Digitally Seekho

Hindi Tutorial

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Sitemap
  • About
    • Disclaimer
    • Terms & Condition
    • Privacy Policy
    • Contact Us

Technology

What is Operating System In Hindi-हिंदी मे

Author: admin | On:19th Sep, 2020 | 1260 View

What is Operating System In Hindi-हिंदी मे

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है – इसके प्रकार हिंदी में पूरी जानकारी (What Is Operating System In Hindi):- Hello Friends आज इस Article में एक काफी महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानने वाले जो कि सभी के लिए बहुत Helpful होने वाला है जी हां दोस्तों आप बिल्कुल सही पड़ रहे है आज इस Article में Operating System के बारे में Detail में जानने वाले है. यदि आप इस डिजिटल इंडिया या कहे कि यदि आप इस Internet की दुनिया के Smartphone,Laptop किसी का भी Use करते है तो आपने Operating System का नाम अवश्य सुना होना.

लेकि शायद आपको इसकी पूरी जानकारी नही होगी जैसे कि आख़िर Operating System क्या है Operating System के प्रकार और इसके Advantage और Disadvantage क्या है इसी तरह की Operating System की अन्य Information जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. Operating System का नाम तो ज्यादातर लोगों ने सुना ही है लेकिन अभी लोग इसकी अधिक जानकरी से अनजान है इसलिए आज इस Article को लेकर आयें ताकि सभी को Operating System से परिचित कराएंगे तो चलिए जानते है –

Definition of Operating System in Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषा:- Operating system को short form में OS भी बोला जाता है Operating system को Computer का दिल भी कहा जाता है operating system एक वह सिस्टम होता है जो अनेक प्रकार के छोटे-छोटे Program का एक एकीकृत रूप है यह एक computer software होता है जो computer और user के मध्य interface की तरह कार्य करता है ।

Operating system निर्देशों और program का समूह होता है जो computer को resources तथा operations को manage करता है और Storage device मे store रहता है.operating system computer में Load होने वाला सबसे पहला program है , जो की operating system computer के सभी operations को manage करने का कार्य करता है।

Friends यदि हम इसे सरल और अपनी भाषा में समझे तो Operating system एक ऐसा Software होता है जिसकी मदद से हम पूरे computer को चला पाते है जैसा की हम जानते है की जब भी हम कोई भी नया computer लेते है तो सबसे पहले उसमे Window 7 , Window 8 या Window 10 को Load करवाते है जो की हमारे कंप्यूटर में एक Operating System का कार्य करती है.

आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की बिना operating system के आप computer को On भी नही कर सकते है कंप्यूटर में Operating System नहीं है तो वह एक डब्बे के समान होता है. इसीलिए Operating system computer का दिल कहा जाता है और हम आप को बता दे कि operating System को system software क्यो कहा जाता है अगर आप Computer में User Software मतलब Application software को चलाना चाहते हो तो वो बिना operating system के कभी नहीं चल सकता है।

Also Read: Computer का आविष्कार किसने किया और कब?

Also Read: What is internet in Hindi (इंटरनेट क्या है)

Function of Operating System in Hindi

Operating system क्या है यह जानने के बाद आपको पता ही चल गया होगा कि Computer को बिना operating System के बिना नही चलाया जा सकता है. मतलब की Computer को On करने से लेकर Of करने तक के सभी काम Operating System पर ही निर्भर करते है। चलिये जब Operating system Computer के लिए इतने जरूरी होता है तो क्यो ना इसके कुछ Function के बारे में भी विस्तार से जान ले तो चलिये जानते है Operating system के कुछ Function.

  • Memory management:- Operating system एक समय में एक से अधिक चल रहे Programs के मध्य Memory को बाँटने का कार्य करता है तथा यह भी ध्यान रखता है कि memory का कौन से भाग का Use किस program ने किया है जब भी कोई program को Request करता है तो उसे Memory Allocate करता है।
  • Processor management:- Operating system एक समय में एक से अधिक चल रहे programs क्रियावयान के लिए processor को विभाजित करने का कार्य करता है तथा साथ ही में यह भी ध्यान रखता है कि किस समय किस program को processor की आवश्यकता है या नहीं।
  • File management:- operating system के file management मॉड्यूल विभिन्न Storage उपकरणों के साथ file को स्थानांतरण करता है। File management में file और document दोनों को बनाने और हटाने, files के लिए स्थान आवंटित करना, Backup रखने, सुरक्षित करना तथा files तक आसानी से पहुंचाना शामिल है।
  • Device management:- operating system सभी devices की जानकारी रखता है इस को input/ output controller भी कहा जाता हैं तथा operating system ध्यान रखता है की किस program को कौन सी devices दी जाएँ और कब जाएँ तथा कितने समय के लिए दी जाएँ।
  • Security:- operating system में किसी भी program या Data को unauthorized user से Data को access करने से बचता है इसमें password तथा अन्य technology का इस्तेमाल किया जाता है। मतलब चाहे की हमारा लैपटॉप,कंप्यूटर का उपयोग कोई और ना करे तो हम आसानी से Operating System की मदद से अपने अनुसार Password भी Set कर सकते है
  • Error:- अगर system में बहुत सारे Error आ रहे है उनको Operating System Detect करता है और Recover करता है।

Type of Operating system in Hindi

उम्मीद करता हूँ की आपको Operating System के बारे में दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी. अब बात करते है की Operating System कितने प्रकार के होते है और इनका कहाँ क्या काम होता है तो चलिए जानते Operating System के प्रकार.

        1. Single-user operating system:- Single-user Operating System वे Operating System होते है. जिसमे केवल एक program केवल एक ही समय execute किया जाता है, single-user operating system कहलाते है।
        2. Multi-user operating system:- वे Operating system होते है जो एक से अधिक Program को एक साथ Execute कर सकते है तथा Multi-user Operating System पर एक समय मे बहुत से user work कर सकते है इस लिए इसको multi-user operating system कहा जाता है।
        3. Batch processing operating system:- Batch processing एक बहुत ही पुराना तरीका है जिसके माध्यम से बहुत से program को execute किया जाता है और इसका use बहुत से data processing center पर कार्यो को Execute करने के लिए किया जाता है. operating system की यह technology automatic job change के सिद्धांत पर निर्भर है यही सिद्धान्त अधिकांश operating system के द्वारा प्रदान किया जाता है।
        4. Multi processing operating system:- इस operating system में memory से एक job को उठाया जाता है और उसको execute किया जाता है. जो operating system एक job को process करता रहता है और अगर उस समय कोई प्रॉब्लम होती है तो job को i/o चाहिए तो operating system दूसरे job को CPU को दे देता है और पहले वाले i/o इस वजह से CPU हमेशा Busy रहता है. यह operating system एक program को एक से अधिक CPU को चलाने की सुविधा देता है।
        5. Real Time operating system:- Real Time operating system सबसे Advance Operating system होते है जो Real Time Process करता है. जैसे Railway Ticket Booking ,satellite यदि में किया जाता है अगर एक Second की भी देरी हो जाएँ तो सब कुछ पानी मे तो इस operating system बिलकुल भी Idle नहीं रहता है। इसमे input करने के बाद Output होने तक के Time को हम Response time कहा जाता है।
          Real Time Operating System 2 प्रकार के होते है:-

            Soft Real Time operating system:- इस तरह के operating system में समय की कोई सीमा नही होती है कोई भी टास्क चल रहा है तो ज्यादा टाइम भी ले सकता है इस मे कोई प्रॉब्लम नहीं होती है।
            Hard Teal Time Operating System:- ये एक ऐसा system होता है जिसमे समय की सीमा होती है hard time operating system में जितना टारगेट दिया है उसी टाइम में अपना टास्क को पूरा कर देता है इस मे ग़लती कम होती है इस तरह के operating system का इस्तेमाल Life save करने के लिए किया जाता है।

 



Examples of Operating System in Hindi:- कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण निम्नलिखित रूप से है :-

  • Windows OS
  • Mac OS
  • Linux OS
  • Ubuntu
  • Android OS
  • iOS
  • MS-DOS
  • Symbian OS

ऑपरेटिंग सिस्टम के लाभ – Advantage of operating system:

  • Operating system के द्वारा हम data को बहुत से users के साथ share कर सकते है।
  • operating system को हम आसानी से Update कर सकते है।
  • Operating सिस्टम को आसानी से use किया जा सकता है और नए users इस computer को आसानी से चला सकते है।
  • इस के द्वारा हम बहुत से games या किसी software को install कर सकते है और आसानी से चला सकते है।
  • Operating system secure होता है जो किसी भी window में window defender होता है जो किसी भी प्रकार की बेकार files को detect कर लेता है और उन्हे remove कर देता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम का नुकसान – Disadvantage of operating system:

  • Operating system कभी भी किसी hardware को Support नहीं करते है।
  • Operating system से Mac Os में viruses का ख़तरा अधिक ज्यादा रहता हैं।
  • window के तुलना में Linux को चलाना थोड़ा मुश्किल होता है.

