Digitally Seekho

Hindi Tutorial

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Sitemap
  • About
    • Disclaimer
    • Terms & Condition
    • Privacy Policy
    • Contact Us

55 Business Ideas in Hindi || बिजनेस करने के 55 बेहतरीन आइडिया?

Author: admin | On:19th Nov, 2020| Comments: 0

Business Ideas in Hindi:- आज के दौर में कोई भी नौकरी नहीं करना चाहता, सभी को अपना बिजनेस चाहिए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बिजनेस में अपनी पूंजी लगती है और इसमें मुनाफा हो या घाटा ये हमारा हक में ही होता है लेकिन नौकरी में 10 घंटों तक मेहनत करो और जरा सी गलती पर बॉस सबके सामने हड़का देता है जो अपमानजनक लगने लगता है। इसलिए अक्सर लोग नौकरी के साथ अपना काम भी करते हैं और अपना काम जैसे ही चल जाता है वे नौकरी को छोड़ देते हैं।




ऐसा करना गलत नहीं होता है हर किसी को अपने हक की कमाई करने का अधिकार है लेकिन अक्सर लोगों के दिमाग में रहता है कि ऐसा कौन सा बिजनेस करें जिसमें घाटा नहीं हो। इसलिए हम आपके लिए ऐसे 20 Business Ideas in hindi लाए हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

What is Business in Hindi

व्यापार क्या होता है ?

अपने पैसों से शुरु किया गया काम व्यापार (Business) कहलाता है जिसमें कम लागत और ज्यादा लागत से आप कोई भी बिजनेस शुरु कर सकते हैं। अगर आप भी बिजनेस शुरु करना चाहते हैं और आपके पास कोई आइडिया नहीं है कि कौन सा बिजनेस करें जिससे आपको मुनाफा हो तो इसके लिए ही हमने ये लेख लिखा है जिससे आपको आपके बजट में बिजनेस शुरु करने का मौका मिल सके।

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि वो अपना नया व्यापार (New Business) शुरु करना चाहते हैं लेकिन अच्छे बिजनेस आइडियाज नहीं होने के कारण वे नौकरी में भी अपने मन को मारकर काम चलाते रहते हैं। लोगों की ऐसी भी धारणा है कि नया काम शुरु करने के लिए खूब सारा पैसा होना बहुत जरूरी है जबकि ऐसा नहीं है।आप कम पैसा लगाकर भी बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यहां हम आपको कम लागत (Low Investment) के बारे में सारी जानकारी देंगे, जिससे आप अपने मन मुताबिक व्यापार शुरु करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इनमें से कुछ ऐसे भी बिजनेस आइडियाज हैं जिन्हें आप घर बैठकर भी कर सकते हैं और आपको सफलता जरूर मिलेगी।

जिनके पास इनवेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते हैं लेकिन वे मन बना चुके हैं कि उन्हें अब बिजनेस ही करना है तो यहां हम आपको 20  बिजनेस आइडियाज  बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं:-

    1. सजावट का काम | Decoration business:- अगर आपके पास एक रचनात्मक दिमाग यानी क्रिएटिव माइंड (creative mind) है तो सजावट का काम आप बखूबी कर सकते हैं । यह एक नया बिजनेस आइडिया है जो आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है और लोग इसका कॉन्ट्रैक्ट देते हैं।इस बिजनेस में खास बात ये है कि इसमें आपको ज्यादा पैसा इनवेस्ट नहीं करना होता है । बस आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कस्टमर बनाने होते हैं जिसके लिए आप एक वेबसाट बना सकते हैं। इसमें आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदनी होगी जिसकी कीमत एक साल के लिए लगभग 3 से 4 हजार रुपये आएगी।इसके बाद कस्टमर बनाकर उनके लिए डेकोरेशन(decoration) का काम करना होगा । डेकोरेशन का काम सीखना भी बहुत आसान होता है इसके लिए आप Youtube का सहारा ले सकते हैं जहां आपको सजावट कैसे होता है इसके कई कंटेंट मिल जाएंगे । आप कॉन्ट्रैक्ट पर घर, ऑफिस, स्कूल या कई दूसरी जगहों को प्राथमिकता दे सकते हैं ।
    2. घर में ट्यूशन पढ़ाना | Home Tuition:- अगर आपने पढ़ाई की है और आप किसी एक विषय में माहिर हैं तो पढ़ाने का काम भी बहुत अच्छा होता है। आजकल गांव और शहर में लोग पढ़ाई को लेकर जागरुक हो रहे हैं लेकिन अच्छे टीचक की कमी है।तो आप होम ट्यूशन का काम भी शुरु कर सकते हैं, इसमें आपका ज्यादा पैसा नहीं लगेगा और आपको अच्छी फीस मिल सकती है। होम ट्यूशन से लोग महीने में 30 से 40 हजार रुपये कमा रहे हैं।




