Digitally Seekho

Hindi Tutorial

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Sitemap
  • About
    • Disclaimer
    • Terms & Condition
    • Privacy Policy
    • Contact Us

Make Money

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए |Online Paise Kaise Kamaye| हिंदी में

Author: admin | On:1st Dec, 2020 | 3797 View

ऑनलाइन  पैसे  कैसे  कमाए |Online Paise Kaise Kamaye| हिंदी में

Online Paise Kaise Kamaye: Hello Friends आज इस Article में आपको online घर बैठे Internet से पैसे कमाने के 20 Top तरीके बताएँगे । यदि आप भी अपने Android Phone या फिर अपने Computer पर में Social Media Facebook,  Whatsapp, Twitter, instagram में लगे रहते है।

और आप चाहते है कि Social media का use करने के साथ साथ Mobile phone, Laptop पर ऐसा कुछ करने को मिल जाये जिससे हम हर महीने कुछ पैसे भी earn कर सके यदि आपके दिमाग मे कुछ ऐसा है ।

तो यह Article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यहां आज आपको हम ऐसे Top 10 Online Work।के बारे में बताने जा रहे है। जहां पर आप 2 से 3 घंटे काम करके हर महीने अच्छे पैसे Earn कर सकते है तो इसलिए इस Article को लास्ट तक पूरा ज़रूर पड़े।

जैसा कि हम सभी जानते है की आज के इस युग मे यदि किसी व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है तो वो है पैसा पॉय कमाने के ही चक्कर मे पता नही व्यक्ति क्या क्या करते है लेकिन आज के इस इंटरनेट युग मे ज्यादा से ज्यादा लोग खासकर युवा पीढ़ी यही सोचती है की बिना Investment के घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए.

या ऐसा क्या करे जो घर बैठे पैसा कमा सके इसी तरह के सवाल मन में उठते है.और आज बैसे भी दुनिया इतनी डिजिटल हो गयी है.तो हर घर बैठे Online पैसा कमाना चाहता है.अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है.

और आप इसके लिए परेशान है.तो अब इसके लिए आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.

क्योंकि आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको Online Paise Kaise Kamaye – से संबंधित ऐसे तरीके बताएँगे जिनसे आप घर बैठे 3 से 4 घंटे काम करके आप आसानी से 500 से 1000 रूपए कमा सकते है तो चलिए जानते है-

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए – Online Paise Kaise Kamaye:

online paise kaise kamaye
online paise kaise kamaye

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको Internet या फिर Google से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए किसी  High Qualification या किसी Technically,Experience और knowledge की आवश्यकता नहीं है.

बस आपको थोड़ा बहुत Internet के बारे में जानकारी होना जरूरी है. साथ ही कुछ Computer की Knowledge होनी चाहिए.

अगर आपको Computer, Mobile Internet के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप आसानी से घर बैठकर ही अच्छे पैसे कमा सकते है.आप घर बैठकर online पैसे कैसे कमा सकते है.इसकी पूरी जानकारी आपको हिंदी में नीचे दी गयी है.

आप उसे Follow करके आसानी से घर पर ही बैठकर अपने Computer, Android Phone और Internet कमा सकते है.

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के तरीके – Ways To Earn Money online

दोस्तों जैसा की इसमें ज़रा भी कोई शक नहीं है. की आज दिन प्रतिदिन नयी-नयी Technology का आविष्कार हो रहा है.

जिसके चलते आज सभी काम पहले से काफी आसान होते जा रहे है.आज Technology के चलते internet का उपयोग करना काफी आसान हो गया है. इसके साथ ही Online पैसे कमाना काफी आसान हो गया है.

कुछ लोग तो Internet और अपने Smartphone को अपनी कमाई का जरिया बना चुके है. काफी लोग Online हर महीने दिन प्रतिदिन Internet से लाखों रूपए कमा रहे है. 

इसलिए अब सभी इस डिजिटल Indian में  हर कोई चाहता है भी है. की बहार कही जाने की वजह क्यों ना घर बैठकर ही कुछ पैसे कमाए। अगर आप भी सोचते है.

और घर बैठकर कुछ काम करके पैसा कमाना चाहते है. तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है.

हमने नीचे यहाँ कुछ ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके (online paise kamane ka tarika) बताएं है. जिन्हे Follow करके आप घर बैठकर ही Online पैसा कमा सकते है.

 

1.Online Survey:

Online Survey
Online Survey

दोस्तों ऑनलाइन सर्वे घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है,अगर आपके पास किसी Product या Business के बारे में जानकारी है,तो आप ऑनलाइन सर्वे से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हो.

ऑनलाइन सर्वे में आपको किसी Product सर्विस के बारे में सवाल ऑनलाइन पूछे जाते है.जिसका आपको सही जबाब देना हो तो है,और एक सर्वे पर पूरी करने पर आपको 1$ से 2$ तक मिल सकते है.

तो आप आसानी से 4-5 तक सर्वे हर दिन सकते है मैं आपको इसकी कुछ websites के नाम भी बता देता हूँ, Star Panel,Toluene,Survey Head,ऐसी ही कुछ और भी Website है जिनसे आप सम्पर्क कर सकते है.

 

2.Online Teaching:

online teaching
online teaching

ये भी काफी बेहतरीन तरीका Online पैसे कमाने का अगर आपको किसी Subject या किसी भाषा का अच्छा ज्ञान है.तो आप ऑनलाइन Student  भी पड़ा सकते है.

जैसे की आज social media की बात करे तो What’sapp पर आप अपने परिचित बच्चों या अन्य लोगो को एक What’sapp Group में जोड़ कर अपने Subject को आप Online पड़ा सकते है. और अच्छे पैसे कमा सकते है.

 

3.Write Articles:

Content Writing
Content Writing

अगर आपको लिखने का शौक़ है,तो तो आप बहुत ही आसान से पैसे कमा सकते है, आप कोई बुक लिख कर उसे ऑनलाइन बेच सकते है,या आप उन Articles को किसी Blog पर Published भी कर सकते है.

और कई ऐसे तरीके है.जिससे आप ऑनलाइन Article published करके घर बैठे पैसे कमा सकते है. मैं अपनी बात करूँ तो Artical लिखकर मैंने भी शुरू में अच्छे पैसे Earn किये थे. So यह आपके लिए online पैसे कमाने का काफी अच्छा Platform है.

कई ऐसी साइट है जो अपने Article लिखवाने का काम करती है इसके लिए आप Facebook के जरिये लोगो से जुड़ सकते है या फिर Facebook पर ऐसी कई page बने हुए जहाँ पर Content Writer की Requirement होती तो आप वहां भी आप Blogger से बात कर सकते है.

और उनसे अपने बारे में बात करके Article लिखने का काम ले सकते है. 1 Article   को आप 2 घंटे में लिखकर आसानी से 200 से 250 रूपए प्रतिदिन Earn कर सकते है.

दोस्तों, आपको Internet पर बोहत सारे Popular Site मिल जायेंगे जहा से आप Article writing का काम सुरु कर सकते है. जैसे की:

  • Contentmart.com
  • Truelancer.com
  • iwriter.com

 

4.Online Data Entry:

Online data entry
Online data entry

यह Online पैसे कमाने का सबसे ज्यादा Popular Work अगर आपको Internet या Computer के बारे में अच्छी जानकारी है.जैसे की Ms Word,Excel Typing Etc .

तो आप आसानी से online Data Entry और Form Filling work करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इसमें आपको Company Data Filling का काम देती है.

जिसे आपको पूरा करके देना होता है,ये करके आप 1500 से 2000 तक कमा सकते.

5.Micro Jobs:

Micro छोटी Category का काम होता है.इसमें आपको किसी Page या Video शेयर करना.या Video देखना किसी Picture या Logo को Design करना फोटो और Video Editing भी शामिल कर सकते है,

जिसे करके आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है. iइसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती है. जिसमे आप कम समय में अच्छे पैसे कमा सकते है |

6.SMS Sending Job:

अपने Newspaper में देखा होगा की कई ऐसी टेलीकॉम company के Ads आते है. जो SMS Job Provide कराती है, जिसे आप Internet पर आसानी से Search कर सकते है,आज कल तो Newspaper में भी Add आते है.

यहाँ से भी आप घर बैठकर कुछ SMS भेजकर अच्छे पैसे कमा सकते है.

परन्तु एक बात याद रखे आप जिसके बारे में भी देखे उसकी पूरी जानकारी मालूम कर ले क्योंकि कुछ ऐसी भी Jobs होती है जिसमे आपको Field का भी काम दिया जा सकता है,

इसलिए आप उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी मालूम कर ले तब बेहतर होगा |

7.Insurance Agent:

insurance agent
insurance agent

अगर आपको Personally तौर पर ये काम पसंद है या नहीं इसके बारे में मुझे नहीं पता परन्तु अगर आप में दूसरे लोगो को Attractive करने और उनको अच्छी तरह समझाने का तरीका है.

तो ये काम आपके लिए बहुत ही अच्छा है जिसमे आप Insurance agent बनकर आप अपना एक Network तैयार कर सकते है.

जितने लोगो का आप insurance करेंगे उसका आपको Life Time Commission मिलेगा जैसे की कुछ Company है जो ये सब करती है LIC, ICICI, HDFC, TATA  AIG etc.

8.Blogging करके पैसे कमाए:

Blog
Blog

यदि आप घर बैठे internet की मदद ऑनलाइन अच्छी Earning करना चाहते है.

तो Blogging सबसे best है शुरू में आपको इसके लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यदि आपको Technology, Event,Travelling Etc में किसी के भी बारे में अच्छी Knowledge है जिसके बारे में आप लिख सकते है तो यह आपके लिए काफी आसान हो सकता है.

यहां आपको जिस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है उससे रिलेटेड अपना blog बनाना है और उस पर content publish करना होगा जहां से 5 से 6 महीने के बाद Earning करना आप शुरू कर सकते है।

बहुत सारे ऐसे Online Adverting company है जहां से आप अपने Blog में Ads के through पैसे कमा सकते है।

  • Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाये)

9.YouTube से पैसे कैसे कमाए:

Youtube
Youtube

online Paise Kaise kamaye in Hindi (ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए इन हिंदी):- इस प्रश्न का सबसे अच्छा उत्तर है यूट्यूब क्योंकि यूट्यूब से आप महीने के लाखों रुपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं । YouTube के बारे में तो सभी से सुना ही है यह एक ऐसी वेबसाइट है जिससे कोई भी अनजान नही है । यहां हर दिन लाखों वीडियो Upload की जाती है.

जहां मिलियन views होते है। Friends जैसा कि आप जानते ही होंगे की जब से जिओ आया है तब से YouTube पर लोगो की संख्या काफी बढ़ गयी है यहां से कई ऐसे लोग है जो you tube से लाखों रुपये भी कमा रहे है । 

तो अब आपके पास भी यहां से पैसे कमाना के सुनहरा मौका है।  यहाँ आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस  इसके लिए आपको blogging की तरह जिस टॉपिक पर आपको अच्छी knowledge है उसी base पर आना channel बनाना । 

और उसपर वीडियो अपलोड करना जब आपकी वीडियो पर views और Subscriber आने लगे तब आपको आने चैनल से Google Adsense  से जोड़ना है और फिर आप आसानी से पैसे Earn करना शुरू कर देंगे।

  • YouTube Se Paise Kaise kamaye (Full Guide)

10.Drop Shipping:

Dropshipping
Dropshipping

दोस्तों ड्रॉपशिप्पिंग(Wiki) ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बोहोत हे अच्छा Platform है. लोग Drop shipping के बारे में इतना नहीं जानते.