Also Read: कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?Computer Full Form In Hindi

Also Read: GPS kya ha? GPS full form in Hindi

Also Read: ICT क्या है? What is ICT In Hindi

Conclusion: (What is Operating System In Hindi)

दोस्तों What is operating system in Hindi आर्टिकल को पढ़ के कैसा लगा. I hope आप सबको Article को पढ़ के अच्छा लगा होगा. अगर आप एक कॉलेज Student हो या आप Computer Science पढ़ रहे हो तो आप सबको बोहोत हे हेल्प मिलेगी. दोस्तों लास्ट में आपसे एक ही Request है, अगर आर्टिकल ससमे पसंद आया तो Share करना ना भूलना. फेर आपसे एक Interesting Topic के साथ मिलते है ,तब तक के लिए धन्यबाद.

Note:- ऊपर Operating System के बारे में दी गयी जानकारी आपकी अच्छी Knowledge के साथ- साथ आपके Exam की तैयारी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है अक्सर Operating System से जुड़े Question आज परीक्षाओं में पूछे जाते है. इसलिए आप अच्छे से इस Operating System के बारे में दी गयी जानकारी को नोटबुक में नोट कर ले या फिर इसके बारे में पड़ने के लिए हमारी Site को भी Bookmark करके रख सकते है । 

Please Don’t Forget to share…

What is internet in hindi (इंटरनेट क्या है?)

Author: admin | On:19th Sep, 2020 | 533 View

What is internet in hindi (इंटरनेट क्या है?)

इंटरनेट क्या है (What is Internet In Hindi) हिंदी में पूरी जानकारी :- Hello Readers, आज हम आपको ऐसी जानकारी लेकर आयें है जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. मतलब दोस्तों आज हम बात करेंगे Internet in Hindi की । 

ये कैसे चलता है?,कैसे काम करता है?, और इसकी शुरुआत  कब  हुई और इसका इतिहास क्या है?. यदि आप Internet की इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानना चाहते है तो इस Article को Last तक ज़रूर पड़े । 

दोस्तों अगर आज Internet की बात करे तो यह आज  में हर किसी व्यक्ति की ज़िंदगी का अहम हिस्सा और जरूरत बन गया है यही कारण है की आज दुनिया को Internet का युग कहाँ जाने लगा है । 

मतलब की हम कहे सकते है की आज Internet के बिना दुनिया एक पल भी नहीं चलेगी क्योंकि आज Internet हर जगह चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर Industrial Area हो या फिर हमारा घर Internet  किसी ना किसी रूप में मिल जायेगा सच कहे तो आज Internet इतना ज्यादा जरूरी हो गया की आज दुनिया में व्यक्ति बिना दोस्त,बिना बिजली, के तो एक बार रहे सकता है।परन्तु बिना Internet के नहीं रहे सकता है।

आज की युवा पीढ़ी की बात की जाये तो जिसको भी देखो मोबाइल में ही लगे रहते है दोस्तों जब इंटरनेट हमारे लिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण है  ना internet के बारे जान जैसे की इसका इतिहास क्या है Internet कैसे काम करता है. तो चलिए इसके बारे में जानने की कोशिश करते है । 


Also Read: Computer का आविष्कार किसने किया और कब?

Also Read:ICT क्या है? What is ICT In Hindi

Also Read: IT क्या है? What Is Information Technology In Hindi (Full Guide)

Also Read: Web browser क्या है?


जैसा की सभी जानते की आज की युवा पीढ़ी को तो Internet की लत इतनी लग चुकी है,की उन्हें अपने खाने पीने का भी ध्यान नहीं रहता है. दोस्तों अगर इंसान की Day Today Life के बारे में बात की जाये तो इससे हमे ये पता चलता है की इंसान अपने जीवन से ज्यादा समय Internet को देता है।आज हम प्रतिदिन Google,Facebook,Twitter,इत्यादि का इस्तेमाल कर रहे है जिसमे लाखों GB का डाटा Upload हो रहा है, Download हो रहा है,और share भी हो रहा है।

परन्तु क्या दोस्तों अपने कभी ये सोचा है।की ये सब कैसे हो रहा है सोचा तो जरूर होगा की ये सब कैसे होता है।या Internet कैसे काम करता है और Internet क्या है अगर अपने इसके बारे में में कुछ सोचा है।

और इसके बारे में आप जानना भी चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पड़ रहे है क्योंकि आज हम आपको Internet के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे की Internet क्या है यह कैसे काम करता हैं और Internet का इतिहास क्या है इसकी शुरुआत कब हुई।यदि आप भी internet के बारे।में इतना।कुछ जानना चाहते है तो इस article को Last तक ज़रूर पड़े तो आइये दोस्तों जानते की Internet के बारे –

इंटरनेट क्या है – What is internet in Hindi?

internet in hindi
internet in hindi

दोस्तों Internet एक तरह का Wire है।जिसमे Information और Data पूरी दुनिया में घूमता रहता है जैसे की Text message,Image,Video इत्यादि जिसे हम Internet कहते है.

सबसे पहले हम आपको बता दे की Internet की कोई भी Full form नहीं है परन्तु इसे Internet Network कहाँ जाता है Internet दुनिया का सबसे विशाल network है।

जिसकी मदद से हजारों Computer एक दूसरे से जुड़े हुए है।जिसके माध्यम से एक Computer से दूसरे Computer Information आदान-प्रदान की जाती है।

दोस्तों अगर इसे सीधी भाषा में बोला जाये तो Internet Network दुनिया का बहुत बड़ा जाल है और इसी जाल को Internet की भाषा में Media या फिर Transmission Media कहा जाता है।

Internet का इतिहास – History Of Internet

Internet की शुरुआत 1969 के दशक में united State of अमेरिका सरकार के रक्षा विभाग के द्वारा UCLA के तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थापक Computers का Networking करके Internet की सरंचना की गयी थी। जिसका नाम ARPANET रखा गया था इससे सबसे पहले Military Force को msg भेजने का काम किया गया था।

वही हम यदि भारत मे इंटरनेट की बात करे तो भारत में Internet को पहली बार 15 अगस्त 1995 में इस्तेमाल में लाया गया था तब उस समय की सबसे बड़ी Telecom Company BSNL ने ये सेवा प्रदान की थी शुरुआत मे भारत में Internet की स्पीड 50 kbps थी परन्तु इसके बाद में 2002 में Reliance CDMA Service को Launch किया था जिसके बाद से Internet चलाने की लोकप्रियता बाद गयी इसके बाद से भारत में Internet की क्रांति आ गयी जिसका नतीजा आपके सामने है।

  • Internet के लिए सबसे पहले ARPANET internet की संरचना की गई थी जिसे American Defense Department के द्वारा 1969 में develop किया गया था।
  • ARPANET को सबसे पहले सेना के सीक्रेट MSG को भेजने के लिए उपयोग किया गया था इसके बाद से ARPANET से MSG भेजना काफी Popular हो गया।
  • 1984 तक ARPANET network से 1000 से भी ज्यादा Computer जोड़े जा चुके थे जो बाद।में धीरे धीरे काफ फैलता चला गया जिसका नतीजा हम सबके सामने है।
  • Internet का सबसे पहला रजिस्टर्ड Domain Symbolic.com है । 
  • Internet की सबसे पहली Website Info.cern.ch 6 अगस्त 1991 को शुरू हुई । 
  • Internet पर लगभग 800 मिलियन से भी ज्यादा Website है।
  • चीन में Internet की बुरी लत से परेशांन लोगो का इलाज किया जाता है
  • पूरी दुनिया में लगभग 30 हजार Website हर दिन Hack होती है।
  • Internet पर भारी ट्रैफिक इंसानों द्वारा नहीं,बल्कि Internet ट्रैफिक का बड़ा हिस्सा Google जैसी Company करती है । 
  • ब्रिटेन में 9 मिलियन वयस्क ने कभी Internet का उपयोग नहीं किया है।
  • Whats app पर प्रत्येक सेकंड में लगभग 2500000 MSG भेजे जाते है।
  • 23 अप्रैल 2005 में YouTube पर पहला वीडियो Me At Zoo नाम से जावेद करीम ने अपलोड किया था जावेद करीम ने हीYou tube को बनाया था।
  • Google पर हर सेकंड में 600000 से भी ज्यादा Search किये जाते है । 

इंटरनेट का हिंदी मतलब क्या है – Meaning Of Internet In Hindi

आपकी Knowledge के लिए बता दे कि internet को हिंदी में अंतर्जाल कहते है। अब मन मे सवाल आता कि अंतर्जाल क्या होता है। बैसे तो दोस्तो जैसा कि हम ऊपर इंटरनेट के बारे।में काफी।कुछ बता चुके है जिससे आप समझ हीगए होंगे कि Internet को हिंदी में क्या कहते है.