    1. पुराना सामान खरीदना व बेचना | Buying & selling household goods:- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। पहले की तुलना में अब लोगों के घर में ज्यादा कबाड़ या पुराना सामान आसानी से मिल जाता है और इसका मुख्य कारण बदलता हुआ लाइफ स्टाइल है जो लोगों में देखने को मिल रहा है। लोग अपनी जरूरतों के सामान को अपग्रेड करते रहते हैं और इसके अलावा कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान भी ऐसे हैं जो जल्दी खराब हो जाते हैं। फिर वे कबाड़ बन जाते हैं जो उनके काम के नहीं होते लेकिन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन सामान को आप खरीदें और रिसाइकल सेंटर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे बनवाकर ऑनलाइन olx और quikr जैसी वेबसाइट पर बेचकर दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक बेहतरीन बिज़नेस आइडिया है जिससे आज के समय में बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं।
    2. हेयर सैलून सर्विस | Hair Salon Service:- अगर आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जो बालों को बेहतरीन तरीके से कट करता है तो आप उसे वेतन पर रखकर कुछ पैसा लगाकर एक सैलून खोल सकते हैं। ये एक Small Business Idea में एक है, लोग अपने बालों के लिए अच्छे से कटवाने के लिए आराम से 300-400 रुपये दे सकते हैं।
    3. घरों में पेंटिंग का काम | Home Painting:- अक्सर लोग घर में शादी या कोई त्योहारों के लिए घर को सजाने के लिए पेंटिंग करवाते हैं। आप इसे कॉन्ट्रैक्ट पर लेकर कुछ लोगों को तिहाड़ी पर रखते हुए ऐसे काम कर सकते हैं। लोगों को अपने घरों में पेंटिंग करवाकर उसे सुंदर बनवाया होता है और अगर आप उनके इस शौक को अपना बिजनेस बना सकते हैं।इसमें आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, ये एक स्मॉल बिजनेस आइडियाज का एक खास हिस्सा माना जाता है।
    4. मुर्गी पालन का व्यवसाय | Poultry Farming:- मुर्गी पालन का व्यवसाय आज के दौर में तेजी से बढ़ रहा है तो आप इस बिजनेस को भी शुरु कर सकते हैं। पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस को आप थोडी पूंजी लगाकर अपने जीवन बदलने की क्षमता बना सकते हैं। इसके लिए लगभग आपको 1 लाख रुपए की जरूरत होगी, इसके बाद आपने अच्छे से मेहनत की तो यह बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ता है क्योंकि हर दिन नॉन-वेज (non-veg) खाने वालों की संख्या बढ़ रही है । इससे मुर्गियों की खपत भी (consumption) भी बढ़  रही है। ये एक ऐसा काम है जिसे 10वीं पास वाले लोग भी कर सकते हैं।
    5. पेपर-प्लेट और कप बनाने का बिजनेस | Paper plate & cup making:- कागज से बनाए हुए कप और प्लेट की मांग हमेशा से रही है, क्योंकि सरकार ने प्लास्टिक से निर्मित सभी चीजों पर बैन लगा दिया है। इस कारण इसका व्यवसाय बढ़ता जा रहा है और ये आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका बन सकता है। इसका इस्तेमाल ना सिर्फ रोडसाइड ढाबा वाले करते हैं और चाय की दुकान पर भी होता है बल्कि अलग-अलग कार्यक्रमों तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी होता है। यह बहुत ही कमाल का स्मॉल बिजनेस आइडिया है।
    6. कपड़ों की धुलाई | Laundry Business:- इस लघु उद्योग व्यवसाय को करने से पहले आपको उस क्षेत्र के लोगों का रहन-सहन, पहनावा और आदतों का विश्लेषण करना भी जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपये बिजनेस जहां पर करने जा रहे हैं कहीं वो काम ऐसी जगह तो नहीं करने जा रहे जहां पर पहले से इसका काम लोग कर रहे हैं। ऐसा बिजनेस उन एरिया में ज्यादा चलता है जहां बैचलर्स ज्यादा रहते हैं और ऐसा मैट्रो सिटीज में ज्यादा होता है। तो ऐसी जगह पर आपका ये बिजनेस ज्यादा चलेगा।
    7. ब्रेड बनाने का काम | Bread making or bakery:- इस काम को आप अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं। आजकल ब्रेड की खरीद ज्यादा हो रही है इसलिए आपको ब्रेड बनाने का काम शुरु करना चाहिए, इसे शुरु करने में ज्यादा इनवेस्मेंट नहीं लगता है। ब्रेड बनाना आसान होता है और ऐसा व्यापार चलता भी है। बस आपको कुछ बड़ी दुकानों से संपर्क करना होगा जहां ब्रेड की बिक्री ज्यादा होती है।
    8. मछली पालन | Fish farming:- अगर आप गांव में रहते हैं तो वहां पर तालाब जरूर होता है और यहां से आप मछली उत्पादन का काम कर सकते हैं। आप मछली पालन का व्यापार करके महीने में लाखों कमा सकते हैं। इसके लिए सरकार भी लोगों को प्रोत्साहित करती है और मछली पालन के लिए बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाता है। ऐसे में बिजनेस के लिए ये आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।