आज  ऐसे बोहोत सरे लोग है जो डरपसिंग के बारे में नहीं जानते है. ड्रोप्सीइंग एक Online Business है जो की बोहोत ही Profitable है.

क्या आप जानते हो Drop shipping क्या है? ड्राप शिपिंग एक ऑनलाइन बिज़नेस है जहा पे लोग किसी बरे पलटफोर्म से मॉल उठाकर उस Product की Marketing  करते है.

मतलब आपको Alibaba या किसी और Site की Product को खुद का Website( Store)पे लगाना है और उन्ही प्रोडक्ट की मार्केटिंग के थ्रू लाखो कमा सकते हो.

इसमे आपको न प्रोडक्ट की Cost आएगा, ना Delivery के ऑनलाइन आपको घर बैठे काम करके पैसे बना सकते हो. इंडिया पे अभी के टाइम पे ये बोहोत ही Profitable Way है ऑनलाइन पैसे कमाने का |

11.Business:

Business
Business

अगर आप थोड़े पैसे ख़त्म कर सकते है.तो आप तो आप छोटा मोटा बिज़नेस घर पर ही शुरु कर सकते है.जैसे की आप कोई स्टोर open कर सकते है.

और काम आपको अच्छा लगता हो उसी को कर सकते,.जैसे की आप टिफ़िन सर्विस करा सकते।

और भी कई काम है जो आप अपने interests के दिमाग के अनुसार कर सकते है. और अच्छे पैसे कमा सकते है.

Also Read: 60 बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज – कम लागत ज़्यादा मुनाफा

12.Tailoring:

Trailoring
Trailoring

दोस्तों जैसा की सब जानते है आज कल Fashion का समय बहुत चल रहा है.

इसे में ये काम आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है.अगर आपको अलग अलग कपड़े बनाने का आइडिया है.

तो आप घर बैठे Tailoring का काम कर सकते है और अगर आपको ये काम नहीं आता है तो ये काम आप किसी Institutes को भी दे सकते है.

या अपने ऐसे दोस्त को भी दे सकते जो इस काम को करता हो और आप उसे आसानी से सीख भी सकते है.जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है |

13.Domestic Call Center:

Domestic Call Center
Domestic Call Center

दोस्तों क्या आपको पता है आप घर पर ही अपना कॉल सेण्टर खोल सकते है.और घर बैठे Costumer के सवालों का जबाब दे सकते है.

कुछ Companies ऐसा करने का काम देती है.

अपनी Language के अनुसार अपना Call center खोल सकते है.आप Newspaper और Company से इसके बारे में Contact कर सकते है |

14. Fiverr से पैसे कैसे कमाए:

Fiverr se paise kaise kamaye
Fiverr se paise kaise kamaye

दोस्तों आपने कभी ना कभी Fiverr.com वेबसाइट के बारे में सुना ही होगा. अगर आपको Fiverr.com के बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं, हम इस आर्टिकल के जरिये आपलोगो के साथ सबकुस Share करेंगे.

दोस्तों Fiverr.com एक Freelancing Platform है .अगर आपके पास कोई Skill है तो आप अपने Skill के जरिये बोहोत अत्छा खासा पैसा वे कमा सकते है. यहाँ पे आप लोगो को अपने स्किल के हिसाब से बोहोत सरे जॉब मिल जायेंगे.

दोस्तों आज के ज़माने पे हर कोई घर बैठे पैसे कामना सहता है. अगर आप ससमे घर बैठे काम करना सहते है तो ये एक बोहोत ही अत्छा Platform  है.

क्या आप जानते है Fiverr पर Acount कैसे बनाते है? अगर नहीं जानते तो हमारे दिए हुवे स्टेप्स को जरूर फॉलो करे.

क्या आप जानते है Fiverr.com पे काम कैसे करता है? सबसे पहले अगर आप एक नई Freelancing हो then आपको कमसे काम 3 Months का Time देना होगा.

आपको पहले अपने Skill के हिसाब से Profile बनाना पड़ेगा यानि की Gig बनाना पड़ेगा. उसके बाद आपलोगो को अपने कामके हिसाब से वहाँ पे Price सेट करना परता है.

अगर कोई User को आपके Skill के जरुरत होंगे तो अपने Profile की Rating और Price के हिसाब से आपके Gig पे Order करेंगे. और जब आप काम को Complete करेंगे तो  आपको Directly Payment भी मिल जाता है.

यही था Fiverr.com से पैसे कमाने का Process. अगर आपके पास भी कोई Skill है तो आप Fiverr पे जाके जरूर काम करे. और आप वाहा से अत्छा खासा पैसा वे बना सकते है.

Click Here to Visit Here: Fivver.com

15.Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए :

affiliate marketing
affiliate marketing

दोस्तों, आपलोग Amazon Affiliate Program के बारे में जानते ही होंगे. इस टॉपिक में हम बात करेंगे की Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye.

दोस्तों ये बात बिलकुल सच हे की Amazon Affiliate का Use करके लोग महीने का 100$ से लेके 1000$ से भी ऊपर कमाता है.

पर आपके मन में आता होगा की कास हम भी इतने पैसे कमा पाते?

दोस्तों में आपको बता दू की इसमें कोई सक नहीं की आप भी Amazon Affiliate को Use करके 1000$ महीने का कमा पाएंगे.

पर कैसे आइये जानते है?

आपको पता है उन 1000$ कमाने वाले और आप में से की अंतर है.

हमे जो भी सीज क्यों ना करे Results जल्द सहिये. आपको पता है, आज जो 1000$ महीने की कमाई कर रहे है उसने कम से कम एक साल या २साल तो दी है Site को Design करने से लेके, Content Writing, SEO (Search Engine Optimization) ये सभी Implement करने के बाद ही तो इतना ज्यादा कमाते है.

चलिए अब में आपको बताता हु की आप कैसे Amazon Affiliate से पैसे कमा सकते है?

STEP 1: एक अत्छा Niche Choose करे. जो भी Niche आप Select करेंगे उसमे से आपका उस Niche पे interest होना बोहोत ही जरुरी है, ताकि आप उस Product के बारे में लोगो को सही information दे पाए.

[su_highlight background=”#feff99″]अगर आपके पास Freelance Writer है और खुद से नहीं लिख रहे है तो आप के Interest न हो तो भी आप उस Niche पे काम कर सकते है. But आपको Marketing करना आना सहिये.[/su_highlight]

STEP 2: दोस्तों अत्छा Niche मतलब ये नहीं की, आपने दुसरो की Website देख ली जहा पे लाखो का Traffic है और आप भी उसी Niche पे काम करने लग जाये.

सबसे पहले आपको Competitor Analysis करना है.

आप जो Niche Select कर रहे हो उसमे से आपको देखना है की जो TOP 10 Results है उनके DA, PA कितना है?, उन्होंने Backlink कितना बनाया है?, किया उस Niche पे बोहोत सरे Keywords Top 10 पे Site पे Already आ रहे है क्या उसको देखे.

STEP 3: दोस्तों, उसके बाद आप Niche के Related Domain Buy करे और एक अत्छा Hosting Buy करे.

STEP 4: Domain और Hosting Buy करने के बाद आप एक अत्छा सा Theme को Select करे और आपने Site पे Add करे. अगर आपके पास Budget है तो आप Theme Buy करके अपने साइट पे Use करे.

STEP 5: Site के Design को Complete करने के बाद अब आपको सबसे important काम करना है Keyword Research. Keyword Research के काफी सारे Method है, जिसको Find करके आप एक Excel Sheet पे Add कर ले.

STEP 6: उसके बाद आप आपने Keywords को Target करके अपने Competitor से ज्यादा length Content लिखने के कोसिस करे. Minimum Content-Length 1000 Words से ज्यादा हो तो बेहतर है.

STEP 7: अब आप आपने Content का Marketing करे और social Media पर हो सके तो Share करे  अगर possible है तो video content भी add करे अपने Website पे.

STEP 8: Last पे आप, अगर आपका ट्रैफिक 100 से ज्यादा हो तो आप Amazon affiliate Program पे Join करे. और अपने Product Link को आपने Content पे Add करे.

जब भी कोई आपके Link पे Click करके कोई भी Product Buy करेगा तो आपको Directly उस Product से Commission मिल जायेगा.

ऐसे ही आप Amazon Affiliate से पैसे कमा सकते हो |

16.Facebook से पैसे कैसे कमाए :

Facebook se paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye

दोस्तों क्या आप जानते हो आप Facebook से भी पैसा कमा सकते हो. फेसबुक एक सोशल मीडिया Platform है. आज के ज़माने में हर कोई सोशल मीडिया का Use करते है. सय्यद ही ऐसा कोई होगा जो Facebook Use करना नहीं जानता हो.

आज कल सोशल मीडिया का Use करके लोग social media influencer बन रहे है. और मोंथलि लाखो रुपया भी कमा रहे है.

आप भी बन सकते हो social media influencer। सो आप Last तक पढ़े ताकि आप फेसबुक से पैसा कमा पाए.

आज में आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते है उसके बारे में Detail में बात करूँगा।

STEP1: दोस्तों Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page की जरुरत होगा।

अगर आपका को Offline Business है और आप अपने सामान को Online Sell करना सकते हो तो आप Facebook Page का उसे पे ले सकते हो.

सबसे पहले आपको फेसबुक पेज बना लेना है, उसके बाद आप आपने प्रोडक्ट को आपने पेज पे लिस्ट करे.

उसके बाद आप फेसबुक पेज पे What’s App Button, Messenger Button लगा ले. उसके बाद लोग आपसे Contact करेगा और आप Sell कर पाएंगे।

और ऐसे ही Facebook Page के जरिये पैसे कमा करते हो.

STEP 2: दोस्तों आप जानते ही हो की फेसबुक हालही में एक नई Monetization Policy लॉन्स की है. आप जाने हो की आप कैसे आपने पेज को मॉनिटीज़ कर सकते हो?

दोस्तों Facebook Page Monetization करने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना पड़ेगा। उसके बाद आपको पगे पे Videos Upload करना परता है.

उअके आप आपको अपपने पेज पे 10,000 Followers भी होना चाहिए। और आपको 30,000 Minutes Watch Time होना जरुरी है. तभी आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हो.

इसी तरह से आप फेसबुक पेज के जरिये पैसे कमा सकते हो |

17. URL Shortener से पैसे कैसे कमाए:

दोस्तों, क्या आप जानते हो हम URL Shortener के थ्रू भी पैसे कमा सकते है. अब आप सोच रहे होंगे की ये URL Shortener क्या है और हम यहाँ से पैसे कैसे कमा सकते है.

जी हा दोस्तों आप किसे भी URL को Short करके आप पैसे कमा पाएंगे।

पर कैसे आइये जानते है.

दोस्तों आपने कभी ना कभी आपके जो Website का URL है या Youtube का URL को जरूर Short करते होंगे। लेकिन आप URL को Short करने का बाद उस Link के जरीये पैसे भी कमा सकते है.

आपने गूगल के URL Shortener साइट Google.gl के बारे में तो सुना होगा ये बिलकुल Free था But गूगल इसको बांध कर दी है.

अभी के टाइम पे आपको बोहोत सरे URL Shortener साइट देखने को मिलेगा जहा से आप अत्छा खासा पैसे बना सकते हो.