या फिर अंतर्जाल होता है लेकिन फिर भी हम यहां आपको आसान शब्दों मे बता दे कई Computer एक स्थान से दूसरे स्थान के computer से जुड़े होते है या फिर हम कहे कि एक computer का IPS System जब दूसरे computer के IPS से जुड़ा होता है उसे ही अंतर्जाल कहते है और यह Internet का हिंदी meaning होता है।

इंटरनेट कैसे काम करता है – How does the Internet Work:

आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे कि 99% Internet Cables के जरिये चलता है जो की पूरी पृथ्वी पर बिछी हुई है और 1% internet माइनर ट्राफिक सेटेलाइट के जरिये हम सब के पास पहुँचता है अगर इसे सही भाषा में बोले तो Internet बस एक तरह का माध्यम है जो दुनिया के Server को लगभग सभी देशों से जोड़ती है.

जैसे विभिन्न राज्यों को Travelling के लिए सेटेलाइट एक दूसरे से जोड़े रखती है ठीक उसी तरह ही Internet एक ऐसी Global प्रणाली है जो बहुत से Computer को मिलाकर बनती है मतलब दोस्तों Internet समुद्र और ज़मीन के अंदर Cables द्वारा फैलाया गया एक ऐसा जाल है जो दुनिया भर के हर व्यक्ति को Internet से जोड़े रखता है।

Internet किसी सरकार द्वारा नियत्रिंत नहीं है और ना ही कोई Internet का मालिक है बल्कि यह एक ऐसा विशाल और स्वतंत्र कॉपरेशन है जिसमे काम करने बालों का एक समूह होता है जैसे की हमने आपको बताया की समुद्र में Cable बिछा कर internet को एक दूसरे देश को Connect किया गया है.

समुद्र में cables को बिछाने के लिए कई Company ने अलग-अलग अपना पैसा Invest किया है इन्ही Cable की वजह से हम Internet से जुड़े हुए है और ये सब Company National Level की छोटी-छोटी Company से पैसा लेती है।

जैसे की Idea,Vodafone,Reliance, jio और भी जो हमे Internet Provide करती है और कुछ Local Company भी हमे Internet provide करती है।

जैसे की WiFi,Hath way,Airline और ये सब Company International Company जैसे Idea,Vodafone,jio जैसी Company को सालाना Payment करती है।

मतलब दोस्तों जब हम Internet के पैसे देते है, तो वो सब Data Pack के लिए Company को पैसा देती है और National Company International Company को पैसा देती है परन्तु International Company को किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है अब दोस्तों आप समझ गए होंगे की Internet का कोई भी मालिक नहीं है बल्कि कुछ Company मिलकर हम सब को Internet Provide करती है।

इंटरनेट के फायदे – Benefit Of Internet in Hindi:

यदि आप आज smartphone,Laptop का इस्तेमाल करते है तो आप काफी अच्छी तरह से Internet के फ़ायदों के बारे में जानते होंगे।आज दुनिया मे हर कोई कही ना कही Internet का उपयोग करता है।

हम कहे तो Internet ने आज मानव जीवन के लिए काफी सरल ज्ञानवर्धक बनाया है।आज internet की मदद से दुनिया भर के लोग और दुनिया की खबरों से कुछ ही सेकंड में जुड़ जाते है चाहे वह व्यापार हो,शिक्षा का क्षेत्र हो,या फिर कोई सरकारी,प्राइवेट कार्यालय हो हर जगह Internet ने मानो क्रांति सी खड़ी कर दी है चलिये इसके कुछ फ़ायदों के बारे में जानते है-

Online Bill Payment:

Internet का आज सबसे ज्यादा Benefit जो देखने को मिल रहा वह है Online भुगतान आज internet की ही मदद से घर बैठे क्रेडिट कार्ड या बैंक की मदद से किसी भी बिल चाहे वो बिजली बिल हो,मोबाइल बिल हो या फिर Online shopping बिल,जैसे सभी बिलो का भुगतान कुछ ही मिनट में कर सकते है।

Sent Any Information:

आप कही भी लेकिन Internet की मदद से एक आप अपनी जगह से कही भी भेज और प्राप्त कर सकते है।जैसे कि आज Internet की मदद से हम लोग Social Media पर Voice Call,Video Call,Text Messages आज हम Internet की ही मदद से कर पाते है।

Entertainment:

Internet के आने से मनोरंजन करने बेहद आसान हो गया है हम जब भी और कही भी अपने पसन्द के गाने,वीडियो आदि को देखकर सुनकर मनोरंजन का मज़ा ले सकते है।

Also Read:Online Paise Kaise Kamaye (Full Guide)

Also Read:Android फोन से पैसे कमाने के Top 10 Best Apps In Hindi

Also Read: GST kya hai? | GST in hindi


 


Conclusion:

दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Internet के आज हर जगह  इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके इतने ज्यादा फायदे है जिन्हें यहां बयान कर पाना मुश्किल है. बस हम ये कह सकते है कि Internet आज हर व्यक्ति के बहुत जरूरी है इसके बिना आज कार्य को करना काफी मुश्किल है।

दोस्तों आज के लिए बस इतना ही. आशा करता हु के आपलोगो को What is internet in hindi इस  Article को पढ़ के अच्छा लगा. 

What is internet in Hindiइसके रिलेटेड कोई Question है, तो Comment पे जरूर बताये. दोस्तों आर्टिकल अच्छा लगा तो Share जरूर करना.

Computer ka avishkar kisne kiya?

Author: admin | On:19th Sep, 2020 | 2008 View

Computer ka avishkar kisne kiya?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था ? Hello Readers, आज इस Article में हम आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आयें है, जो आप सभी के लिए बहुत Helpful होने वाली है । 

जी हां दोस्तों आज इस Article में कंप्यूटर के बारे में जानने वाले है  कि कंप्यूटर की खोज किसने के थी? कंप्यूटर किसने बनाया?, या फिर कंप्यूटर का आविष्कार कब और किसने किया था? ऐसी ही अन्य जानकारी जो कि कंप्यूटर से जुड़ी उन सभी के बारे में आज इस Article में बात करने वाले So यदि आपको कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था या फिर इसके जनक कौन है के बारे में नही पता है और इसके किये आप Google पर भी search कर रहे है तो आज हम आपको बता दे कि आप बिलकुल सही पोस्ट पड़ रहे है । 

क्योंकि आज आपको इस Article में Computer की खोज किसने की थी इसके बारे में Detail में जानकारी मिलने वाली है So इसलिए आप अपनी बेहतर जानकारी के लिए इस Article को last तक ज़रूर पड़े ताकि आपको Computer का आविष्कार किसने किया है इसकी पूरी और उचित जानकारी मिल सके तो चलिए शुरू करते है.

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते जानते है कि आज दुनिया भर में कंप्यूटर का उपयोग काफी बढ़ गया है फिर चाहे वह कोई सरकारी बैंक हो या फिर Private Office हर जगह Computer देखने को मिल ही जायेगा आज Computer की ही देन है जो हम बैंक,Office के काम कम समय मे निपटा लेते है।

Computer ना मानो दुनिया भर में एक क्रांति पैदा कर दी है आज Computer के बढ़ते Uses के कारण आज दुनिया Computer का युग कहाँ जाने लगा है। आज कंप्यूटर मानो व्यक्ति की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन जब हम Computer का इतना ज्यादा इस्तेमाल करते है।

तो मन मे यह सवाल भी आता है कि आख़िर Computer का आविष्कार किसने किया था, इसके जनक कौन है या फिर इसका आविष्कार कब हुआ था इसी तरह के सवाल जो आज ज्यादातर व्यक्ति के mind में होता है यदि आपके Mind में भी इस तरह कुछ सवाल है तो आज इस Article में आपको इन सभी सवालों के जबाब मिलने वाले है।

क्योंकि आज हुम इस Article में Computer के आविष्कार और इसका आविष्कार कब हुआ इसके बारे में विस्तार से बताया है तो चलिये समय बर्बाद ना करते हुए सीधे अपनी बात पर आते है-

Computer क्या है – What is Computer?

