
Parallel Operating System (पेरलेल ऑपरेटिंग सिस्टम) को Parallel Processing Systems (पेरलेल प्रोसेसिंग सिस्टम) या Parallel computing (पेरलेल कंप्यूटिंग) भी कहते है।
Definition of Parallel Operating System in Hindi :- पेरलेल ऑपरेटिंग सिस्टम में कई प्रोग्रामों का निष्पादन एक साथ किया जाता है, अर्थात इसके उपयोग से कंप्यूटर के CPU में दो या दो से अधिक प्रोग्रामों को एक साथ निष्पादित किया जा सकता है।
इसमें आमतौर पर किसी प्रोग्राम को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर दिया जाता है, तथा प्रत्येक टुकड़ों को स्वतंत्र प्रोग्राम की तरह एक साथ निष्पादित किया है। जिसके परिणाम स्वरूप किसी प्रोग्राम के निष्पादन को जल्दी से जल्दी पूरा करके उपयोगकर्ता को उसका output दिया जा सकता है।
Parallel Operating System की तकनीक को कई प्रकार से लागू किया जा सकता है, इसके कुछ उदाहरण निम्नलिखित रुप से हैं :-
- सॉफ्टवेयर के मदद से किसी एक Processor को कई हिस्सों में बांट कर मल्टीपल प्रोसेसर की तरह उपयोग किया जा सकता है और प्रोसेसर के प्रत्येक हिस्से में कई अलग-अलग प्रोग्रामों को या प्रोग्राम के अलग-अलग हिस्सों को एक साथ निष्पादित किया जाता है।
- इसके अलावा एक ही कंप्यूटर में कई अलग-अलग प्रोसेसर, मतलब कि एक ही कंप्यूटर में दो या दो से अधिक CPU के उपयोग से भी Parallel Processing Systems के तकनीक को लागू किया जा सकता है।
- इसके अलावा कई अलग-अलग कंप्यूटर को Network Cable के उपयोग से एक साथ जोड़ कर इनमें किसी एक ही प्रोग्राम को निष्पादित किया जा सकता है।
Applications of Parallel Operating System in Hindi
Applications of Parallel Operating System in Hindi :- Parallel OS का उपयोग निम्नलिखित क्षेत्रों में किया जा सकता है
- बहुत अधिक मात्रा में Data mining (डेटा माइनिंग) तथा big data analysis (बिग डेटा एनालिसिस) के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
- स्पेस रिसर्च एजेंसी जैसे कि ISRO और NASA आदि में इसका उपयोग सेटेलाइट से मिलने वाले संकेतों को प्रोसेस करने के लिए किया जा सकता है।
- एयर ट्रेफिक कंट्रोल अर्थात हवाई जहाज के पायलट को विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने में इसका उपयोग होता है।
- विज्ञान और इंजीनियरिंग से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के शोध कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है।
- Graphics ( ग्राफिक्स ), virtual reality (वर्चुअल रियालिटी), artificial intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से संबंधित क्षेत्र में भी इसका उपयोग किया जाने लगा है।
Advantages of Parallel Processing Systems in Hindi
- यह किसी प्रोग्राम को जल्दी से जल्दी निष्पादित करके आउटपुट प्रदान करने में मदद करता है।
- इसमें किसी एक प्रोसेसर को मल्टीपल प्रोसेसर के तरफ उपयोग में लिया जा सकता है, जिससे पैसे और विभिन्न हार्डवेयर संसाधनों की बचत होती है।
- इसे चलाने का कुल खर्चा बहुत कम होता है क्योंकि इसमें बहुत कम बिजली की आवश्यकता होती है।
- यह बहुत अधिक मात्रा में डाटा प्रोसेस कर सकता है तथा बहुत बड़े-बड़े प्रॉब्लम्स को जल्दी से जल्दी सॉल्व करने की क्षमता रखता है ।
- इसमें हम नेटवर्क के उपयोग से गैर स्थानीय हार्डवेयर संसाधनों को भी जोड़ कर उनका उपयोग कर सकते हैं।
Disadvantages of Parallel Processing Systems in Hindi
- इस तकनीक को केवल उच्च क्षमता वाले CPU पर ही लागू किया जा सकता है, अगर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की क्षमता कम है और उसे कई अलग-अलग भागों में बांट दिया जाए तो इससे कंप्यूटर का प्रदर्शन बहुत ही खराब हो जाएगा तथा उसके द्वारा प्रोग्राम के निष्पादन की गति और धीमी हो जाएगी।
- पेरलेल OS के इस तकनीक को सभी प्रोग्राम पर लागू नहीं किया जा सकता इसके लिए विशेष प्रकार से कोडिंग करने की आवश्यकता होती है क्योंकि सभी प्रोग्राम को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर निष्पादित करना संभव नहीं होता है।
- किसी सिंगल प्रोग्राम को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर देने के बाद उन सभी टुकड़ों के बीच निरंतर संचार तथा समंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि वह सभी टुकड़े एक ही प्रोग्राम का हिस्सा होते हैं। इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि उनके बीच निरंतर जानकारियों और डेटा का संचार होता रहे। यह कार्य बहुत ही कठिन है और इसमें जरा सी भी गलती विभिन्न प्रकार के error को पैदा कर सकती है।
- Parallel Operating System के लिए एप्लीकेशन बनाना या एल्गोरिदम लिखना काफी जटिल काम है, इसके लिए काफी experienced सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आवश्यकता होती है। जिन्हें इस प्रकार की तकनीक का अच्छा अनुभव हो वो ही इस प्रकार के सिस्टम में प्रोग्रामिंग कर सकता है।
Summery of Parallel Operating System in Hindi:- इस लेख में हमने पेरलेल ऑपरेटिंग सिस्टम या पेरलेल प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में सरल हिंदी भाषा में चर्चा किया किया है। पेरलेल ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर के प्रोसेसर में एक साथ दो या दो से अधिक प्रोग्राम का निष्पादन किया जा सकता है । उम्मीद है की Parallel OS in Hindi पर लिखा गया यह लेख आप को पसंद आया होगा। अगर आप पेरलेल ऑपरेटिंग सिस्टम पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।