मैंने कुस साइट के बारे में बताया है आप इसको Use करके भी पैसा कमा पाएंगे।

मेरे नजर में जो पहले साइट है, ये बोहोत ही अत्छा साइट है जहा से आप Registration के बाद ही $2 कमा सकते हो.

उसके साथ साथ आप जितने URL Short करोगे वाहा से आपको पैसा मिलेगा।

  • Shorte.st
  • Ouo.io
  • Adf.ly
  • Stdurl.com

18.E-commerce Websites:

E-Commerce se paise kaise kamaye
E-Commerce se paise kaise kamaye

दोस्तों E-Commerce की बात करे तो आज की टाइम ये Boom पे है. जैसे ही हमारा देश Digitally Grow कर रहे हे उसी तरह से आज कल लोग Online सेजो को Buy करने लगे है.

E-commerce के Industry पे सबसे बड़ा प्लेटफार्म है: Amazon, Flipkart, eBay Etc.

लोग आज कल इन्ही Platform से ज्यादा से ज्यादा सीजे Buy करने लगे है.

आप इस डिजिटल ज़माने में Ecommerce Platform को Use करके पैसे भी कमा सकते है. पर कैसे आइये जानते है:

STEP 1: एकमेरे के सहसे पहला जो Step होगा वो रहेगा आपका Product. आपके Product सबसे Best होना पड़ेगा, जो की लोगो की Need हो.

STEP 2: दूसरा आपको Market Research करना पड़ेगा। जो भी Product आप Sell करोगे उसका Rate, आपके Product की लोगो में Need है या नहीं और Already कोण कोण लोग आपके Products को Sell कर रहे है. I Mean आपको आपने Competitors का  Research करना पड़ेगा।

STEP 3: उसके बाद आपको आपने Store का नाम रहना पड़ेगा। उसी नाम से आपको आपने Domain Buy करना होगा।

STEP 4:  Domain Register करने के बाद आपको आपने Site Design करना होगा और आपने जो भी Products है उसको आपने साइट पे Listing करना पड़ेगा।

STEP 5: उसके बाद आप ध्यान रखे की आपका Store User Friendly होना सहिये, ताकि आपके Site Mobile पे भी Fast Load हो. और आप आपने Products की Buy Option से लेके Payment Gatway तक आपको Without Any Trouble सेट करना होगा।

STEP 6: उसके बाद जब भी कोई आपके स्टोर से कोई Buy करेगा तो आपको Directly Payment मिल जायेगा।

इसी तरह से आप Ecommerce को Use करके पैसे कमा सकते हो.

दोस्तों, एक बात ध्यान रखे की आप Ecommerce को Start करने से पहले आप खुदसे Research करे और समजे।

२०२० और उसके बाद भी Ecommerce काफी Grow करने वाला है, So इस Business को सुरु करके अत्छा खासा पैसा बना सकते है.

हमने आपको एक छोटा सा Information Share की है सो आप इसको Deeply Research करे |

19. Domain Flipping/ Website Flipping:

domain & website sell
domain & website Flipping

दोस्तों क्या आपने कभी Website को Buy और Sell क्या है? अगर किया भी होगा तो आपको इसके बारे में Knowledge नहीं है सायद.

क्या आप जानते है Domain और Website को Flipping करके आप लाखो करोरो कमा सकते हो. पर कैसे आइये जानते है:

मानलों आपने कुस Domain Buy करके रखा था, जिसमे से आपके Domain को किसी Company की नाम पे हो,

या कोई Company इसी Domain से आपना Company खरीद ना साहता,  तो आप उस Company को आपके Buy किया हुवा Domain को Sell करके लाखो में कमा सकते हो.

इसके लिए आपको Godaddy के Auction पे इसको Listing करना पड़ेगा और वाहां से आप उस Domain को Sell कर सकते है.

Domain और Website Flipping के दुनिआ मई आज के टाइम पे जो सबसे बड़ा नाम है वो है Flippa.com।

सायद ये नाम आपने पहले बार सुना हो लेकिन लोग Flippa को Use करके लाखो करोरो रुपया कमा रहे है.

Basically Flippa से पैसा कमाने के लिए जैसे पहले मैंने बताया आप Godaddy की तरह Domain को Listing कर सकते है.

दूसरा आप किसे Specific Niche पे Website Create करके उस साइट को Profitable बनाना होगा और जब भी आप उस Site से Monthly $100-$1000 की कमाए करने लगेंगे या उस से काम पे भी कमाए तो आप Flippa पे उसको लाखो में Sell कर सकते है.

इस Business में थोड़ा तो मेहनत है पर आप यहाँ से लाखो, करोरो कमा सकते हो |

20.Network Marketing:

network marketing se paise kaise kamaye
network marketing se paise kaise kamaye

दोस्तों आपने Network Marketing के बारे में तो सुना ही होगा। पर क्या आप जानते है Network Marketing क्या है?

Network Marketing को MLM(Multi-level marketing) भी कहा जाता है.

हम Network Marketing से पैसे कैसे कमा सकते है,? क्या आप जानना साहते है?

आइये हम इसके बारे में Detail में जानते है:

Network Marketing एक Marketing Model है, ये एक ऐसा Marketing Model है जिससे एक Company आपने Products को लोगो तक पोहसाटा है.

ये लोगो के बिस पोहसेने के लिए एक ऐसा Marketing Model है जिस से एक कंपनी आपने Products को ज्यादा से ज्यादा काम टाइम पे लोगो तक पोहसाटा है.

देखा जाये तो ये सारा खेल Word Of Mouth होता है. देखा जाये तो आप बसपन से कुस ना कुस लोगो के साथ Recommend करते आये होंगे।

लेकिन उससे आपको कोई Commission या पैसा नहीं मिलता था.

लेकिन Network Marketing पे आप किसी अत्छी Company के Products को लोगो को Recommend करके या Promote करके है और अगर लोग उस Products को Buy करते है तो आपको Directly Commission मिल जाता है.

Network Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको एक कंपनी पे किसी Products को Promote करना पड़ेगा और आपके थ्रू जितने भी लोग Join करेंगे उससे आपको Commission मिलते रहेंगे।

और आप यहाँ से लाखो करोड़ो में Commission के थ्रू पैसा कमा सकते हो.

देखा जाये तो ये एक बोहोत अत्छी Business Model है जिसको आप भी करके बोहोत पैसा कमा सकते है |

Also Read: Android फोन से पैसे कमाने के Top 10 Best Apps In Hindi

Also Read: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए-| Mobile Se Paise Kaise Kamaye|

Also Read: YouTube Se Paise Kaise kamaye (Full Guide)-हिंदी में

Also Read: Paisa Kamane Ka tarika-पैसा कमाने का तरीका

Also Read: Business Kaise Kare in Hindi (Full Guide)-हिंदी में

Also Read: Digital Marketing in Hindi (Full Guide)-हिंदी में

 

Conclusion:

दोस्तों आज के लिए बस इतना ही. आशा करता हु के आपलोगो को Online Paise Kaise Kamaye इस  Article को पढ़ के अच्छा लगा. अगर आप ससमे ऑनलाइन पैसा कामना साहते है तो इस १२ Ways को जरूर Try करे. और आप किसी एक Field को Choose करके काम करना Start कर दे. एक दिन आपको ऑनलाइन Field पे Success जरूर मिलेगा.

Online Paise Kaise Kamaye इसके रिलेटेड कोई Question  है तो Comment पे जरूर बताये. दोस्तों आर्टिकल अच्छा लगा तो Share जरूर करना.

Don’t Forget to Share…

Mutual Funds in Hindi: म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और म्यूच्यूअल फण्ड पे निवेश कैसे करे?

Author: admin | On:10th Jul, 2020 | 624 View

Mutual Funds in Hindi: म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और म्यूच्यूअल फण्ड पे निवेश कैसे करे?

Mutual Funds in Hindi(म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और म्यूच्यूअल फण्ड पे निवेश कैसे करे?): Hello Friends, आज हम आपके लिए एक बोहोत ही Interesting Topic  लेके आये है.

क्या आपने कभी म्यूच्यूअल फंड्स( Mutual Funds) के बारे में सुना है?

क्या आपको पता है मुटुअल फंड्(Mutual Funds) क्या है? अगर आप अपने पैसे को Invest करते हो या कर रहे हो तो आपने कभी ना कभी तो Mutual Funds के बारे में तो सुना ही होगा।

हलाकि देखा जाये तो TV पर भी बोहोत सारे Ads सालती रहते है की म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds) पे इन्वेस्ट करो और ज्यादा Returns पाओ.

अगर आप जानते हो तो कोई बात नहीं आज हम आपको Detail में इसके बारे में बताएँगे।

अगर कोई मेरे पास आता है और कहता है, मुझे अपना पैसा दो और मैं इसे 2 साल में दोगुना कर दूंगा।’तो आप क्या करेंगे ,मैं बस उस व्यक्ति पर दरवाजा बंद कर देता दूंगा।

क्योंकि अगर सच तो बोहोत ही अत्छा होता , हम सभी अमीर और बदबूदार होते । हर दिन अखबार में कहीं न कहीं कुछ वित्तीय धोखाधड़ी हो रही है।

तो मैं अपने पैसे को देकर किसी पर कैसे भरोसा कर सकता हूं? अगर हम अमीर बनना चाहते हैं तो हमें Smartly Invest करने की आवश्यकता है।

क्योंकि लड़कियां, बहुत बेहतर वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम हैं. यदि आपके पास आज Mutual Funds के बारे में कोई Knowledge नहीं है 

तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़े ,इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आर्थिक रूप से 10 गुना अधिक Smart होंगे।

क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा

  • म्यूचुअल फंड और विभिन्न प्रकार क्या हैं?
  • सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड कैसे चुनें?
  • अपना म्यूचुअल फंड अकाउंट कैसे खोलें?

मैं आपको सिर्फ सही जानकारी दूंगा। जैसे मैं अपनी दोस्तों को निवेश के बारे में शिक्षित करता हूं।

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

Mutual Fund क्या है? (Mutual Funds in Hindi)

आज के ज़माने में सबसे अत्छा Investment Option है Mutual Funds। Mutual Funds हम जैसे लोगों से पैसा इकट्ठा करता है।ये मुझसे 500 रु,आप से 500 लेके और एक पैसा पूल बनाता है।एक Fund Manager फिर इस पूल यानि हमारे पैसे को उपयोग Stock, Bonds, परिसंपत्तियों (Assets) में निवेश करने के लिए करता है।

हमें इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि यह कहाँ निवेश किया जा रहा है, क्योंकि Fund Manager इसका ध्यान रखता है 1% से 2% के कमीशन के लिए।

अगर आप Long Term निवेश करना चाहते हैं तो Mutual Funds(Wiki) एक बढ़िया विकल्प है क्योंकि बेकार बैंक पे परे रहने की  बजाय, आपका पैसा आपके लिए और पैसा बनाएगा.

लेकिन मैं यह कैसे सुनिश्चित कर सकता हूं कि Mutual Funds मेरे पैसे Invest कर रहा है की नहीं? इसका कोई सिंटा नहीं है 

Mutual Funds सेबी यानि Security and Exchange Board Of India(SEBI) द्वारा विनियमित होते हैं।

इसलिए आपका पैसा इसमें 100% Secure रहता है. हालांकि, अगर आपने खराब Fund Manager चुना है, तब वह बुरे शेयरों (Bad Stock) में निवेश करके आपके पैसे खो सकता है।

मैं आपको बताता हूं कि ऐसा क्या करना है जो ऐसा नहीं होता है। सबसे पहले, आइए विभिन्न प्रकार के Mutual Funds के बारे में जानें।

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

Also Read: What is Stock Market in Hindi (Full Guide)

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

Mutual Funds के विभिन्न प्रकार क्या हैं?