Computer एक ऐसी Electronic device है जो हमारे निर्देशों का पालन करती है और हमारे किये गए कार्य को संपादित करता है. Computer शब्द लेटिन शब्द से लिया गया है. जिसका मतलब होता है गणना करना मतलब की शुरू में जिन Computer का आविष्कार किया गया था वह सिर्फ गणना करने तक ही सीमित थे जिस कारण Computer को हिंदी में संगणक कहाँ जाता है.

लेकिन समय के साथ साथ इन Computer में और Development किये गए जो की आज हमारे लिए वरदान की तरह साबित हो हो रहे जिनकी मदद से ही हम आज घंटो के काम को आसानी से कुछ ही सेकंड में खत्म कर लेते है.और आज हम जिन Computer उपयोग करते है वह सभी Artificial Computer कहलाते है.

जिन्हें हम Laptop,Desktop,Notebook के नाम से जानते है। और कंप्यूटर आज मानव जीवन का हिस्सा बन गए है computer हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है तो क्यो ना इसके इतिहास के बारे में भी जान ले जैसे कि यह भारत मे कब आया, इसका आविष्कार किसने किया चलिये इन सभी जानकारी के बारे में जानते है-

कंप्यूटर की फुल फॉर्म – Full Form Of Computer

  • C= Common
  • O= Oriented
  • M= Machine
  • P= Particularly
  • U= United and used under
  • T= Technical and
  • E= Educational
  • R= Research

Computer की खोज किसने की थी?

computer ka avishkar kisne kiya tha
computer ka avishkar kisne kiya tha

English Word Latin शब्द से बना यह कंप्यूटर आज मानव जाति के लिए वरदान बन गया इसके बिना काम करना अब मुश्किल सा गया है। computer एक ऐसी Electronic Device जो हमारे निर्देशों का पालन करती है। कंप्यूटर के किये शुरू में सिर्फ गणना करने के किये बनाया गया था लेकिन जैसे- जैसे Technology बड़ी बैसे- बैसे Computer में डिजिटल होते गए और देखते- देखते आज Computer अपनी High Capacity, High speed के कारण यह हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते जा रहे है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि computer मुख्य दो चिजो से मिलकर चलता है पहला Hardware,दूसरा Software यदि यह दोनों चीज़े Computer में ना हो तो काम को करना संभव नही है। मतलब की हम कहे सकते है यदि कंप्यूटर में hardware और Software नही है तो Computer हमारे लिए एक डिब्बे की तरह होता है, चलिये अब computer का आविष्कार किसने किया इससे पहले थोड़ा Software और Hardware के बारे में भी जान लेते है.

Hardware क्या है – What Is Hardware?

Hardware Computer का वह भौतिक भाग है जो Computer जिसे हम स्पर्श कर सकते है। देख भी सकते है जिसे जब चाहे हम बदल सकते है।जैसे कि आप नीचे देख सकते है –

  • Keyboard
  • Mause
  • CPU
  • Printer
  • Monitor
  • etc.

Software क्या है – What Is Software?

Software Computer का वह भौतिक Part है जिसे हम ना ही देख सकते और ना ही स्पर्श कर सकते है। Software केवल आभासी वस्तु है जिन्हें सिर्फ समझा जा सकता है। Computer पर कार्य।करने के लिए हर Software का अलग- अलग निर्माण किया जाता है।

Computer का आविष्कार किसने किया था?

computer का आविष्कार 19 Century में Mathematics के Professor Charles Babbage ने किया था। Charles Babbage ने कुछ partकी मदद से सबसे पहला Analytic Engine को Design किया था जिसे First।Mechanical Computer के नाम से जाना जाता था। लेकिन Charles Babbage Mony Problem के कारण इसे पूरा ना कर सके.

लेकिन बाद 1910 में Charles Babbage बेटे Henry Babbage ने इस Mechanical Computer के part को पूरा विकसित किया। जो।कि सभी Basic Calculation करने में सक्षम था। इसके बाद भी नई technology के चलते और भी Computer का आविष्कार किया गया जिसकी जानकारी आप नीचे पड़ सकते है बाद में जिन Computer को Develop किया गया वह आज आधुनिक Computer के लिए दुनिया भर में उपयोग किया जाता है जो आज मानव जाति के लिए वरदान बन चुका है।

इसके बाद में 1947 में transistor का आविष्कार किया गया जो एक Circuit की तरह On Of का कार्य करता था। जब 1947 में transistor का आविष्कार।किया तब से Computer की दुनिया काफी बदलाव देखने को मिले कहने का मतलब पहले जिन Computer का आविष्कार किया गया था वह size में काफी बड़े थे लेकिन बाद में जब transistor का आविष्कार हुआ तब Computer का size पहले के मुकाबले काफी छोटा कर दिया गया।

इसके कुछ सालों बाद Intel Company ने 1971 microprocessor का आविष्कार किया गया। जिनका उपयोग Processing unit जैसे Computer में CPU के रूप में किया जाने लगा और इसके आने कंप्यूटर पहले अपेक्षा Speed काफी बढ़ और इनके Price भी कम हो गए।

Programmable Computer आविष्कार किसने किया?

1938 में German के Civil Engineer Konrad Zuse ने दुनिया।का सबसे पहला Programmable Binary Driven Mechanical Computer का आविष्कार किया जिसे उन्होंने Z2 नाम दिया। इस Computer को सबसे पहली बार वैव्यूम ट्यूब्स का उपयोग किया गया था। इसके बाद में एक Z3 Computer का आविष्कार किया गया जिसमें लगभग 2000 रिले Part के साथ 1000 Kg Wieght की पतली मेटल शीट्स के साथ उपयोग किया जाता था।

First Desktop Computer का आविष्कार कब हुआ?

दुनिया का पहला Desktop Computer का आविष्कार 1964 में Italian Company Olibetty के द्वारा।किया गया था उस समय जिसकी कीमत $3,200 थी जो आज की 2 लाख रुपये की राशि के बराबर थी। और जैसा।कि हुमने आपको ऊपर बताया कि जैसे – जैसे technolgy बढ़ती गयी बैसे-बैसे कई Company ने अपने अपने नए digital Computer का आविष्कार।किया जो आज हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके है।

Computer का आविष्कार किस सन में किया गया था?

Computer का आविष्कार 1822 में Charles Babbage के द्वारा।किया गया था। यह जिसे उन्होंने Mechanical Computer नाम दिया था यह आज के Computer से दिखने में बिल्कुल अलग थे।

भारत मे कंप्यूटर का आविष्कार कब हुआ?

यदि भारत मे Computer के आविष्कार की बात करे तो भारत मे 1966 में स्वदेशी ज्ञान कौशल ने किया था जिसे ISIJU Computer के नाम से जाना जाता था।इस Computer को भारत।की संस्था सांख्यकी और जादवपुर यूनिवर्सिटी दोनों ने मिलकर बनाया था। इसके बाद में भारत मे और भी कई।Computer का आविष्कार किया गया था।

कंप्यूटर के जनक कौन है-Who Was The King Of Computer?

कंप्यूटर के जनक Charles Babbage को माना जाता है। उन्होंने ही 1822 में पहली बार कंप्यूटर का आविष्कार किया था। प्रथम कंप्यूटर को उन्होंने Differential Engine नाम दिया था। जब उन्होंने इस Computer का आविष्कार किया था उन।कंप्यूटर से सिर्फ Calculation (गणना) ही कि जा सकती थी लेकिन बाद में यह कंप्यूटर Technology के चलते और भी Advance होते गए.

Computer से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • सबसे पहले Computer के लिए उपयोग किये जाने Mouse लकड़ी का बनाया गया था।
  • दुनिया के सबसे पहले कंप्यूटर Keyboard का आविष्कार 1968 में किया था।
  • Computer monitor का उपयोग सबसे पहले 1980 में किया गया था।
  • हर महीने में लगभग 5000 से भी ज्यादा Computer virus बनाये जाते है।
  • आज।के computer की क्षमता 10-20 MIPS से भी ज्यादा है।
  • दुनिया भर में अब तक लगभग 17 अरब device में Internet का Use किया जा चुका हैं.

Also Read:

  • Generation Of Computer In Hindi-कंप्यूटर की पीढ़ियां (हिंदी में)
  • What is internet in hindi (इंटरनेट क्या है)

  • What is Operating System In Hindi-हिंदी मे

  • IT क्या है? What Is Information Technology In Hindi (Full Guide)


Conclusion:

दोस्तों आज के लिए बीएस इतना ही.I hope आप सबको Computer ka avishkar kisne kiya tha इस आर्टिकल पढ़ कर अत्छा लगा. अगर आर्टिकल अत्छा लगा तो Please इस आर्टिकल को Share करना न भूलना.