  1. फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का व्यापार | Photo copy & book binding Business:- आज के समय में हर काम ऑन पेपर होने लगा है और इसके लिए लोगों को फोटोकॉपीज की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप किसी स्कूल-कॉलेज, कचहरी या किसी सरकार संस्था के पास फोटोकॉपी और बाइंडिंग का बिजनेस शुरु करते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके साथ ही आप इंटरनेट कैफे खोल लीजिए जिससे आपका बिजनेस और भी तेजी से ग्रो कर सकता है।
  2. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान | Mobile repairing Shop:- आज के दौर में हर कोई मोबाइल रखने लगा है तो इसमें खराबी भी आती ही है। आप किसी भी संस्था से मोबाइल रिपेयरिंग 2 से 3 महीने में सीखकर इसकी दुकान खोल लीजिए। मोबाइल ठीक करवाने के लिए लोग आपके मुताबिक पैसा देने को तैयार हो जाएंगे और आप इससे अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
  3. ब्यूटी पार्लर | Beauty Parlour:- अगर आप एक महिला हैं और आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है तो आप एक दुकान खोल लीजिए। बस ध्यान रहे कि आपकी दुकान ऐसी जगह हो जहां आस-पास दूसरी पार्लर शॉप नहीं हो।  ब्यूटीशियन का कार्स करने के बाद इस दुकान में आप इंटर्नशिप के लिए कुछ लड़कियां भी रख सकती हैं जिन्हें आप पेड या अनपेड के तौर पर काम करवा सकती हैं। महिलाओं के लिए ये एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया होता है।
  4. होम कैंटीन | Home Canteen:- आजकल लोग अपने ऑफिस या काम में इतना व्यस्त हो गए हैं कि किसी के पास समय नहीं होता घर जाकर खाना पकाएं। इसका फायदा उठाते हुए आप होम कैंटीन शुरु कर सकते हैं जिसमें ब्रेकफास्ट से लेकर रात के खाने तक का इंतजाम आप करिए और उनसे वीकली या मंथली पैसे लेकर उन्हें खाना प्रोवाइड करवाइए। इसमें ज्यादा इनवेस्मेंट नहीं लगाना होता और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  5. इवेंट मैनेजमेंट | Event Management:- आजकल लगभग लोग शादी, जन्मदिन या छोटे-बड़े मौकों के लिए काम करना पसंद नहीं करते और वे इवेंट मैनेजमेंट के जरिए अपने फंक्शन को ऑर्गनाइज करवाते हैं। इसमें लोग सारा पैसा इवेंट मैनेजर को देते हैं और सारा इंतजाम वो करवाता है। आप इससे जुड़े लोगों से संपर्क बना सकते हैं और इवेंट मैनेजमेंट का काम शुरु कर सकते हैं। अगर आपने फिल्म बैंड बाजा और बारात देखी है तो आपको समझ आ जाएगा कि इसमें कितना फायदा हो सकता है। बस इसके लिए आपको कई कॉन्टैक्ट्स रखने होंगे और सबसे बड़ी बात आपके अंदर इस काम को करने और कस्टमर्स को कन्विंस करने का टैलेंट रखना होगा।
  6. आचार-पापड़ का व्यवसाय | Pickle & papad making Business:- आज के दौर में आचार-पापड़ का बिजनेस खूब ग्रो कर रहा है। इसकी शुरुआत में आप आसानी से 10 हजार तक कमा सकते हैं और जैसे जैसे आपके कस्टमर्स बढ़ेंगे आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी। इसके लिए आपको बैंक से लोन मिल जाएगा और आप 4 से 6 लोगों को काम पर रखकर इसे शुरु कर सकते हैं। आचार और पापड़ बनाना बहुत बड़ा काम नहीं है इसे आप किसी से भी सीख सकते हैं और फिर इसे शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी पत्नी या घर की किसी महिला से मदद ले सकते हैं, ये बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। आपको बता दें कि मशहूर पापड़ कंपनी लिज्जत पापड़ ने मात्र 80 रुपये में ये काम शुरु किया था और आज इसका 800 करोड़ रुपये का टर्नओवर है।