Mutual Funds के 3 प्रमुख प्रकार हैं।

1. इक्विटी फंड (Equity Funds):

ये Mutual Funds Stock, Company के शेयरों में निवेश करते हैं। उन्हें High Risk माना जाता है, लेकिन वे High Return भी देते हैं।

2. डेट फंड (Debt Funds):

ये Mutual Funds डिबेंचर, सरकारी बांड डेट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे पे निवेश करते हैं

वे सुरक्षित निवेश हैं, लेकिन उनका Return भी काफी कम है।

3. हाइब्रिड फंड (Hybrid Funds):

जैसा कि नाम से पता चलता है, वे एक संकर हैं। वे इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करते हैं। 50% -50% या 70% -30% हो सकता है।

उनका उद्देश्य आपको मध्यम जोखिम पर मध्यम Return देना है।

फिर सेक्टर फंड्स, गिल्ट फंड्स, टैक्स सेविंग फंड्स जैसे बोहोत सरे फंड्स Available है.

जो समझने में बहुत आसान हैं, लेकिन अभी के लिए, आइए मूल बातों से चिपके रहें।

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

सर्वश्रेष्ठ म्युचुअल फंड कैसे चुनें? (How to Pick the Best Mutual Funds):

मुझे लगता है कि हम Mutual Funds में इसलिए Invest नहीं करते हैं, क्योंकि Market में बहुत सारे हैं.

हम नहीं जानते कि कौन सा चुनना है! तो इससे पहले कि आप Mutual Funds पे Invest करे आप  इन 5 बातो को जरूर याद रखें।

NO 1: यदि आप Short Term के लिए Invest करना साहते है कहते हैं Like 1 साल या 2 साल का Investment करना चाहते हैं.

फिर तो आप कभी भी Equity Funds पे Investment ना करे.

आप Choose करे Debt Funds को,  क्योंकि वे Equity Funds से कम जोखिम वाले होते हैं.

साथ ही वे बैंक से ज्यादा Return देते हैं।

NO 2: अगर आप Long Term में Investment करना चाहते हैं, तो आपके पास 2 विकल्प हैं.

a) Lump-Sum और

b) SIP (Systematic Investment Plan)

Lump-Sum वह है जब आप एक बड़ी रकम देते हैं यानि ज्यादा Investment करते है , जैसे की आप एक साथ जब 1 लाख रुपए  Investment करते हो तब इसको Choose करना है .

और उसके बाद आता है SIP (Systematic Investment Plan). जहाँ आप 1000 Rs या 2000 Rs हर महीने Invest  कर सकते हो.

वह राशि सीधे आपके Saving Account से आपके Mutual Funds Accounts में चली जाएगी।

अगर आप Mutual Funds में नए हैं, तो SIP (Systematic Investment Plan) सबसे Best Option है।

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

कौन सा म्यूचुअल फंड चुनें? (Which Mutual Funds to Pick):

उन्हें 3 Types में Categories किया जाएगा।

  • लार्ज-कैप (Large Cap)
  • मिड-कैप (Mid Cap) और
  • स्मॉल-कैप (Small Cap)

1.लार्ज-कैप (Large Cap):

Large Cap Scheme बड़ी कंपनियों में Investment करती हैं जो पहले से ही अच्छी तरह से स्थापित हैं। इसलिए Large Cap में जोखिम(Risk) कम है।

2,मिड-कैप (Mid Cap):

Mid Cap Scheme पे Low Risk के साथ आती हैं, लेकिन मध्यम रिटर्न मिलता है।

3.स्मॉल-कैप (Small Cap);

और Small Cap Scheme, छोटी Companies में भी Investment करते है. इसलिए वे High Risk के साथ आते हैं लेकिन Return भी अधिक मिलता है।

यदि आप Mutual Funds में नए हैं, तो मैं आपको Suggest करूँगा की आप एक ऐसा Mutual Funds चुनें, जो Large Cap Scheme में आता है।

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

Also Read: What is Share Market in Hindi (Full Guide)

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

Mutual Funds का Select करने से पहले, ये पैरामीटर Check करे?

निचे दिए गए Parameters को जरूर जाँच करनी चाहिए।

a) रिटर्न (Returns): अतीत में कितना Mutual Funds बनाया गया है।

कम से कम 10 साल उनके ट्रैक रिकॉर्ड की जाँच करें।

b) व्यय अनुपात (Expense Ratio) : वह निधि प्रबंधक आपके खाते को बनाए रखने के लिए आपसे कितना शुल्क लेगा।

यह आमतौर पर 1% से 3% के बीच होता है।

c) प्रवेश और निकास भार (Entry and Exit Load): उस Scheme में Join करने और बाहर निकलने के लिए शुल्क (Fees) को जरूर चेक करे।

‘इंडेक्स फंड्स’ (Index Funds):

दोस्तों Index Funds नाम के भी एक Fund होता है.

Index Funds में, आपको कोई फंड मैनेजर की आवश्यकता नहीं है, इसलिए Index Funds में व्यय अनुपात( Expense Ratio) बहुत कम है।

एक निवेश सलाहकार हैं, जिन्हें वरुण मल्होत्रा ​​कहा जाता है और वह दृढ़ता से सुझाव देता है कि यदि आप नए हैं, तो आप सिर्फ NIFTY50 और सेंसेक्स इंडेक्स फंड (Sensex index fund) से ही खरीदें.

और व्यक्तिगत रूप से, यह वही है जिसमें मैंने खुद investment किया है।

तो ये बाटे आपको Mutual Funds चुनने से पहले ध्यान रखनी चाहिए।

सलिये अब हम जान लेते है की Mutual Funds का खता कैसे खोले.

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

म्यूचुअल फंड खाता कैसे खोलें?(How to Open a Mutual Fund Account?)

1. उस म्यूचुअल फंड का चयन करें जिसे आप चुनना चाहते हैं उन 5 चीजों के आधार पर जिन पर हमने अभी ऊपर चर्चा की है।

2. यह पता लगाएं कि आपको कितने पैसे का Investment करना है.  अपने वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर महीने एसआईपी करें।

उसके लिए, हम एक SIP Calculator का उपयोग करेंगे।

Visit: www.sbimf.com

मान लीजिए कि अगले 15 वर्षों में, आप 1 करोड़ रुपए बनाना चाहते हैं। किसी भी Mutual Funds के लिए Returns की औसत प्रत्याशित दर लगभग 16% है।

गणना पर Click करें। इसलिए आपको हर महीने लगभग 13K Investment करने की आवश्यकता है. अगले 15 वर्षों के लिए, 1 करोड़ रुपए बनाने के लिए।

mutual funds meaning in hindi
mutual funds meaning in hindi

तुम भी रिटर्न वैल्यू कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

इस कैलकुलेटर में, हम पहले दर्ज करेंगे कि आप हर महीने कितना पैसा निवेश कर सकते हैं। मान लेते हैं कि यह 2000 / –

आइए यह भी मान लें कि आप इसे अगले 10 वर्षों के लिए investment करेंगे। जैसा कि हम जानते हैं, म्यूचुअल फंड के लिए रिटर्न की औसत उम्मीद दर 16% है।

गणना पर क्लिक करें।

what is mutual funds in hindi
what is mutual funds in hindi

इसका मतलब है, कि जब आप Rs 2,40,000 / -लगाएंगे  आपका अपेक्षित संचित धन लगभग  होगा 6 लाख।

और अगर आप रुपये का निवेश करते हैं तो यह होगा। अगले 10 वर्षों के लिए 2000 / -।

मैंने वर्णन में इन कैलकुलेटरों के लिंक को छोड़ दिया है।

म्युचुअल फंड अकाउंट शुरू करने के लिए आपको जिस तीसरी चीज की जरूरत है, वह है Pan Card जो KYC कंप्लेंट है।

और अंत में, इन 3 चीजों को करने के बाद, आप या तो उस Mutual Funds के शाखा कार्यालय में जा सकते हैं

या आप उनकी Website पर जा सकते हैं। आपको बस अपना विवरण, अपनी एसआईपी राशि, अवधि दर्ज करनी होगी

और आपका खाता सेट हो जाएगा!

और बस। यह सब एक Mutual Fund खाता Open करने के लिए होता है।

देखें, अब मैंने आपको Mutual Funds में Investment शुरू करने के लिए आवश्यक सभी जानकारी दी है।

अब आपका आप मुझे बताये की आप:

a) आप हर महीने अपने SIP में कितना पैसा Invest कर सकते हैं?

b) आपके लिए कौन सा Mutual Fund सबसे अच्छा है?

और हमेशा याद रखें, Mutual Funds investment की बात करें तो एक ऐसा Investment Option है ,जिसमें 0% Risk और 100% Returns शामिल है.

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

Mutual Fund Apps For Direct Investment:

1.Groww- Mutual Funds App:

[appbox googleplay screenshot com.nextbillion.groww&hl=en_IN]

2.ETMONEY: Save ₹46,800 in tax via ELSS Mutual Funds:

[appbox googleplay screenshot com.smartspends&hl=en_IN]

3.Zerodha Coin:

[appbox googleplay screenshot com.zerodha.coin&hl=en_IN]

4.KFinKart- Investor Mutual Funds:

[appbox googleplay id=com.karvy&hl=en_IN]

5.myCAMS Mutual Fund App:

[appbox googleplay id=com.KCamsApp&hl=en_IN]

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

Also Read:

  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए |Online Paise Kaise Kamaye| हिंदी में

  • मोबाइल से पैसे कैसे कमाए-| Mobile Se Paise Kaise Kamaye|
  • Google Se Paise Kaise Kamaye-जानिए हिन्दी मे

  • Paisa Kamane Ka tarika-पैसा कमाने का तरीका

  • Business Kaise Kare in Hindi (Full Guide)-हिंदी में

  • YouTube Se Paise Kaise Kamaye (Full Guide)-हिंदी में

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

[su_divider top=”no” divider_color=”#163890″]

Conclusion:

दोस्तों आज के इस Article पे बस इतना ही था. I hope आप सबको जानकारी मिल गए होंगे की म्यूच्यूअल फंड् क्या है और आप कैसे म्यूच्यूअल फण्ड पे invest कर सकते है?

दोस्तों अगर आपने इससे पहले कभी भी म्यूच्यूअल; फंड्स पे Investment नहीं किया है, तो मेरा सालाह ये रहेगा की आप हमारे आर्टिकल को पढ़के और समाज के Investment करना सुरु करे.

अगर आपको इस Mutual Funds in Hindi आर्टिकल को पढ़के अत्छा लगा तो आपने दोस्तों के साथ Share करना न भूले। धन्यबाद.

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए-| Mobile Se Paise Kaise Kamaye |

Author: admin | On:10th Jul, 2020 | 967 View

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए-| Mobile Se Paise Kaise Kamaye |

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money In Mobile Full Guide In Hindi) :- Hello Friends आज हम आपके साथ एक बहुत ही Useful Information शेयर करने जा रहे है जो सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।

दोस्तों, आज इस आर्टिकल पे हम आपसे Mobile Se Paise Kaise Kamaye उसके बारे में बात करेंगे.

जैसा कि हम सभी जानते है कि आज Smartphone का जमाना है सभी लोग अपने काम चाहे वह Online Shopping करना हो या बिल, Recharge आदि करना हो इस तरह के सभी काम आज लोग अपने Mobile से ही करते है Mobile आज एक ऐसी Device बन गयी है .