Please don’t forget to Share…

DP Ka Full Form क्या होता हे? DP Full Form in Hindi

Author: admin | On:19th Sep, 2020 | 830 View

DP Ka Full Form क्या होता हे? DP Full Form in Hindi

DP Ka Full Form Kya Hota Hai हिंदी हिंदी में पूरी जानकारी (Full Form Of DP In Hindi):– Hello Friends जैसा कि हम सभी जानते है कि आज सोशल मीडिया एक ऐसा Platform है जहां हर घंटो लगभग लाखों लोग Online रहते है। और जब से Jio Company का सिम आया है। तब से Social media User की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गयी है.

Social media की बात करे तो चाहे वो Whats app, Facebook हो या Instagram, Tweeter हो यदि किसी के पास Android फ़ोन है टी वह इनमें से किसी ना किसी Platform का Use जरूर करता होगा यदि आपके पास भी Smartphone है तो यकीनन आप भी Social media का use ज़रूर करते है.

जब आप Social media का Use करते है,तो आपको पता ही होगा कि यहां लोग अपना समय बचाने के लिए अधिकतर Short Word का use करके लोगों से चैट करते है जैसे DP नाम तो सुना ही होगा अक्सर आपने अपने दोस्त से सुना होगा कि आज मैंने अपने Whatsapp की DP change कर दी या फिर Facebook की DP change कर दी.

यदि आप भी Social Media पर Active है तो ज़रूर आपने DP शब्द का नाम सुना होगा हो सकता है कि आप भी इस वर्ड का use करते हो। लेकिन Friends आपने DP Words का use होते हुए तो काफी देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका मतलब क्या है या DP का Full form क्या होता है शायद नही सोच होगा.

लेकिन आज हम इस Article में हम आपको इसकी पूरी जानकारी share करने जा रहे है जैसे कि DP Full Form क्या होता है, या फिर DP in Hindi मतलब क्या होता और इसका Use कहाँ कहाँ किया जाता है.

So Friends यदि आपको DP का Full Form आदि के बारे में नही पता है और आप इसके बारे में जानना चाहते है तो यह Article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस Article को Last तक पूरा ज़रूर पड़े-

DP क्या है – What is DP:

DP एक ऐसा शब्द जिसके बारे में अक्सर Social।media पर सुनने को मिलता है। जैसे की मैंने अपना Whats app DP change कर दिया तूने मेरा DP देखा क्या इसी तरह Facebook, Instagram पर भी DP का नाम सुनने को काफी मिलता है लेकिन क्या आख़िर यह DP है क्या इसका क्या मतलब है.

इस तरह के सवाल आज कई लोगो के मन मे है जो वह जानना चाहते है। जैसा की दोस्तों हम सभी जानते ही है की कुछ लोग Whats app, Facebook पर अपने कई घंटों के समय को बर्बाद करते है तो वही समय बचाने के लिए लोग जब एक दूसरे से बात करते है तो वह ज्यादातर शब्दों का उपयोग shortcut में करते है.

यह वर्ड कभी कभी इतने शार्ट हो जाते है कि कभी- कभी भेजने बाला भी Confused हो जाता है कि आख़िर मैंने क्या भेजा है और इसका मतलब क्या है। 

जैसे कि अब Social media पर लोग Thanks को Tq, Good morning, Good Night को GM,और GN इसी तरह से Facebook को Fb, Whats app को WP और Please को Plz कहते नजर आते है कई ऐसे और भी वर्ड है जिनका उपयोग आज कॉल सोशल मीडिया पर चैट (एक दूसरे से बात)करते समय काफी किया जाता है.

इसी तरह से Social।media पर एक Word है जिसका नाम है DP,जिसका नाम आज कल Social media पर सबसे ज्यादा सुनने को मिलता है लेकिन इसका मतलब क्या होता ये काफी कम लोग जानते है तो चलिए क्यो ना इसका जान ले ताकि सभी को इसके बारे पता चल सके तो चलिये जानते है-

DP का पूरा नाम क्या होता है – Full Form Of DP:

जैसा की हम सभी जानते है कि social Media एक ऐसा Platform जहाँ अक्सर कुछ ना कुछ वायरल या trending में चलता रहता है फिर चाहे वो video हो या फिर कोई Image हो और यह इतना ज्यादा Popular या Viral हो जाती है जिसके बारे में जानने के लिए लोग Google पर search करने लगते है।

आपको बता दे।कि ऐसा बिल्कुल भी नही है कि social media पर सिर्फ Video,Image ही Viral होते है बल्कि कुछ ऐसे Word भी होते है जो Social Media पर काफी Viral होते जैसे कि DP वर्ड है जो Social media पर काफी Viral हुआ था और इसके बारे में जानने के लिए लाखों लोगों ने गूगल पर भी Search किया था।

DP Social media पर उपयोग होने वाला एक Shortcut Word है जिसका अपना एक मतलब होता है जिसके बारे में आज इस Article में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है-

DP का फुल फॉर्म – Full Form Of DP In Hindi:

DP की Full Form “Display picture” होती है वैसे आसान शब्दों में कहा जाये तो Profile picture को ही हम DP कहते है.

DP का Full Form क्या है यदि इसे हम बिल्कुल सरल भाषा मे समझे तो Social Media जैसे Facebook,Whats app User की Profile Picture होता है उसे हम Display Picture कहते है और उस Display Picture User अपनी पहचान के लिए display Picture लगाते है उसे ही Social media की भाषा मे Shortcut Form DP कहते है.

इसके अलावा आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की पहले Facebook,Whats app पर Use होने वाली profile Picture को Short form में PP बोला जाता था लेकिन यह word बोलने में थोड़ा अच्छा या फिर Digital नही लगता था और फिर कुछ Update के बात Profile Picture को DP बोला जाने लगा जिसका मतलब Display Picture होता है.

D:

DISPLAY

P:

PICTURE

 

DP का हिंदी में क्या मतलब होता है – Meaning Of DP In Hindi:

कई जगह पर Profile Picture के Use को DP।कहा जाता लेकिन Profile Picture को जो DP की पहचान मिली है वह Social Media जैसे Facebook,Instagram ,Whats app से ही मिली है इन सभी Platform की वजह से ही आज Profile Picture को DP बोला जाता है।

तो दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यदि आपका कोई दोस्त DP की बात कर रहा है तो वह Social।media पर profile Picture की बात कर रहा है जैसे की यदि आपका दोस्त आपसे बोल रहा है की तेरी Whats app  DP बहुत अच्छी है तो उसका मतलब है की आपकी जो Whats app पर Profile Picture,Display Picture लगी है वह बहुत सुन्दर और वह उसकी तारीफ कर रहा है-.

DP के फायदे है – Benefit Of DP:

Friends आपकी जानकारी के लिए बता दे किसी भी सोशल मीडिया Platform पर किसी भी व्यक्ति की पहचान के लिए 3 ऐसे महत्वपूर्ण Factor होते है जिनकी मदद से हम आसानी से किसी भी Unknown व्यक्ति का पता लगा सकते है जिसे हैं हम NIP के नाम से जानते है चलिये अब ये NIP होता क्या है इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते है-

NName
I ID (username, email id, phone number)
P Profile Picture OR Display Picture

 

जैसे की अब यदि हम Social।media की बात करे तो social।media पर एक नाम के 2 या 2 से भी ज्यादा Account हो सकते है.

लेकिन ईमेल एक नही हो सकता है. तो यदि हमारे पास कोई भी MSG करता है तो हम उसकी ID से समझ जाएँगे की यह कौन व्यक्ति है.

लेकिन यदि नाम नहीं पता है तो समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन यदि ईमेल आईडी के साथ यदि MSG करने बाले व्यक्ति की हम Display profile भी मिल जाये तो हम उसे आसानी से पहचान सकते है।

इसका मतलब हम कहे सकते है कि Display Profile मतलब की DP का ये सबसे बड़ा फायदा है किसी भी unknown व्यक्ति की पहचान करने के लिए.

DP क्यो जरूरी है – Why DP is important:

Social media जैसे Facebook,Whats app,Twitter या फिर Instagram पर जब हम Account बनाते है तो यह सभी को पता होगा जी Account को signup करने के लिए Email,ID,Mobile Number, नाम आदि की detail देनी अनिवार्य होती है.

और जब हम अपने नाम और नंबर से अपना Account create कर लेते है तब वहां Profile picture लगाने के किये Option मिलता है. यही पर हमें अपनी पहचान के किये DP लगानी होती है जिसे हम Display picture कहते है.