  7. वाहन धोने का व्यवसाय | Vehicle washing Business:- वाहन धोना भी एक अच्छा बिजनेस है। अगर आपके घर में टू या फोर व्हीलर है तो आप उसे हर बार तो खुद से नहीं धुल सकते इसके लिए आपको इसे वॉशिंग सेंटर तो भेजना ही होगा। इस बिजनेस को शुरु करने में आपको सफाई मशीन खरीदना होगा और फिर आपका ये बिजनेस तेजी से चल सकता है। इसके लिए आप बाजार मूल्यों के आधार पर पैसा कमा सकते हैं।
  8. एटीएम लगवाकर करें कमाई | ATM installation:- अगर आपके पास 100 वर्ग फुट की जमीन है और ये जमीन अच्छे भीड़ वाले इलाके में है तो आप बैंक से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। यहां पर बैंक वाले एटीएम मशीन को इंस्टॉल करवाते हैं और इसके लिए आपको हर महीने 15 से 40 हजार तक का किराया देते हैं। ये बैंक के नाम पर डिपेंड करता है कि वो कितनी पॉपुलर है। इसमें आपको एक भी रुपये खर्च नहीं करना होता है और घर बैठे आपको आसानी से महीने में बंधे हुए पैसे आ सकते हैं।
  9. सोशल मीडिया एक्सपर्ट | Social media expert:- अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी जानकारी है और आपकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस बन सकता है। ऐसे में आपकी सोशल मीडिया पर पकड़ और ज्ञान होने की समझ होनी चाहिए क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे लोगों की खोज में रहती हैं। इससे आप महीने का अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं, बस आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए करना होता है।
  10. किराना की दुकान | Grocery Shop:- दुकान हमेशा से ही अच्छा बिजनेस ऑप्शन रहा है। इस बिजनेस में सबसे खास बात ये होती है कि इसके लिए आपके पास विशेष टैलेंट की जरूरत का होना जरूरी नहीं है। बस थोड़ा सा इनवेस्मेंट करिए और मुनाफा ही मुनाफा कमाइए। इसके लिए आप ये दुकान किसी खास जगह से भी खोल सकते हैं और अगर उस जगह का आप किराया नहीं दे सकते तो अपने घर से ही इसे खोल सकते हैं। ये एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा चलता है।
  11. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस:- अगरबत्ती का बिज़नेस भी एक अत्छा बिज़नेस है. जिससे लोग लाखो कमा रहे है. इस बिज़नेस से आप काफी मुनाफा कमा सकते है । अगरबत्ती के बिज़नेस के लिए आपको ऑटोमेटिक अगरबत्ती मेकिंग मशीन, रेडी मिक्स पाउडर, बांस की डंडी    (Bamboo Stick), , अगरबत्ती पैकिंग पाउच (Agarbatti Packing Pouch), अगरबत्ती फ्रेगरेंस, डाई इथाइल फाथलेट (डीईपी ऑयल)अगरबत्ती बॉक्स की जरूरत होती है । 2017-18 Years में ये Business India में बोहोत तेजी से साला था. ये बिज़नेस China जैसे देख के साथ भी टक्कर दिया था । आपको इस Business पे लगे हुवे Machine Cost भी इतना नहीं परता। लगभग 70 हज़ार में इसके  Machine आ जाएंगे । अगर आप इस Business में Interested है तो आप इसको ठीक तरह से Research करे और आपने Business Start करे ।