जिसका Communication के साथ-साथ कई जगह इसका Use काफी हो रहा है। अब Mobile के इतने ज्यादा Use को देखते हुए हमने सोचा क्यो ना आपको Mobile से पैसे कमाने के बारे में बताए बस यही सोचकर आज की इस Post को आपके साथ Share कर रहे है.

जिसमे हम Mobile से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money In Mobile) इसके बारे में जानेंगे।

अब इसमे कोई शक नही है कि आज पैसा तो हर कोई कमाना चाहता तो अब बेशक आप भी पैसा ज़रूर कमाना चाहते होंगे So यदि आप भी Mobile से पैसे कमाना चाहते है तो इस Post को Last तक पढ़े- ताकि आपको Useful Information मिल सके और आप भी Mobile से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सके –

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Mobile Se Paise Kaise Kamaye):

हम सभी जानते है और इसमे कोई शक नही है कि आज दुनिया मे पैसा हर व्यक्ति के लिये सबसे ज्यादा जरूरत बन गया है पैसा कमाने के लिए लोग मजदूरी, business जैसे कार्य करते है जिससे की वह पैसा कमा सके लेकिन आज अक्सर जो लोगो के बीच देखा जा रहा है वह यह है कि जब से भारत digital India की तरफ बढ़ रहा है तब से लोग अपने घर बैठे Android Mobile से ही पैसा कमाना चाहते है आपको बता दे कि घर बैठे mobile से पैसे कमान काफी आसान हो गया है यदि आप भी अपने फ़ोन में Daily Data का use करते है Phone में Apps का use करते है तो आप भी आसानी से घर बैठे अपने Mobile से पैसे कमा सकते है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे-

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए -(How To Earn Money In Mobile In Hindi):

आज इस इस Internet के बढ़ते युग में Online पैसे कमाना लगभग काफी आसान हो गया है कई ऐसे लोग है जो Internet की मदद से अपने Mobile से काफी पैसा कमाते है। बैसे तो Online घर बैठे Mobile से पैसे कमाना तो हर कोई चाहता है लेकिन Mobile से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में लोगो को पता नही होता है। और इसके लिए लोग अक्सर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए Google पर Search करते नजर आते है लेकिन इसकी कोई Useful Information Google पर नही मिल पाती है। लेकिन यदि आज आप Mobile से।पैसे कैसे कमाए Google पर search करके इस Article तक आयें है तो यक़ीनन  आज आप बिलकुल सही Article पर आ चुके है। क्योंकि यहां Mobile से पैसे कैसे कमाए (Mobile Se Paise Kaise Kamaye Hindi) इसके बारे में जानने वाले है जिन्हें Follow करके आप आसानी से अपने mobile से 100% Earning कर सकते है तो चलिये जानते है-

मोबाइल से पैसे कमाने के आसान तरीके –(How To Earn Money In Mobile Best Tips In Hindi)

यदि आप Google पर mobile से पैसे कैसे कमाए यह सर्च करते है तो आपको कई सारी Website मिल जाएंगी जहां आपको Mobile से पैसे कमाने के कुछ तरीके मिल जाएंगे लेकिन हो सकता है वह 100% Work ना करते हो लेकिन आज जो हमने नीचे आपको Mobile से पैसे कमाने के कुछ ऐसे आसान तरीके बताए है जिनसे आप 100% पैसा कमा सकते है। यक़ीनन आप नीचे दिए Mobile से पैसे कैसे कमाए दिए गए तरीकों को Follow करके 100% Earning कर सकते है तो चलिये जानते है-

Google Pay:

[appbox googleplay id=com.google.android.apps.nbu.paisa.user&hl=en]

Google Pay एक Money Transfer करने का काफी trusted Application है क्योंकि यह Google का App है। यह Money Transaction के साथ-साथ Referral Program से Online Earning करने की भी सुविधा प्रदान करता है इस App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Social media के Through Google pay की link को अपने Friends,Family को Invite करना है.

फिर जो आपकी Invite Link से Google pay को Download करता है और फिर First Transaction करते ही दोनों को 51-51 RS मिलेंगे इस तरह से आप Google pay की Invite Link से काफी पैसा कमा सकते है।

इसके अलावा Google pay में हर Transaction पर Scratch Card मिलता है जिसमे हर Transaction पर कुछ ना कुछ Cashback ज़रूर मिलता है इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि इस Application के जरिये जो भी पैसा कमाते वह सीधे आपके Bank Account में जाते है जिसे जब चाहे आप निकाल कर Use कर सकते है Google pay Application को आप Play store या फिर नीचे दिये गए Link से डाउनलोड कर सकते है।

Phone Pe:

[appbox googleplay id=com.phonepe.app&hl=en]

Phone pe एक Money transfer UPI App है जो लगभग Google pay की ही तरह है यह App भी Refer Link Program के जरिये पैसा Earn कर सकते है।

यह App पर Refer और First Transaction को पूरा करते ही आपको 100 RS Cash Back मिलता है इसके अलावा Phone pay हर Transaction पर Cash Back ज़रूर देता है।

कई लोग Phone pay से काफी।पैसा।कमाते है तो यह आपके पास भी अच्छा मौका है Mobile की मदद से Phone pay से पैसे कमाने के लिए आप इस App को अपने दोस्तों के साथ Download Invite Link को Refer करके पैसा Earnकर सकते है।

Phone pay App को आप Google Play Store या नीचे दिए Link से Download करके इसे अपने Phone।में Install कर लेना है। और अपने Number पर इस पर Registration कर लेना है।

Meesho:

[appbox googleplay id=com.meesho.supply&hl=en]

यह Application Mobile से पैसे कमाने का काफी Best तरीका है यह Free Drop Shipping Application है जिसकी Help से आप काफी पैसा कमा सकते है इस App को Download करके Simple आपको अपने में अपने Number से Registration करके Install कर लेना है।

इस Application में Company के काफी Product मौजूद होते है जिन्हें आप Product जो Buy करके और अपने खुद के Price Set करके दूसरी जगह मतलब Social मीडिया जैसे Facebook What’sapp ETC पर अपने Product के लिंक को शेयर करके किसी भी Customer को बेच सकते है। और अच्छा  खासा Profit कमा सकते है।

जैसे कि एक Example के जरिये समझते है-

मान लीजिये की आपने Meesho से एक जीन्स पेंट को ख़रीदा जिसकी कीमत है 700 रुपये और अब अब उस पेंट में आप 200 से 300 Ru-pay Add करके 1000 Rs में बेच सकते है जिसमे आपको 300rs का Profit मिल जाएगा इसी तरह से आप Product को buy और Sell करके घर बैठे Mobile से लाखों रुपये कमा सकते है।

MPL (Mobile Premier League):

[appbox googleplay id=com.hotstar.gpay&hl=en]

Mobile से पैसे कमाने के लिए हाल ही में Launch किया गया MPL (Mobile Premier League) App काफी Best है यदि आपको Game खेलने का शौक है तो आप MPL Application से काफी अच्छी Earning कर सकते है।

इस App।में आपको कई तरह के Game खेलने को मिलते है गेम खेलने के लिए आपको MPL को Install करते ही कुछ Token मिलेंगे जिनकी मदद से आप Game खेल सकते है। और जब आप गेम जीतते है आपको यहां Winner Ranking के हिसाब से पैसे मिलते है जिसे आप अपने Paytm Account में Withdraw करन सकते है।

MPL Refer Invite के भी पैसे देता है। मतलब की आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ रेफेर करके भी काफी पैसा कमा सकते है।

Paytm:

[appbox googleplay id=net.one97.paytm&hl=en]

Paytm का नाम तो आप सभी से सुना ही है यह काफी Popular E-wallet App है जो हमे पैसे के भी कमाने के कई सारे मौके देता है यहां आप फ्री में Re seller बनकर किसी भी अन्य या फिर अपनी shop के Product को अपने दामों में set करके यहां Sell कर सकते है। मतलब की आप किसी भी या अपनी shop के product को 200 Rs में खरीदकर उसे paytm पर 400 rs में बेच सकते है। और अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा सकते है।

इसके अलावा Paytm Refer Earn या फिर Invite Refer का 50 RS भी पैसा दे रहा है मतलब की आप paytm link को अपने दोस्त, रिश्तेदार किसी के भी पास भेज कर paytm से पैसे कमा सकते है मतलब paytm link invite को दिन में 5 से 10 लोगो को invite करके काफी पैसा कमा सकते है।

Google Opinion Reward:

[appbox googleplay id=com.google.android.apps.paidtasks&hl=en]

यहां आप कुछ सवालों के जबाब देकर अच्छा पैसा कमा सकते है आपको बता दे कि यह Google का ही एक App है जहाँ कुछ online Surveys Fill करनी होती है और यहां यह App आपसे इसके बारे में आपकी राय (Opinion) लेते है मतलब की आपसे कुछ सवाल पूछते है जिनके आपको सही जबाब देने पर Reward Point मिलते है जिन्हें आप पैसे पैसे में covert करके अपने bank Account में Transfer कर सकते है तो इस तरह से आप इस App में अपनी Opinion मतलब की।कुछ आसान सवालों के जबाब देकर आसानी से हर महीने 20000 से 30000 कमा सकते है।

Foap App:

[appbox googleplay id=com.foap.android&hl=en]

यदि आप आपको Photography करने का शौक़ है Interest है तो यह मोबाइल से पैसे कमाने का काफी अच्छा App है। इस App को Simple आपको अपने फ़ोन में Download करके अपने Facebook Account से इसे Add कर लेना है। और फिर आप अपनी अच्छी – अच्छी Photos को यहां बेच सकते है और अच्छी Earning कर सकते है। जो भी आपकी Picture को खरीदते है उससे आप पैसा अपने Bank Account, Google Pay किसी मे भी ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा Foap Application पर Photography से जुड़े Task Mission दिए जाते है हर Mission को पूरा करने का एक अपना Amount Set किया गया होता है। जिसे अब पूरा करके पैसे कमा सकते है।

  • Google Se Paise Kaise Kamaye-जानिए हिन्दी मे

  • Paisa Kamane Ka tarika-पैसा कमाने का तरीका

  • YouTube Se Paise Kaise kamaye (Full Guide)-हिंदी में


Conclusion (निष्कर्ष): (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों, यही था मोबाइल से पैसे कमाने का कुस Important तरीका. अगर आप ससमे मोबाइल से पैसे कामना सहते हा तो ऊपर दिए गए तरीके को को तरय कर सकते है. मोबाइल से पैसे कामना इतना इजी वे नहीं है और मुश्किल वे नहीं है आपको डिफरेंट तरीके को तरय करके देखेंगे तो आप अशनि से पैसे भी बना पाएंगे.

दोस्तों , I Hope आपको Mobile se paise kaise kamaye आर्टिकल को पढ़के अत्छा लगा ,आज के इस आर्टिकल पे बस इतना ही अगर आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलना.

Don’t Forget to Share…

Google Se Paise Kaise Kamaye-जानिए हिन्दी मे

Author: admin | On:10th Jul, 2020 | 849 View

Google Se Paise Kaise Kamaye-जानिए हिन्दी मे

Google Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तो, कैसे है आपलोग? आसा करता हू आप सब लोग ठीक होंगे. सबसे पहले आप सबको DigitallySeekho.com साइट पे स्वागत करता हू. दोस्तो आज हम इस आर्टिकल पे आप के साथ एक बोहोट हे इंपॉर्टेंट टॉपिक के बारे मे बात करेंगे. आप सबने Google का नाम तो सुना हे होगा.

