Hindi?

  • System Call in Operating System in Hindi

    System Call in Operating System in Hindi

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

ad

Categories

  • artificial intelligence
  • Asp.net
  • Blogging
  • Computer Architecture
  • Computer Network
  • Data Science
  • Electonics
  • Entertainment
  • Full Form
  • Hindi News
  • Make Money
  • Mobile
  • Operating System
  • Programming Language
  • Statistics in Hindi
  • System Analysis
  • Technology
  • Uncategorized
  • Web Development
Copyright ©2020 Digitally Seekho