  12. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस:- मोमबत्ती के बिज़नेस भी बोहोत Profitable है. अभी के टाइम पे Manufacturing Business के अंदर ये बोहोत ही अत्छी Business है । इसपे आपका इतना Investment भी नहीं परता। अगर आप ऐसे ही एक दुकान लगाने जाओगे तो आपको बोहोत ही Investment परता है । लेकिन मोमबत्ती के बिज़नेस में उससे बोहोत ही कम परता है. आप मोमबत्ती की मार्किट को देखे तो आज कल होटल और शादियों में भी कैंडल को डेकोरेशन के लिए , सजावट में मोमबत्ती की जरुरत होती है ।  इस बिज़नेस के लिए आपको कैंडल बनाने की मशीन, पैराफिन मोम, थ्रेड (thread), कच्चा माल (paraffin wax, raw material), मोमबत्ती सुगंध (Candle Fragrances), मोल्ड (स्टाइलिस्ट आकृति मोमबत्ती बनाने के लिए) की जरूरत होती है ।  अगर आप ससमे करना सहते है तो आप इसके बारे में ज्यादा  Research करे और आपना Business Start करे ।
  13. Tempered Glass Manufacturing Business(टैम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस):- टेमपूरेद गिलास मनुफेक्चरिंग बिज़नेस भी बोहोत ही जयदेमन्द बिज़नेस है. अगर आप इसके मार्किट को देखा जाये तो आज कल हर दिन कोई न कोई फ़ोन लैउंच लोटा ही रहता है । तो इसके लिए लोग आपने होने के हिसाब से टेम्पेरड़ गिलास धुनते रहते है. अगर आप मार्किट में अत्छा प्रोडक्ट ला सकते हो तो आप इस बिज़नेस से लाखो कमा सकते हो । इस बिज़नेस को start करने के लिए आपको tempered glass making machine की जरूरत परेगे। उसके साथ साथ आपको हॉट सोफ्ट ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर 9H नैनो फ्लैक्सिबल ग्लास फिल्म रॉ मटैरियल, कंम्प्यूटर, पैकेजिंग की आपको जरुरत पड़ेंगे। इन सब सिजो को आप १ या देर लाख रुपए में इस बिज़नेस को Start कर सकते हो ।
  14. कागज और नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस:- कागज और नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस भी एक बोहोत ही अत्छा बिज़नेस है ।अगर आप इस बुसिनेस को करना सहते है तो आपको विभिन्न कोटेड अथवा अनकोटेड पेपर यानि दिस्ता पेपर और गत्ता की जरुरत होगा। डिस्टा पेपर की बात करे तो पार किलो पेपर की कीमत ६२ रूपये पड़ेगा। आप इस बिज़नेस में प्रति किलो पेपर में ८ या १० नोटबुक बना सकते है । और ये नोटबुक प्रति १५ रूपये पीस परता है.और आपको बनाने में ११ रूपये लगेंगे और मार्किट पे आप आप १३ रूपये हॉल सेल में भी देते है तो आप २ रूपये प्रति नोटबुक से लाभ ले सकते है । इसके लिए मशीन की बात करे तो आपको ३ मशीन की जरुरत परेगे और वो हे:पिन अप मशीन,एज स्क्वायर मशीन,और कटिंग मशीन ।
  15. सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें(Sanitary Napkin or pads Making Business):- दोस्तों सेनिटरी पेड बिज़नेस एक बोहोत ही अत्छा बिज़नेस है. महिलाओ के सवस्वता के ऊपर दयँ रखते हुवे कोई सारा बिज़नेस लोग कर रहे । पेड मेकिंग बिज़नेस भी उसमे से एक है. इसके लिए आपको बोहोत कुस सिजो की जरुरत पर सकते है जैसे की सेलूलोज़ पल्प (Cellulose Pulp),सुपर अब्सॉर्बेंट पॉलीमर (Absorbent polymer),नॉन वोवन फैब्रिक (Non-Woven Fabric), सिलिकॉन पेपर (Silicon Paper), हॉट मेल्ट सील (Hot melt seal) और semi-automatic sanitary napkin machine की आपको जरुरत पर सकते है । अगर आप Machine को खरीद ना साहे तो आपको २ लाख के करीब पर सकता है और उसके साथ साथ Raw Metrial की cost अलग से पड़ेगा  ।  अगर आप ससमे ये बिज़नेस करना साहते है तो आप इसके बारे में ठीक से रिसर्च करे और आपने बिज़नेस सुरु करे ।