आज के टाइम पे सभी Google का इस्तेमाल करता हे . मानो Google एक देबता हे. हमे आज के Time पे कूस भी Knowledge सहिए तो ह्म सबसे पहले Google पे ही पे जाते है.

क्या आप जानते है हम  Google से पैसे भी कमा सकते है? जी हा दोस्तो, हम  सस मे Google से पैसे कमा सकते है. पर हर कोई Online की दुनिया पे Trust नही करता. But मे आपको बता डू के बोहोट सारे लोग है जो की हर महीने लाखोरुपये ऑनलाइन के माध्यम से अर्थात Google से कमा रहे है.

आज के टाइम पे लोग Google के बिना कूस भी नही कर सकते. देखा जाए तो Google World का नंबर १ Company है. जो की गूगल एक Trusted कंपनी हे. Google पे काम करके अतचा ख़ासा पैसे भी कमा सकते है. पर आपके मन मे सवाल आता होगा की हम Google se paise kaise kamaye?

दोस्तो, Google से पेसे कमाने के लिए आपको कोई भी Education Qualification, या Interview देने की ज़रूरत नही है. अगर आप Google के Office मे काम करना सहते तो आपको Particular इट फील्ड से लेके बोहोट सारे Skill के भी ज़रूरोट पर सकते है.

दोस्तो आज मे आपलोगोको  Google se paise kaise kamaye उसके साथ साथ आप घर बेते कैसे गूगले से कैसे पैसे कमा सकते हो उसके बारे मे भी डीटेल मे बतौँगा.

Also Read: Paisa Kamane Ka tarika-पैसा कमाने का तरीका


Google से पैसे कमाने के 5 तरीके:

  1. Adsense.
  2. Blogging.
  3. Youtube.
  4. AdMob.
  5. Google Adwords.

सलिए इन 5 तरीके को Detail मे जानते है.

Google से पैसे कमाने के लिए आपके क्या होना जरुरी है?


1. AdSense से पैसे केसे कमाए:

Google Adsense
Google Adsense

दोस्तो, Google से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है AdSense. AdSense गूगले का ही Program है . दोस्तो क्या आप जानते AdSense से पैसे कैसे कमा सकते है?.

दोस्तो गूगल के Product Adsense अपने जो भी Publisher है उसको Monthly Basis पे Pay करता है.

अगर आपके पास एक Youtube channel है या आप जब भी Youtube Videos को देखते हो तब आपको बोहोत सरे Ads  देखने को मिलते है वो Ads Google का ही होता है.

जो वे Advertiser है वो अपने Keywords के हिसाब से Google  को Pay करता है और Google आपके Youtube चैनल पे User के interest और Behaviour के हेसप से Ads दिखाता है.

और जो भी Content Creator यानि की Publisher है वो Ads के Click हे हिसाब से Adsense से पैसे कमाते है. क्या आप जानते हो, AdSense से लोग महीना का हजको Doller कमा रहे है.

हिंदी के जो भी टॉप Creator यानि Youtuber है वो Adsense से हे महीना लाखो रुपया कमाते है. ये Google से पैसे कमाने का Best Way है.

अगर आप भी Google से पैसे कामना सहते हो तो आप Adsense का उसे जरूर कीजिये.


2. Blogging से पैसे केसे कमाए:

Blog
Blog

दोस्तों गूगल से पैसे कमाने का दुस्का वे है ब्लॉग्गिंग. क्या आप जानते हो ब्लॉग क्या है या ब्लॉग्गिंग होता क्या है?

अगर आप ऑनलाइन Field पे काम कर रहे हो तो Obesly आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में जानते ही होंगे.

दोस्तों में सच बोलू तो ब्लॉग ही एक Platform है जहा से आप Unlimited पैसा कमा सकते हो.

पहले की टाइम पे हर कोई Adsense को ब्लॉग पे Add करके पैसा कमाता था.

Adsense से पैसा कमाने का इस से अच्छा वे और हो ही नही सकता. ब्लॉग पे Basically आपको Traffic लाना परता है,

जितना ज्यादा आपका Traffic होगा उतना ज्यादा आप Adsense से भी पैसा कमा सकते हो.

लेकिन बोहोत लोग आज कॉल Affiliate Marketing को ज्यादा Prefrence देता है But अगर आप Traffic ब्लॉग पे ला सकते हो तो आप AdSense से ही लाखो रुपए कमा सकते हो.

सलिये अब हम देखते है की ब्लॉग बनाते कैसे है. अगर आप एक Beginner हो तो आप Free Platform Blogger.com से स्टार्ट कर सकते हो .

STEP 1: सबसे पहले आपको एक Fresh Gmail ID बनाना है.

STEP 2: Blogger.com पर Visit करे and उसमे एक फ्री ब्लॉग बनाये. 

STEP 3: उसके बाद आपको एक Custom डोमेन Buy करना है (Godaddy.com से भी कर सकते है).

STEP 4: उसके बाद आपको एक अच्छा सा Theme ऐड करना है.

STEP 5: थीम को ऐड करने के बाद अच्छे से Customization करे. 

STEP 6: उसके बाद आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखे और उसे पब्लिश करे.

STEP 7: अब आप अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया, Fourms पे शेयर करे. 

STEP 8: लास्ट पे आप अपने ब्लॉग को Monetization करे .


3.YouTube से पैसे केसे कमाए:

Youtube
Youtube

दोस्तों गूगल से पैसे कमाने ने के और एक तरीका है YouTube. अभी के Time पे अगर आपको गूगल से पैसे कमाने के साथ साथ अगर आप Famous  होना सहते हो तो इस से अच्छा Platform और हो ही नहीं सकता.

JIO के आने के बाद आज हर कोई Youtube देखता है. गूगल के मुताबिक Text Content से ज्यादा अभी के टाइम पे Video Content ज्यादा लोग देखना पसंद करता है.

इसलिए दोस्तों यही आपके लिए अत्चा समय है गूगल से पैसे कमाने का. इसमें कोई सक नहीं के आप यूट्यूब को Use करके गूगल से बोहोत पैसा कमा सकते हो. ये सिर्फ Depend करेगा आपके Knowledge, Hunar or Personality, के ऊपर.

YouTube से आप Video Upload करके पैसा कमा सकते हो. पर आप सोच रहे होंगे की यूट्यूब पे वीडियो अपलोड करके हम गूगल से पैसे कैसे कमा सकते है? सलिये हम वो भी बाता देते है. हालाकि गूगल YouTube Publisher को उसके एड्स क्लिक और Views के हिसाब से Content Creator याने जो Video Upload करता है उसको पैसा देता है.

गूगल वीडियो अपलोड करने में आपके Views और Ads के CPC के हिसाब से आपको पैसा मिलता है. जितने हाई CPC एड्स आपके वीडियो में देखा जायेगा उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हो.

सलिये अब हम देखते है की YouTube Channel कैसे बनाये:

STEP 1: सबसे पहले आप एक New Gmail ID Create करे.

STEP 2: आप YouTube.com पर जाये और अपना Channel Create करे. 

STEP 3: अपने चैनल का एक यूनिक नाम Select करे. जो की एक Brand नाम जैसा होना सहिये. 

STEP 4: अपने Brand का एक Logo और चैनल Art बनाये और यूट्यूब चैनल पोर अपलोड करे.

STEP 5: अच्छा वीडियो बनाये और अपलोड करे. 

STEP 6: हमेसा आप वीडियो के थ्रू Viewers को Value देने की कोसिस करे.

STEP 7: यूट्यूब वीडियोस के लिए Custom Thumbnail बनाये.

STEP 8: अपने वीडियो पे Title, Keywords एंड Meta Description और Tages को ठीक से ADD करे.

STEP 9: अपने वीडियो को सवी सोशल मीडिया चैनल पर Share करे.

STEP 10: चैनल पे 1000 Subscribers और 4000 Watch Time Complete करे.

[su_note]ये ध्यान रखिये की आपका Voice वीडियो पे Clear हो और वीडियो के Quality के ऊपर ध्यान दे.[/su_note]


4.AdMob से पैसे केसे कमाए:

Admob
Admob

दोस्तों यहाँ पे अब हम बात करेंगे Google के और एक प्रोडक्ट AdMob के बारे में. अगर आप Application Use करते हो या आपके खुदका Android Apps है तो आप AdMob के बारे में जानते ही होंगे. बोहोत लोगो को नहीं पता के AdMob को हम Use क्यों करते है और इसका Benifites क्या है.

सबसे बड़ा सवाल, क्या हम AdMob से पैसे कमा सकते है? जी हां दोस्तों आप Google Adsense के तारा गूगल AdMob से वे पैसे कमा सकते हो.

दोस्तों AdMob से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Android App होना जरूरी है. अगर आप उस Apps को Monitize करना सहते हो then आप AdMob को Adsense के तरह अपने Application पे Ads लगा सकते हो और पैसे भी कमा सकते हो.


5.Adwords से पैसे केसे कमाए:

Google Adword
Google Adword

दोस्तों क्या आप जानते हो एडवर्ड क्या है? एडवर्ड एक गूगल का ही Advertising Platform है जहा से आप अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन पे Advertising कर सकते हो. अगर आप Blogging या Digital Marketing in Hindi फील्ड पे नई हो then आप एडवर्ड के बारे में सुना होगा या उसे Use भी किये होंगे.

पर क्या आप जानते हो, आप एडवर्ड के थ्रू पैसे भी कमा सकते हो? आप बोलोगे के कैसे. आपको में पहले ही बता देता हु की Adwords कोई Free Platform नहीं है.

ये फेसबुक के जैसे ही एक Ads Platform है जहा से आप अपने Product की Advertisement कर सकते हो. But ऐसा नहीं है की आप अगर अपने Product को पैसे देके प्रमोशन पे लगाने के बाद लाखो कामने लगोगे या आपके प्रोडक्ट भी लाखो के तादात पे Sell हो जाएगी.

पर ये भी नहीं है की Sell नहीं होंगे. जो भी बरे से बरे Digital Marketer है वो सब अपने बिज़नेस के Promotion के लिए  Google Adwords का Use करते है.

अगर आप का भी Products है या आप अपने Products को लोगो रतक पहुचना सहते हो तो एडवर्ड के through आप कर सकते हो.

आप एडवर्ड से तोभी पैसे कमा सकते हो जब आप की Specific प्रोडक्ट को गूगल पे कुस Targeted Audience के Interest, Age, Behaviour और Particular Keywords के हिसाब से Advertising करोगे.

google se paise kaise kamaye
google se paise kaise kamaye

आप जब भी कोई Product के बारे में गूगल पे Search करते हो तो आपको पहले कुस Advertisement शो होगा Basically वो Ads किसी Person के Through अपने Products के Sell के लिए Campaign साला के रहता है.

दोस्तों I Hope आप सब गूगल Adwards से Paisa Kamane Ka tarika को बारीकी से समज गए होंगे.

Also Read: Online Paise Kaise Kamaye

Also Read: Business Kaise Kare in Hindi (Full Guide)

Also Read: YouTube Se Paise Kaise kamaye (Full Guide)

Conclusion (निष्कर्ष):

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही था. I Hope आप सब को Google Se Paise Kaise Kamaye उसके तरीके को जानके अच्छा लगा होगा. अगर आप Google से पैसे कमाने के और भी तरीके के बारे में जान ना सहते है तो हमे Comment पे जरूर बताये. अगर आपको पैसे कमाने के और वे Ways के बारे में जानते है Then हमारे साथ Share करे.