Social media पर यह इसलिए जरूरी होता है क्योकी एक नाम के और भी Account हो सकते है इसलिए किसी के नाम,ईमेल आईडी से किसी की पहचान करना मुश्किल होता है इसलिए यहां DP (Display Picture ) का Use किया जाता है.

Whats app And Facebook पर DP कैसे लगाए:

Friends DP क्या है इसका क्या मतलब होता है इन सबके बारे में तो अच्छी तरह आपको बता ही चुके आशा करता हूँ कि आपको दी जानकारी समझ आ गयी होगी अब आप अपने Social Account जैसे Facebook,whatsapp पर Dp कैसे लगा सकते है कैसे Change कर सकते इसके बारे में भी हमने नीचे step by step बताया जिसे Follow करके बड़ी आसानी से अपनी DP को change कर सकते है तो चलिये जानते है-

Whats app पर DP कैसे Change करे:

  1. Whats app DP change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whats app को open करना हैं।
  2. Whats app को ओपन करते ही आपको इसके Home Page पर ऊपर की तरफ 3 Dots दिखेंगे जहां आपको क्लिक कर देना।
  3. Now यहां आपको Setting के Option पर क्लिक करना है।
  4. Next यहां आपको अपना नाम और पुरानी DP दिखेगी जहां आपको क्लिक करना है।
  5. Next यहां आपको camera का Icon मिलेगा उस पर click करना है।
  6. Now यहां आप Gallery में आ जाएंगे आपको जिस DP profile picture को लगाना उसे Select के और Ok पर क्लिक कर दे।

Congratulation! ok पर क्लिक करते ही आपकी Whats app DP change हो है जाएगी।

Facebook पर DP कैसे Change करे:

  1. Facebook DP change करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Facebook को Login करना है।
  2. Facebook के home page पर आपको left side में केके Box मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना।
  3. Next यहां आपको Profile Picture Update का Option मिलेगा उसी पर क्लिक कर देना है।
  4. Now यहां आपको Upload Photo Option पर क्लिक करना हैं।
  5. Upload photo पर क्लिक करते ही आप अपने फ़ोन की Gallery में आ जाएंगे यहां आपको जिस फ़ोटो को Upload करना है उसे select करेले और Set फ़ोटो पर क्लिक कर दे

Set photo पर क्लिक करते ही आपकी Facebook DP Set जो जाएगी।

Also Read: Online Paise Kaise Kamaye

Also Read: 30+ Best Paise Kamane Wala Apps 2020

Also Read:

GST Full Form in HindiRTI Full Form in Hindi
SSLC Full Form in HindiFMCG Full Form in Hindi
UPS Full Form in HindiGDP Full Form in Hindi
B.Ed Full Form in HindiCO Full Form in Hindi
TRP Full Form in HindiGPS full form in Hindi

Computer Full Form in Hindi

SSC Full Form in Hindi

RTGS Full Form in HindiITI Full Form in Hindi
BMI Full Form in HindiHttp Full Form in Hindi

 

 

Conclusion: (DP Ka Full Form Kya Hota Hai):

दोस्तों I hope के आप सोब लोगो को DP ka full form kya hai उसके बारे बारे में जानकारी मिल गए होंगे. हमलोग सवी DP को होर दिन किसी न किसी Social Media प्रोफाइल में लगते है But हमें इसका Full-Form के बारे में नही पता. इसलिए हमे Social Media पर Use करने वाला Short Word का फुल फॉर्म के बारे में जानकारी रखने सहिये.

दोस्तों अगर आपको और भी ऐसे Full Form के बारे में जानना साहते है तो हमें Comment पे जरूर बताये. अगर आपको ये Article अच्छा लगा तो Share करना ना भूले.

Don’t Forget To share…

30+ Best Paise Kamane Ke Apps 2020 (In Hindi)

Author: admin | On:19th Sep, 2020 | 2895 View

30+ Best Paise Kamane Ke Apps 2020 (In Hindi)

Paise kamane ke apps: Hello Friends, आप सबको हमारे ब्लॉग Digitallyseekho.com पर सबका स्वागत स्वागत करता हु और आज की Article में हम एक बहुत ही Important Topic पे बात करेंगे.

जी हाँ इस Article में कुछ ऐसे Android Application के बारे में जानेंगे जिनसे Android user आसानी से पैसे कमा सकते है।

So यदि आप Android User है और अपने Android फ़ोन की मदद से अच्छे पैसे Earn करना चाहते है तो इस Article को Last तक पूरा ज़रूर पड़े।

सभी जानते है कि आज हर व्यक्ति के लिए पैसा सबसे ज्यादा जरूरी होता है पैसा कमाने के लिए लोग ना जाने क्या क्या करते है कोई मजदूरी करता है तो कोई बिज़नेस करता है,

लेकिन जब से जिओ आया और India ने अपना कदम Digital India की तरफ बढ़ाया है तब ज्यादा से ज्यादा लोग online Internet की मदद से पैसे कमाना ज्यादा पसन्द करते है।

जब से जिओ आया है तब से online Internet की मदद से Smartphone से पैसा कमाना काफी आसान हो गया है कुछ लोगो ने तो अपने smartphone को पैसे कमाने का बिज़नेस बना लिया है।

और काफी लोग आज हर महीने अपने smartphone से अच्छे पैसे कमा लेते है।

So यदि आप भी अपने फ़ोन से कुछ पैसे कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत Helpful होने वाला है यकीनन इस Article को पूरा पड़ने के बाद आप भी अपने smartphone से पैसे Earn कर सकते है.

नीचे इस Article में हमने Top 10 ऐसे Android Application के बारे के बताया है जिन्हें Android phone में downloadकरके आप बड़ी ही आसानी से अच्छे पैसे Earnकर सकते है तो चलिये अधिक जानकारी पाने के लिए इस Article को Last तक पड़े-

पैसे कमाने के 30+ Android Apps: (Paise Kamane Ke Apps)

Friends जैसा की हम जानते है की smartphone दुनिया में सबसे ज्यादा Sell होने बाला operating system है.

इसका मुख्य कारण है की आप इसमें Unlimited Apps Install कर है।

आपको जब जैसी जानकारी चाहिए आप उसी हिसाब से Apps Download कर सकते है और उसे इस्तेमाल कर सकते है।

इस तरह के Apps आप Internet Google या play store से फ्री में Download कर सकते है।

आपने अभी भी अपने मोबाइल में कुछ Apps install कर रखे होंगे परन्तु आप ये नहीं जानते की आप उन्ही Apps के जरिये पैसे भी कमा सकते है।

बोहोत लोगो Internet पर Search करते रहते है की:-

  • Mobile se paise kaise kamaye?
  • online paise kaise kamaye app
  • online paise kamane ke apps
  • paisa kamane ka app
  • paisa kamane wala app hindi
  • paise kamane ke apps
  • paise kamane wala app
  • Paisa wala app
  • Money Making App
  • Money Apps Download

 

तो दोस्तों हम आपको आज बताएँगे की आप कैसे अपने Android मोबाइल में Apps Download करके पैसे कमा सकते है तो हम आपको 10 ऐसे Best Apps बताते है जिन Apps से आप पैसे कमा सकते है.

Android Phone से पैसे कैसे कमाए: (Paise kamane ke apps)

सभी ने Android फ़ोन से पैसे कमाने के बारे में ने सुना होगा की अपने Android मोबाइल से App की मदद से आसानी से online पैसे कमा सकते है परन्तु हम आपको बता दे कि कुछ ही ऐसे Apps होते है जो आपको payment करते है।

बाकी ज्यादातर Apps Fake ही होते है वो सिर्फ आपसे अपना काम करा लेंगे परन्तु आपके कोई भी payment नहीं करेंगे।तो दोस्तों ऐसे Apps से बचना है।

इसलिए हम आपकी बेहतर जानकारी के लिए आपको बताना चाहूँगा की आप किसी भी Apps को use करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी खोज ले पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उस पर काम करे.

Android मोबाइल से Apps से पैसे कमाने के बारे में तो शायद सभी ने सुना ही होगा परन्तु क्या आपके दिमाग में ये सवाल उठता होगा की Apps हमे पैसे क्यों देगा या फिर हम Apps से कमाए का पैसे का कहाँ और कब कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

तो दोस्तों इसके बारे में भी आपको बता दू की पैसे कमाने वाले Apps आपको Apps download करने video देखने और सर्वे complete करने के लिए कहता है.

Actually में ये Apps आपको अपनी या उनके द्वारा join की गयी किसी company का promotion करवाने के लिए पैसे देती है.

उसी commission में से कुछ % पैसे apps आपको देता है, इस तरह आप apps से पैसे कमा सकते है.