 

Also Read: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए-| Mobile Se Paise Kaise Kamaye |

Also Read: Google Se Paise Kaise Kamaye-जानिए हिन्दी मे

Also Read: Paisa Kamane Ka tarika-पैसा कमाने का तरीका


Low Investment Business Ideas:-

26. Security Agency – सिक्यूरिटी एजेंसी

27. Paper Products Manufacturing – पेपर प्रोडक्ट निर्माण

28. Handicrafts – हेंडीक्राफ्ट

29. Gift Store – गिफ्ट स्टोर

30. Insurance Agent – इंश्योरेंस एजेंट

31. Fashion Boutique – फैशन बुटीक

32. E – Friend –  ई – मित्र

34. Paan Shop – पान की दूकान

35. Gym Trainer – जिम ट्रेनर

36. Vehicle Service Center – वाहन सेवा केंद्र

37. Swimming instructor – तैराकी प्रशिक्षक

38. Sport Coaching – खेल प्रशिक्षक

39. Computer Trainer – कंप्यूटर ट्रेनर

40. Dairy and Sweets Shop – डेयरी और मिठाई की दूकान

41. Used Car Dealership – यूज्ड कार डीलरशिप

42. Driving School – ड्राइविंग स्कूल

43. Online Green Products Store – ऑनलाइन ग्रीन प्रोडक्ट्स स्टोर

44. Toy Shop – खिलौना शॉप

45. Chocolate making – चॉकलेट बनाना

46. Building Materials – बिल्डिंग मैटेरियल्स

47. Travel Agency Business – ट्रेवल एजेंसी

48. Mobile Fast Food Van – मोबाइल फ़ास्ट फ़ूड वैन

49. Gift Baskets Business Idea – गिफ्ट बास्केट बिजनेस आइडिया

50. Ice Cream Shop – आइस क्रीम की दुकान

51. Hobby Class – रूचि कक्षा

51. Juice Shop – जूस की दूकान

52. Travel Agency – ट्रेवल एजेंसी

53. E-book Author – ई-बुक लेखक

54. Fashion Designer – फैशन डिजाइनर

55. Photographer – फोटोग्राफर


Conclusion: दोस्तों आज के इस आर्टिकल पे बस इतना ही था. I Hope आप सबको हमारे आज के आर्टिकल Business Ideas in Hindi से आपको बोहोत कुस आईडिया मिल गए होंगे। आप हमारे दिए हुवे सभी Business Ideas को ध्यान से पढ़े और आप इनको जरूर Try करे ।  Business Ideas बोहोत सारे है But लोग कभी Try ही नहीं करते है. आपको तभी Success मिलेंगे जब आप कुस Try करेंगे।

अगर आपके पास भी कोई बिज़नेस आईडिया है तो हमे आप Comments पे जरूर बताये। अगर आर्टिकल अत्छा लगा तो आपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले। धन्यबाद||

Previous Post
Next Post

Reader Interactions

इसे भी पढ़े....

  • Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

    Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

  • What is Linux Commands in Hindi?

    What is Linux Commands in Hindi?

  • System Call in Operating System in Hindi

    System Call in Operating System in Hindi

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

ad

Categories

  • artificial intelligence
  • Asp.net
  • Blogging
  • Computer Architecture
  • Computer Network
  • Data Science
  • Electonics
  • Entertainment
  • Full Form
  • Hindi News
  • Make Money
  • Mobile
  • Operating System
  • Programming Language
  • Statistics in Hindi
  • System Analysis
  • Technology
  • Uncategorized
  • Web Development
Copyright ©2020 Digitally Seekho