BCA Full Form In Hindi :- Hello Friends, आज हम इस आर्टिकल पे बात करेंगे BCA Full Form के बारे में | यानि BCA क्या है? BCA करने के लिए Education Qualification कितना होना सहिये, BCA करने के बाद Future Scope क्या क्या है? साथ में हम आपको बताएँगे की आपको BCA करने के बाद काहा पर Job लग सकते है इन सभी के बारे में हम बिस्तार से बात करेंगे।
दोस्तों क्या आप BCA करने के बारे में सोच रहे है? अगर आप 12th के बाद BCA करना साहते है या सोच रहे है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े | ताकि आपको Full Form of BCA के बारे में पूरी जानकारी मिले | दोस्तों BCA के बारे में आपको में इसलिए बात कर रहा हु क्युकी मैंने BCA का डिग्री लिया हुवा है | और जो मैंने आपने Course में सीखा आज मेरे Digital Marketing के फील्ड पे Website Designing, Website Development से लेके बोहोत सारे काम पे फ़ायदा हुवा है।
BCA करके आप जॉब ही करो ये जरुरी नही आप As a Frelancer वेब डेवलपर और वेब देसिगिनिंग करके भी पैसा कमा सकते हो | As a Frelancer आप Fiverr, Upwork जैसे बोहोत सारे प्लेटफार्म को Use करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो |
BCA Full Form in Hindi
BCA Full Form in Hindi ( बीसीए का फुल फॉर्म क्या है ) :- दोस्तों BCA का Full Form “Bachelor Of Computer Application” है । दोस्तों BCA एक Under Graduate Course है. ये Course 3 Years का होता है. और इन 3 Years में 6 Semester रहता है । आपके हर एक Semester यानि 3 Months के बाद आपको Exam देना परता है और इस कोर्स में 1st Semester से लेके 6th Semester तक रहता है ।
इस Course को करने के लिए एक अत्छी बात ये है की आप जो कोई भी Stream से क्यों ना हो, आप बिना किसी दिक्कत के ये कोर्स कर सकते है । BCA Course आप Private Colleges या Government Sector के Colleges से भी कर सकते है । अगर आप साहे तो Directly University में भी Admission लेके ये Course कर सकते है ।
Eligibility For Bca Course In Hindi
Eligibility For Bca Course in Hindi (बीसीए कोर्स के लिए योग्यता):- BCA Course के लिए आपको 12th पास करना होगा। अगर आप किसी भी Stream से 12th पास किया हुवा है तो आप इस कोर्स को कर सकते हो और कभी कभी देखा जाता है की अगर आप 3 Years का Polytechnic Diploma लिया हुवा है तो भी आप इस कोर्स पे एडमिशन ले सकते हो।
देखा जाये तो Science के Students को लोग ज्यादा Prefer करते है इस Course को करने के लिए क्युकी BCA Course पे ज्यादा तर Programming, Mathamatics के उपर ज्यादा सिखाया जाता है । पर ऐसे कोई बात नहीं है अगर आप Arts या Commerce का Student है तो भी आप ये Course ले सकते है ।
BCA Subjects क्या है?
दोस्तों BCA Course पे Subjects बोहोत सारा होता है. पहले तो आपको Computer Fundamentes सिखाया जाता है | उसके बात जैसे ही आपको Computers के ऊपर Basic Knowledge हो जाता है तो आपको HTML, CSS सिखाया जाता है | उसके बाद आप C , C++ के Coding सिखने को मिलेगा। इस Course पे आपको Internet, Ecommerce, Accounts के बारे में भी थोड़ा बोहोत सीखने को मिलेगा।
- Computer Fundamentals.
- Visual Basic.
- C Programming.
- Operating System.
- Programming using PHP.
- Computer Laboratory & Practical Work.
- Java.
- System Analysis & Design.
- Organizational Behavior.
- Data Structure.
- Database Management.
BCA के लिए नौकरी के अवसर:
- Project Manager
- Financial Institutes
- Associate Software Engineer
- Government Departments
- System Administrator
- System Security Officer
- Software Architect
दोस्तों BCA Course करने के बाद हम Career Option की बात करे तो अभी के टाइम पे ऐसे बोहोत सारे Company or Industries है जो की आपको Placment मिल सकता है. अगर आप Bank Sector या आप As a Software Developer काम करते तो तो आपको महीने का 50 Thousand से लेके 1 Lakh तक Salary मिल सकता है |
आप लोग तो जानते ही आज कल जितना ज्यादा आपका Experience होगा उस Field पे उतना ही ज्यादा आपको सैलरी मिल सकता है.
निचे दिए हुवे Sector पे आपका Job लोग सकता है:
निचे दिए हुवे Sector पे आपका Job लोग सकता है:
- E-Commerce
- Insurance
- Banking Sector
- Accounting Department
- Stock Markets
- Marketing Sector
- Systems Management Companies.
BCA Syllabus in Hindi
BCA Syllabus in Hindi (BCA का सिलेबस क्या है?) :-
1st Semester
- Fundamentals of Computer
- Digital Systems
- Communicative English
- Mathematics I
- Laboratory (DOS and UNIX commands and Office Automation)
2nd Semester
- Introduction to Programming using C
- Environmental Studies
- Mathematics II
- Computer-Based Accounting and Financial Management
- Laboratory
3rd Semester
- Computer Organization and Architecture
- Data Structure using C
- Operating system
- System Analysis & Design
- Laboratory
4th Semester
- Numerical Analysis
- Database Management System
- Computer Network & Internet
- OOP using C++
- Laboratory
5th Semester
- Computer Hardware & System Administration
- Programming in JAVA
- Web Technology
- E-Commerce
- Laboratory
- Laboratory
6th Semester
- Elective I
- Elective II
- Project
- Courses for Electives:
Artificial Intelligence
Data Mining
E-learning Technologies
Object-Oriented Design using UML
Software Engineering
Advanced web Technology
Conclusion on BCA in Hindi :-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल पे बस इतना ही था.I Hope आप सबको BCA क्या है, BCA Full Form के बारे में पूरी जानकारी मिल गए होंगे। अगर आप BCA करने के बारे में सोश रहे है तो हम आपको बता दे की ये एक बोहोत ही अत्छा करियर ऑप्शन है.
अगर आप इस फील्ड पे अत्छी तरह से Coding को सीख लेते है तो आप बोहोत अत्छा Business या एक अत्छा Job पा सकते है.
आपको हमारे ये आर्टिकल कैसा लगा Comments पे जरूर बताये और आपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले।
Leave a Reply