Android Phone से पैसे कमाने के Apps: (Paise kamane ke apps)

Friends Android phone में Android App को download करके उनसे पैसे जमाना बेहद आसान है.

बस इसके लिए आपको थोड़ीसी मेहनत करनी है जिसकी पूरी जानकारी नीचे शेयरकी गई है आप हमे Follow करके अपने Smartphone में हमारे द्वारा शेयर किये गए App को Download करके आप अच्छे पैसे Earn कर सकते है। तो चलिये जानते है-

1) Roz Dhan App:

[appbox googleplay screenshots videos.share.rozdhan&hl=en_IN ]

यदि Android App से पैसे कमाने की बात करे तो इस समय Roz Dhan App इस list में सबसे Top पर है इस App से अभी सबसे ज्यादा लोग Earning कर रहे है.

यहां कई तरीके से आप पैसे earn कर सकते है जैसे की आप इस app को daily Open करके point कमा सकते है.

यहां आपको 250 Point का 1RS इस App पर अपने Article,Video शेयर करके भी अच्छे पैसे Earn।कर सकते है।

यहां आपको इस App को अपने refer Code के साथ Friends के पास शेयर कर सकते है और जब वह आपके referCode से इस app को install करेगा तो आपको Roz Dhan कीतरफ से 50 RS दिया जाएगा।

बात करे इसके payment की तो जब आपके इस app में 200 Rs हो जाये तब आप उन्हें अपने paytm Wallet में add कर सकते है।

है ना अच्छा तो चलिए यदि अपने इस App को अपने फ़ोन में डाउनलोड नही किया है तो हमने इसका नीचे लिंक दे दिया जहां से आप App को Download कर सकते है।

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 12 MB
  • Ratings: 3.7
  • Reviews: 61,428

 

2.Earn money: 

[appbox googleplay screenshots game.community.khelog&hl=en_IN]

यह एक ऐसा Android जिससे एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है जी हाँ Earn money Apps Free और Paid Apps Download करने Free और paid वेबसाइट पर Register करने और अपने दोस्तों को invite करने serve complete करने के पैसे देता है.

ये apps पैसे कमाने का सबसे अच्छा apps है. इसके अलावा Earn Money Apps आपको कुछ serve complete करने के Offers भी देगा जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है.

Earn Money Apps से कमाए गए पैसे आप Pay Pal Account के द्वारा प्राप्त कर सकते है.

Application Status:

  • Downloads: 100,000+
  • App Size: 10 MB
  • Ratings: 4.0
  • Reviews: 636

 

3.Google Openion Reward:

[appbox googleplay screenshots com.google.android.apps.paidtasks&hl=en_IN]

सबसे पहले हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की बता दे Google Opening Reward को Google ने ही Develop किया है।

ये बात तो आप समझ ही गये होंगे की जब इस Apps को Google ने Develop किया है तो Fake तो बिलकुल नहीं हो सकता है.

इस Apps से आपको Different Serve Complete करनी होती जब भी आपके serve उपलब्ध होंगे आपको तुरंत उसकी जानकारी मिल जाएगी आप एक Serve Complete करके लगभग 1$ से 2$ कमा सकते है.

इसमें आपको सवाल जवाब करने होते है, एक बात याद रखे की serve का एक निश्चित समय होता है, serve का समय समाप्त के बाद आप उसे Complete नही कर सकते है.

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 14 MB
  • Ratings: 4.6
  • Reviews: 1,270,738

 

4.Ipoll:

[appbox googleplay screenshots com.lnt.ipoll&hl=en_IN]

ipoll Apps आपको कुछ Task देता है जिन्हे आपको Complete करने होते है.

आप उन्हें Complete करके i poll Apps से भी पैसे कमा सकते है.इसके अलावा ipoll Apps की सबसे अच्छी बात यह है की यह आपको Amazon flip card जैसी Company के Mission देगा आपको उसे complete करना होगा.

जिसका ipoll Apps आपको Commission भी देगा.

Ipoll Apps के द्वारा कमाए गए पैसे आप PAYPAL Account पर Transfer करा सकते है.

Application Status:

  • Downloads: 10,000+
  • App Size: 12 MB
  • Ratings: 2.1
  • Reviews: 31

 

5.Free Recharge:

[appbox googleplay screenshots com.developers.heaven&hl=en_IN]

Free recharge से भी आप अच्छे पैसे Earn कर सकते है यहां इस App को जब आप Download करेंगे तब आपको इसे पर एक New Account बनाना पड़ेगा फिर आपको Minimum 30RS का रिचार्ज करना होगा और Promo Code डालना होगा जिसमे आपको 50 RS का Cashback मिल जायेगा.

इसे तरह आप इस Apps से भी 50RS का cashback कमा सकते है. तो Application काफी अच्छी Application है पैसे कमांने की.

Application Status:

  • Downloads: 100,000+
  • App Size: 8.3 MB
  • Ratings: 3.9
  • Reviews: 2,234

 

6.ESPN:

[appbox googleplay screenshots com.espn.score_center&hl=en_IN]

ESPN Apps (Streak For The Case) ये Apps एक दम लौटरी की तरह होता है. जी हाँ आप सही पड़ रहे है आपको इसमें यह करना होता है की आपको दूसरे User से Serve Complete करने की चुनौती मिलती है.

अगर आप उससे पहले अपनी Serve Complete करते है,तो आपको 1$ Per Serve का payment ESPN apps आपको देता है.इस तरह आप इस Apps से खूब पैसे कमा सकते है.

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: Varies with device
  • Ratings: 3.9
  • Reviews: 576,886.

 

7.Moocash:

[appbox googleplay screenshots com.mo.cash.north&hl=en_IN]

Moo cash App पैसे कमाने का काफी लोकप्रिये Application है. Moocash एक Offer और Task-Based App है।

इस App से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Task Complete करने होते है, और जब आप Task compete करते है तब आपको यहाँ Task के हिसाब से points मिलते है उन points को को आप PayPal या Bitcoin के द्वारा पैसे में Convert कर सकते है.

और अच्छे पैसे EARN कर सकते है.

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: Varies with device
  • Ratings: 3.5
  • Reviews: 576,886.

 

8.Cash Boss:

[appbox googleplay id=in.coupondunia.cashboss&hl=en_IN]

cash boss पर भी आप मेहनत से काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है.इस App पर भी आपको Task Complete करने के पैसे मिलते है जिसके बदले आप अपना payment सीधे अपने Paytm Account में Transfer करा सकते है या फिर रिचार्ज भी कर सकते है।

इसके अलावा इस APP को अपने दोस्तों के साथ Refer करके सकते है इस App को Per Refer 20 Rs दिया जाता है.

Application Status:

  • Downloads: 1,000,000+
  • App Size: 4.4M
  • Ratings: 4.2
  • Reviews: 50,229 

 

9.Pocket Money:

[appbox googleplay screenshots com.pocketmoneyapp.pocketmoney&hl=en_IN]

Pocket money भी Online पैसे कमाने का बहुत अच्छा App है, यहाँ पर Daily लगभग 200 से लेकर 400 रूपए Earn कर सकते है, इस App की best बात ये है, की यहाँ पर 20 रूपए होने पर आप यहाँ से Recharge या Paytm के तरह transaction कर सकते है, आपको रोज़ 1 RS का Bonus,और Refer link का 15RS मिलते है.

जिन्हें आप अपने PayPal Account या फिर Paytm Wallet में Add कर सकते है।

Application Status:

  • Downloads: 1,000,000+
  • App Size: 4.4M
  • Ratings: 4.2
  • Reviews: 50,229 

 

10.IMO:

[appbox googleplay screenshots com.imo.android.imoim&hl=en_IN]

यहाँ से भी आसानी से पैसे कमाए जा सकते है, यहाँ आपको IMO के New Update को Refer करने के 50 रूपए का Free Recharge मिलता है और अगर आप रोज़ 10 refer करते है तो आप आसानी से 500 daily earn कर सकते है.

इस App से कमाए गए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm Wallet में भी Add कर सकते है.

Application Status:

  • Downloads: 1,000,000+
  • App Size: 4.4M
  • Ratings: 4.2
  • Reviews: 50,229.

 

11.Loko:

[appbox googleplay screenshots com.showtimeapp&hl=en_IN]

दोस्तों आप Loco App बारे बारे मई तो जानते ही होंगे. सय्यद ही ऐसा कोई होगा जो Loco App के बारे में नहीं जानते हो. Loko  बोहोत ही Interesting Application है.

आपको इस Application को जरूर उसे करना चाहिए. क्या आप जानते हो Loco App के थ्रू हम पैसे भी कमा सकते है.