दोस्तों Article अच्छा लगा तो Share करना न भूलना.

Don’t Forget to Share…

Paisa Kamane Ka tarika-पैसा कमाने का तरीका

Author: admin | On:10th Jul, 2020 | 610 View

Paisa Kamane Ka tarika-पैसा कमाने का तरीका

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 5 सबसे अच्छे तरीके (Top 5 Ways To Earn Money From Internet) :- Hello Friends आप अपनी Daily Life में Internet का Use तो ज़रूर करते ही होंगे लेकिन क्या आप ये जानते है कि जो आप Daily Internet का use करते है उसी समय मे आप Internet से पैसे भी कमा सकते है। क्या आपने ऐसा सोच है, शायद नही सोच होगा।

दोस्तों आज हम आपके साथ इस Article पे Paisa Kamane Ka tarika के बारे में बात करेंगे.

लेकिन आज हम आपको इस Article में Internet से पैसे कैसे कमाए, Internet से पैसे कमाने के ऐसे आसानी तरीके बताने जा जिससे आप Internet चलाने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है। Friends जैसा हम सभी जानते है कि आज दुनिया जो Internet का युग कहा जाता है।

वो इसलिए जबसे दुनिया मे Internet का आगमन हुआ है तब से Human Life में काफी Changes आयें है। सबसे बड़ा change यह है कि कोई भी बड़ा काम अब आसानी से कुछ ही seconds में किया जा सकता है। Online Shopping से Bijli BILl आज Internet की मदद से घर बैठे ही हो जाता हैं। ये तो सभी जानते है कि Internet के आने से हमारे काम बहुत आसान हो गए है। लेकिन आपको बता दे कि Internet पैसे कमाना आज बेहद आसान हो गया है।

शायद आपको सुनते ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है। internet की मदद से आप महीनों लाखों रुपये कमा सकते है। दुनिया भर में कितने लोग है जो Internet को अपनी Income का जरिया बना चुके है। जी हाँ आज हजारों लाखों लोग Internet से YouTube, Blogging Etc. से लाखों रुपये कमाते है। अब Internet के बारे में इतना सब कुछ पड़ने के बाद आपके मन मे भी Internet से पैसे कैसे कमाए ऐसा विचार ज़रूर आया होगा।

और Basically अब आप।इसके बारे में Detail में जानना चाहेंगे। तो चलिये Internet से पैसे कैसे कमाए या फिर Internet से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते है यदि आप Internet में अच्छी Earning करना चाहते है तो इस Article को अंत पढ़े और हमे Follow करे.

Internet से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money From Internet In Hindi

जब Internet से पैसे कमाने की बात आती है तो ज्यादातर लोगों के मन मे सवाल रहता है। Internet से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। कुछ लोग ये भी सोचते है कि Internet से पैसे कमाने के लिए High Qualification या किसी Technically,Experience आवश्यकता नहीं है। लेकिन हम इन्हें बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं Internet से पैसे कमाने के लिए किसी भी Qualification, Technical Knowledge की जरूरत नही होती है। बस इसके लिए थोड़ा सा कि Computer और Internet के बारे में जानकारी होना चाहिये जो कि आज के समय मे लगभह सभी को है। यदि Computer की अच्छी Knowledge है तो कोई भी Internet से आसानी से घर बैठे 20000-30000 रुपये कमा सकते है। वो भी दिन में 3 से 4 घंटे Computer पर वर्क करके हैं ना काफी।आसान। So यदि आपको Computer और Internet की Basic Knowledge है। तो Internet से पैसे कमाना काफी आसानी है। बाकी Internet से पैसे कमाने के तरीक़े के बारे में नीचे विस्तार से बताया है। इसलिए Article को लास्ट3 तक पढ़े-

Also Read: YouTube Se Paise Kaise kamaye (Full Guide)

Also Read: Online Paise Kaise Kamaye-हिंदी में

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 5 सबसे अच्छे तरीके (Top 5 Ways To Earn Money From Internet)

Friends जब आप Google पर सर्च करेंगे Internet से पैसे कैसे या फिर Internet से पैसे कमाने के तरीके हिंदी में तो आपको Google पर बहुत से सर्च Result मिल जाएंगे। जिनमे आपको YouTube से पैसे कमाए, Blogging से पैसे कमाए ऐसे कुछ तरीके मिलेंगे लेकिन आज जो हम आपको Internet से पैसे।कमाने के तरीके बताने जा रहे है वो बिल्कुल नए तरीके है। और उन्हें Follow करके आप आसानी से महीने में 30000 से 50000 के बीच कमा सकते है। बस आपको इसके बिल्कुल 1 से 2 घंटे काम करना है। वो भी घर बैठे इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नही है। यदि आपके पास Laptop/Computer और Internet Connection है तो internet से पैसे कमाना बेहद आसान है। अब Internet से पैसे कैसे कमाए Internet से पैसे कमाने के कुछ top तरीके नीचे हमने दिए है जिन्हें Follow करके आप Internet से पैसे कमा सकते है तो चलिय जाते है-


Content Writing से पैसे कैसे कमाए:-

content writing
content writing

यदि Internet से सबसे आसान तरीके से और अधिक पैसे। कमाने की बात करे तो Content Writing काफी Best तरीका Internet से पैसा।कमाने के लिए यहां सिर्फ आपको 2 से 3 घंटे काम करना है। और आसानी से 2 से 3 घंटे में 400 से 500 रुपये कमा सकते है। Google पर आपको Internet,Technology, Event,Movies Review जैसी बहुत सी ऐसी साइट मिल जाएंगी जो Content Writer की Job Provide कराती है। ये आपके लिए काफी अच्छा मौका है यदि आपको आपको किसी विषय मे अच्छी जानकारी है। और आपको लिखने का शौक़ है। तो आसानी से आप इन Site पर Registration कर सकते है और आसानी से घर बैठे Internet से हर महीने 20000 से 25000 हजार रुपये कमा सकते है। इसके साथ ही Content Writing का Work करके आप काफी Popular भी हो सकते है। नीचे हमने कुछ साइट के नाम भी दिए जो Content Writer के लिए Job provide करती है। आप नीचे दी गयी साइट पर अपनी पूरी Information के साथ Registration कर सकते है।

  • Freelancer
  • Truecaller
  • WorkNHire
  • mTurk
  • UpWork
  • Fiver

Photography से पैसे कैसे कमाए:-

phptography
phptography

आज photo Shoot करने का लगभग सभी को बहुत शौक़ होता है। शायद आपको भी इसका शौक़ हो। यदि। हां तो आपको बता दे कि आप Photography करने के साथ साथ अपने Photography के शौक़ से अच्छी Earning भी कर सकते है। जी हाँ यदि आप अच्छा फ़ोटो शूट करते है। तो उसे Online internet पर बेच सकते है। और अपने फोटो की अच्छी कीमत पा सकते है। internet पर काफी ऐसी साइट है। जहां आप Signup करके अपनी Penting, Photo को Sell कर सकते है। हमने नीचे कुछ site के Name दिए जहां पर आप अपने shoot किये गए Photo Sell कर सकते है।

  • FOTOLIA.COM
  • COMEBAY.COM
  • COMSHUTTERSTOCK.COM

What’s app से पैसे कैसे कमाए:-

Whats app
Whats app

Whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके जिनसे आप पैसे कमा सकते है। यहाँ भी Affiliating marketing मतलब की Whatsapp Group में Link sent करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा यदि आपको किसी Subject में अच्छी Knowledge है तो आप उस Knowledge को दूसरों तक पहुंचा सकते है। यहां बस आपको ऐसे Student को ढूढ़ने है जो कुछ सीखना चाहते है। फिर आपको एक whatsapp Group बनाकर उसमें student को Add करके एक Time set करके सभी Online Teach कर सकते है। बैसे भी आज सब कुछ Online है। तो आपको आसानी से ऐसे Student मिल जाएंगे। मतलब की यह Internet की मदद से Whatsapp से पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है।


Digital marketing से पैसे कैसे कमाए:-

digital marketing
digital marketing

आज Digital marketing एक ऐसा Platform है। जहां आपको Internet से पैसे कमाने के कई तरीके है मिल जाएंगे जिनका Use करके आप महीने हजारों रुपये कमा।सकते है। चलिये नीचे हमने Digital marketing से पैसे कैसे कमाए इसके कुछ Point के बारे में नीचे विस्तार से बताया है जिन्हे Follow करके आप Internet से पैसे कमा सकते है. 


App बनाकर कैसे पैसे कमाए:-

app development
app development

यदि आपके पास App Development की अच्छी Knowledge है तो आप Internet की मदद से काफी अच्छी Earning कर सकते है। Play S tor का नाम आपने सुना ही की यह Apps download करने का कितना बड़ा Store है। यदि आपके पास android Phone है। तो इस store से आपने भी अपने मे कुछ Apps Download किया होगा। जिसमे काफी अच्छी Knowledgeable चीज़े होंगी। कहने का मतलब ये है कि आप एक ऐसा App Develop कर सकते है। जिससे सामने वाले को Useful Information मिले जानकारी के लिए बता दे। की App Develop करने के लिए Money और Time दोनों की आवश्यकता होती है। तो आपके पास ये काफी अच्छा तरीका है। Internet की मदद से Digital marketing से पैसे कमाने का।


Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए:-

affiliate_marketing
affiliate_marketing

Internet की मदद से Digital Marketing वे पैसे।कमाने का तरीका काफी best और काफी Popular है। यहां आप घर बैठकर अपने Computer पर Work करके आसानी से हर महीने 20000 से 30000 हजार रुपये कमा सकते है।

Affiliating Marketing का काम बड़ी बड़ी E-Commerce Company जैसे Flipkard, Amazon, Homeshop 18,provide कराती है। इन साइट पर आपको Affiliating Program Link Join करना होता है फिर यह site आपको एक लिंक मिलता है।

इस लिंक को आपको अपने Social Media Site जैसे Facebook,What’sapp या फिर Website पर इन लिंक को शेयर कर सकते है। फिर जब इन Link से कोई व्यक्ति कुछ खरीदते है।

तो इसके लिए आपको Company हर Product का अलग-अलग Commission देता है। तो इस तरह से आप Internet की मदद से हजारों रुपये कमा सकते है।


Conclusion: (Paisa Kamane Ka tarika)

दोस्तों, आज के इस Article में बस इतना ही. आपलोगो को इस आर्टिकल को पढ़ के केसा लगा. आपके Feedback हमे जरूर बताये.अगर आपके पास Paisa Kamane Ka tarika और कोई है तो हमारे साथ शेयर करना ना भूले. हम आपके तरीके को आपके नाम के साथ Post पे Share करेंगे.

दोस्तों Article अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के Share करना ना भूले.

Business Kaise Kare in Hindi (Full Guide)-हिंदी में

Author: admin | On:10th Jul, 2020 | 467 View

Business Kaise Kare in Hindi (Full Guide)-हिंदी में

बिज़नेस कैसे करे हिंदी में पूरी जानकारी (Business kaise kare In Hindi) :- हैल्लो दोस्तों, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल पे आपके साथ Share करेंगे Business Kaise Kare in Hindi, साथ में इस पोस्ट के जरिये हम आपको बताएँगे की आप अपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ाये,देखा जाता है की आज ज्यादातर लोग नौकरी से ज्यादा Business पर ध्यान देते है.

क्योंकि अगर Business चल जाए तो नौकरी से ज्यादा पैसा आप Business है. इसलिए आज लोग Business करना बेहद पसंद करते है. इसमें कोई भी शक नहीं की जब भी कोई व्यक्ति अपना नया काम शुरू करता है.

तो शुरू में उसे उस अपने काम की काफी चिंता होती है की आखिर Business kaise start kare, business ke tarike क्या होते है.

और इसे किस तरह से आगे बढ़ाया जाये ताकि हम बाजार में अच्छे पैसे कमा सके. चाहे वो कोई छोटी दुकान हो या कोई बड़ा Business हर किसी को अपनी बिज़नेस को लेकर काफी चिंता होती है, की तरह से अपने Business को आगे बड़ा इसमें सफलता प्राप्त करे.

इस तरह की चिंता सभी Business Man को होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम इस पोस्ट में आपको Business कैसे करे, Business करने के तरीके लेकर आयें है.

जिन्हे Follow करके आप अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकते है. दोस्तों हमारा ये भी मतलब नहीं है की आप सिर्फ इन्हे Follow करके या फिर ये Point पढ़कर अपने Business को आगे बड़ा सकते है.

बल्कि इसके लिए आपको काफी मेहनत भी करनी होगी तभी आप एक सफल Business Man बन सकते है. तो चलिए जानते है Business कैसे करे Business करने के तरीके.

अगर आप कोई Business शुरू करने वाले है या फिर Business कर रहे है और उसमे सफल होना चाहते है. या Business को आगे बढ़ाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा ज़रूर पड़े यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है.

Business कैसे करे (Business Kaise Kare in Hindi):-

business karne ka tarika
business karne ka tarika

Business आज एक ऐसा पेशा बन गया है, जिसका लोगो मे आज सबसे ज्यादा craze देखने को मिलता है लोग अपनी नौकरी छोड़कर अपने खुद के Business को Start करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।

क्योंकि आज Businessमें आप खुद के boss बन सकते है आपको किसी के अंडर काम करने की जरूरत नही होती होती है यही कारण है कि आज लोग business पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।

लेकिन किसी भी Business को शुरू करने लिए काफी मेहनत की करनी होती है। तब जाकर कोई सफल business man बन सकता है। इस Business के बढ़ते craze को देखते हुए हममें नीचे business कैसे करे, Business करने के तरीके के बारे में बताया है।

सभी जानते है की आज पूरी दुनिया में हर काम के लिए Competition काफी बढ़ गया है. ऐसे में किसी भी काम को आगे बढ़ाने या उसमे सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है.

तभी व्यक्ति उसमे सफल हो सकता है. और बात रही Business की तो किसी भी को इसमें सफलता पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. ये इतना आसान नहीं होता है. इसमें काफी दिमाग का इस्तेमाल करना होता है.

लेकिन अगर हाँ इसके लिए अगर आपको एक अच्छी Guideline मिल जाए तो आप अपने Business में आसानी से थोड़ी मेहनत करके सफल हो सकते है. और अपने Business को Top पर खड़ा सकते है.

लेकिन अक्सर देखा जाता है की लोग Business के बारे में तो सोच लेते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की नया Business कैसे start करे, या फिर नया Business कैसे start करे इस तरह की समस्या आज काफी देखने को मिलता है.

लेकिन आज इसलिए हम आपके लिए Business से जुड़े कुछ Guideline Points जैसे की Business कैसे करे, Business कैसे शुरू करे, Business करने के तरीके हिंदी में, और क्या Business करे इसी तरह के कुछ Business Guideline को लेकर आये है.

जो की आपके Business को आगे बढ़ाने में आपकी पूरी सहायता करेंगे। बस आपको इन्हे मेहनत के साथ Follow करना होगा।

  • YouTube Se Paise Kaise kamaye (Full Guide)

  • Online Paise Kaise Kamaye-हिंदी में


बिज़नेस करने का तरीका – Best Tips For Success Business In Hindi

सभी जानते है की Business करना कोई छोटा काम नहीं होता है, किसी भी व् को शुरू करने के लिए लाखो रूपए के साथ – साथ दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है.

कोई भी Business शुरू करने से पहले यह बहुत जरूरी होता है. की Business शुरू करने से पहले Business से जुड़े कुछ Ideas, या किसी की सलाह लेना बहुत जरूरी होता है.

यदि आप अपने किसी भी Business को शुरू करने से पहले Business से जुड़े कुछ Idea, Tips या फिर हम सकते है की Business के तरीके के बारे में जान लेते है तो आप अपने Business को आसानी से आगे बड़ा सकते है.चलिए हमने नीचे आपको Business करने के कुछ Tipe तरीकों के बारे में बताया है.

जिसे फॉलो करके आप आसानी से Business को आगे बड़ा सकते है. और Business करने के तरीके सीख सकते है.

Business Planning:-

business kaise shuru kare
business kaise shuru kare

आप अपने बिज़नेस में तभी सफल होंगे जब आप अपने बिज़नेस को लेकर कोई Future Planing करेंगे.अगर आपको अपने Business का Goal ही नहीं पता होगा.तो आप अपने बिज़नेस को आगे नहीं बड़ा सकते है इसलिए जरूरी है की अपने Business का एक Goal सेट करे की, और Future Business Plane में Set करे की अपने Business को कहा तक ले जाना है, और क्या करना है फिर उसी के अनुसार काम करे तभी अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकते है.

Best Product Service:-

किसी भी Business को आगे बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी होता है की आपका Product और सर्विस बेस्ट होनी चाहिए। तभी आप Business को आगे बड़ा सकते है. और उस पर आपको मेहनत करने की भी जरूरत है, अगर कोई भी Costumer आपका Product खरीदते है और अगर आप अपने Costumer को अच्छी क्वालिटी का Product और सर्विस अच्छी देते है.तो costumer दोबारा से आपकी ही Shop पर आने की कोशिश करेगा, और अगर आपका Product और सर्विस अच्छी नहीं होगी तो costumer आपकी शॉप पर दोबारा नहीं आएगा, और बैसे भी सब जानते है की Business को लेकर हर जगह कितना Competition है, इसलिए आप कोशिश करे की आपके Product की Quality और सर्विस सबसे अच्छी होनी चाहिए.

ज्यादा से ज्यादा Adverting करे:-

दोस्तों Adverting आपके Business को बहुत आगे ले जा सकती है, क्योंकि लोग आज उसी पर ज्यादा विश्वास करते है, जैसे की Costumers के लिए अपने एक ऑफिर रखा 5000 में एक Samsung का मोबाइल और एक T. Max तो Costumer Samsung का मोबाइल ही select करेगा,क्योंकि Samsung नाम उसने पहले सुने रखा है,और t.max नहीं सुना,,जबकि t.max में Samsung से ज्यादा Function होते,परन्तु T.Max Costumer ने सुना नहीं होता इसलिए वो T.Max Select नहीं करेगा,और Samsung मोबाइल ही Select करेगा,इसलिए आप अपने बिज़नेस में adverting ज़रूर करे. जिससे आपका अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकते है.

आपका आपके Worker का व्यवहार अच्छा हो:-

दोस्तों एक बात जो हर जगह आज महसूस की जा रही है, की अगर किसी का बिज़नेस अच्छा चल जाता है, तो उसमें Eco आ जाता है,और वो छोटे छोटे Costumers की कोई अहमियत नहीं समझता हैं, जो की बिज़नेस की लिए बहुत ही नुकसान दायक होता है, इसलिए जहाँ तक हो सके ऐसी चीज़ो से बिलकुल बचे Eco तो बिल्कुल होना ही नहीं चाहिए, आप सभी costumers से अच्छे से बात करे, और अपने Worker को भी बोले की वो सभी customers से अच्छे से बात करे.ऐसा करने से आप होने बिज़नेस को आगे बड़ा सकते है.क्योंकि अगर आप costumer से अच्छे से बात करेंगे तो, customer आपकी ही शॉप पर आएगा .

अपनी ब्रांच या दुकान का Logo Change ना करे:-

हर बिज़नेस के लिए उसका Name और Logo बहुत जरूरी होता है इसलिए आप अपनी Shop और Business का एक अच्छा सा नाम रखे और अच्छा सा एक Logo ज़रूर बनाये. और जहाँ तक संभव हो सके आप अपने Business का नाम और Logo कभी Change ना करे, क्योंकि काफी Business Name और Logo की वजह से ही बहुत popular हो जाते है.और इसी वजह से Customer की संख्या में वृद्धि हो जाती है.और Business अच्छा चलने लगता है.हो सके तो अपने Business Office का Address और Contact नम्बर भी change ना करे, क्योंकि इससे आपके Costumers को काफी Problem होती है, इसलिए आप इन सब बातों का विशेष ध्यान रखे.ऐसा करने से आप अपने Business को आगे बड़ा सकते है.

Technology का Use करे:-

सभी जानते है की आज सोशल मीडिया का जमाना है. और सोशल मीडिया एक ऐसा Platform है जो रातों रात किसी को भी Famous कर देता है. यहाँ प्रतिदिन लाखों लोग Active रहते है. तो Social Media Platform आपके Bossiness के लिए अच्छा हो सकता है. मतलब की Facebook,Twitter, के जरिये लोगो को अपने Business के बारे में बताये। आसानी से आज के इस Internet अपने Business को आगे बड़ा सकते है.

ग़लतियों से सीखें:-

सभी को पता की कोई भी काम शुरू में परेशानी होती है। कि बार ग़लतियाँ भी होती है। लेकिन यदि उन ग़लतियों को ध्यान में रखकर ग़लतियों को सुधारा जाए तो यह हमारे लिए काफी लाभदायक होता जी ऐसे यदि आप अपने business प्लान में कोई ग़लती कर रहे या आपसे कोई ग़लती हो रही है। तो उसे notice करे और आगे से उस ग़लती को ना दोहराए। आप सफल business man तभी बन सकते है जब आप अपनी ग़लतियों को पहचाने और उन्हें सही करे।

Also Read; Android फोन से पैसे कमाने के Top 10 Best Apps


Conclusion:

दोस्तों, यही था बिज़नेस करना का सबसे जबरदस्त तरीका. अगर आप भी बिज़नेस करना सहते हो थे हमारे दी हुवे सभी टिप्स को जरूर Follow करे, ताकि आप भी एक Successful  Business Man बन पाए. बिज़नेस करने के लेया बोहोत लोग सोचते है के एक Idea ही काफी है But असल में वो बात नहीं है. बिज़नेस करने के लिए आपको उस Idea को Execution किस तारा से करते हो उसपे देपेंद करता है. लोग कहते है ना बिज़नेस का मैं पार्ट होता है Sales. अगर आपको Sales करना आता है तो आप बिज़नेस को जल्द से Grow कर सकते हो और एक अच्छा Business Man बन सकते हो.

दोस्तों, Business Kaise kare in Hindi इस आर्टिकल को पढ़ के कैसा लगा. अगर अच्छा लगा तो Share करना ना भूलना और बिज़नेस रिलेटेड कोई Question है तो आप हमे Comment पे पूछ सकते हो और अगर आप भी बिज़नेस के बारे में कुस Tips Share करना सहते हो हमसे Then कमेंट बॉक्स पे जरूर बताये.

Don’t Forget To Share…

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

ad

Categories

  • artificial intelligence
  • Asp.net
  • Blogging
  • Computer Architecture
  • Computer Network
  • Data Science
  • Electonics
  • Entertainment
  • Full Form
  • Hindi News
  • Make Money
  • Mobile
  • Operating System
  • Programming Language
  • Statistics in Hindi
  • System Analysis
  • Technology
  • Uncategorized
  • Web Development
Copyright ©2020 Digitally Seekho