लोगो आप किसी भी Language(Hindi, Marathi, Tamil, Telugu & Bengali) पे साला सकते है.

इस App पे बोहोत सारे Contest होता रहता है.

और आप उस Contest पे भाग ले सकते है.

आप जितने रुपया Contest पे join होते हो वह से आपको Question पूछेगा और आपको सभी Question का सही Answer देना होता है.

अगर आप सही Answer देते हो तो Points  मिलता है और आप उस Points को Paytm Cash पे Convert कर सकते हो और आप अत्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो.

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 22 M
  • Ratings: 4.1
  • Reviews: 2,02,137 .

 

12.Flexijoy-A learn and Earn Money App:

[appbox googleplay screenshots com.flexijoyapp&hl=en_IN]

दोस्तों क्या आपने आज से पहले Flexijoy Application के बारे में सुना है. I hope आप सबको इस App के बारे में इतना नहीं पता होगा.

दोस्तों Flexijoy एक Learning और Earning App है. इसको Use करके आप अपने काफी सरे Skill को Improve कर सकते हो. आप को इस Application के थ्रू बोहोत सारे Part टाइम Job मिल जायेगा .

जिसके लिए आप Apply कर सकते हो और आप अत्छा खासा पैसा भी बना सकते है.

आप अगर किसी Interview के लिए जा रहे हो या आप किसी Interview के लिए Resume लेखना है तो आप यहाँ से सीख सकते हो.

इसके साथ साथ आप अगर अपने Communication Skill क Improve करना सहते है.

तो आप इस पे Directly Robots के साथ बात करकेसीख सकते हो.

Features:

 

  • Post and apply for flexible work,
  • Notification for latest work & courses,
  • Filtration and selection of candidates,
  • Earn points through Gamification,
  • Certification for each completed course,
  • Interactive learning with engaging and Gamify contents.
  • Training of candidates as per job role.

 

Application Status:

  • Downloads: 10,000+
  • App Size: 17M
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 176

 

13. Meesho-Work from Home, Earn Money, Resell:

[appbox googleplay screenshots com.meesho.supply&hl=en_IN]

दोस्तों आपने Meesho App के बारे में तो जानते ही होंगे. Meesho एक Reselling App है. Meesho App के थ्रू आप बिना किसी Investment पे आप पैसा कमा सकते हो.Meesho के थ्रू आप Product को Promote करके Earn कर सकते हो.

इस App को Use करना बोहोत ही Simple है. पहले आप इसको अपने Phone पे Install कर लेना है और आपने Phone No को दाल के Register हो लेना है.

आप इस Application के थ्रू कैसे भी Order को Sell करने पे 6% Commission महीने तक और पुरे 1% 18 Months के लिए मिलता रहेगा.

इस App पे आपको बोहोत सारे Products मिल जायेगा. जिसको आप What’s App और Facebook थ्रू  Promote करके पैसे कमा सकते हो.

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 7.8 M
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 1,34,366 

 

14.Money App- Cash for Free Apps:

[appbox googleplay screenshots proxima.moneyapp.android&hl=hi]

दोस्तों Android से पैसे कमाने के लिए और एक अत्छा Application है जिसका नाम है Money App। दोस्तों मनी आप के बारे में आप बोहोत ही काम लोग जानते होंगे. But ये ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे Best Application है.

Money App से आप Video देखके, Survey के थ्रू, Game खेलके, Free Services को Try करके, ऑनलाइन Opinion देके आप पैसे कमा सकते हो.

How Does It Work:

  • Complete tasks to accumulate credit rewards.
  • Redeem your credits for cash via PayPal.
  • Get paid in 2-3 working days.

Application Status:

  • Downloads: 1,000,000+
  • App Size: 8.8 M
  • Ratings: 4.1
  • Reviews: 1,91,893.

 

15. OneAd App:

[appbox googleplay screenshots com.application.onead&hl=en_IN]

दोस्तों पैसे कमाने का App के List में और एक हमारा अगला App है OneAd। बोहोत लोग OneAd app के बारे में नहीं जानते होंगे But आप OneAd को Use करके भी पैसे कमा सकते हो.

आप इस App से पहले जब Join करोगे तो आपको 5 rs मिलेगा और केस्को Refer कोरगे तो उसके थ्रू आप 4 RS Per Referral कमा सकते हो.

अगर आपके लिंक से मिनिमम 500 लोग Join होता है तो आप इस Application के थ्रू 2000 Rs डायरेक्टली कमा सकते हो.

इस अप्प जरिये आप अपनी पसंद का गेम खेल सकते हो, टूर्नामेंट में हिस्सा लें सकते हो और लीडरबोर्ड पर रैंक देख सकते हो, हर घंटे टूर्नामेंट और इनाम जीत सकते हो, ऐप को रेफ़र करके दोस्तों का नेटवर्क बनाएं और बोनस कमा सकते हो 

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 24 M
  • Ratings: 4.7
  • Reviews: 1,96,638.

 

16.AppKarma Rewards & Gift Cards:

[appbox googleplay screenshots com.appkarma.app&hl=en]

दोस्तों क्या Appkarma App के बारे में जानते है? हम इस Apps के थ्रू पैसे भी कमा सकते है. जी हा, पर कैसे आइये जानते है.

Appkarma App के थ्रू आप खेलके, Videos देखके Cash और बोहोत सारा Gifts Card पा सकते है.

अगर आप इस App को किसको Refer करते हो तब भी आप इसके थ्रू पैसे कमा सकते हो. Per Refer से आपको Points मिलेगा और वाहा से आप पैसे कमा सकते हो.

अगर आपके पास एक Youtube Channel है और आपको Minimum 1000 Subscribers है तो आपको Special Refer Code मिलता है जाहा से आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो.

यहाँ पे आप Karma Quize भी खेल सकते है. अगर आप Quize पे Perticipate करते है और सही Answer दे पते है तो आप पैसे कमा सकते है.

अगर आपको इस App से कामना है तो आप ऊपर दिए लिंक पर Click करके जरूर Use करके देखे.

Application Status:

  • Downloads: 5,000,000+
  • App Size: 15M
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 323,424.

17.Instagram Paise Wala app:

[appbox googleplay screenshots com.instagram.android&hl=en_IN]

आज कल हर कोई Instagram का Use करता है पर Instagram को Use करके भी हम पैसे कमा सकते है. बोहोत लोग सोसते है की Instagram को हम Photo Sharing के लिए Use करते है.

पर ऐसा नहीं है. Instagram एक ऐसा Platform है जिसको Use करके लोग लाखो रुपए कमा रहे है. पर कैसे आइये जानते है.

Instagram से पैसा कमाने के लिए आप आपके Interest के हिसाब से आपका Niche Select करना है.

और उस Niche के Basic पे आपको Different Types के Photos को Share करते रहना है.

और आपको Target रखना है की Minimum Followers 10,000 हो.

उसके बाद आपको Swipe Up का Features मिल जाता है.

उससे आप Directly आपने Niche से Related Products को प्रमोट कर सकते हो और अत्छा पैसा लिकल सकते हो.

अगर आपके पास कोई Website भी है तब तो बोहोत ही अत्छी बात है,

आप आपने Website को Instagram के Bio Section पे Add करके Directly Promote करके आप आपने Products को Sell भी कर सकते हो.

उससे भी ज्यादा पैसा मिलेगा जब आपके Followers ज्यादा बढ़ जाता है, तब आपको बोहोत सरे Brand से Sponsor आता है जाहा से आप लाखो में कमा सकते हो.

Application Status:

  • Downloads: 1,000,000,000+
  • App Size: Varies with device.
  • Ratings: 4.4
  • Reviews: 9,34,05,894.

 

18.Google Pay (Tez)Paise Wala app:

[appbox googleplay screenshots com.google.android.apps.nbu.paisa.user&hl=en_IN]

दोस्तों आपने कभी न कभी तो Google Pay App को जरूर Use किये होंगे। क्या आपको पाता है, आप Google Pay App को Use करके पैसा भी कमा सकते है.

 

game khel kar paise kamane wala app
game khel kar paise kamane wala app

 

इस App को Use पे लेना काफी फायदेमंद है.

आप सोच रहे होंगे की ये तो एक पैसे Transection करने की App है, इससे हम पैसे कैसे कमा सकते हे?

आइये जानते है.

दोस्तों आप Google Pay से गेम खेलके, रिवॉर्ड जितके और रेफेर से पैस कमा सकते है.

अगर आप ऑनलाइन के थ्रू Electricity Bill, Gas Bill, Train Ticket में Payकरते है तो हर Transection से आपको पैसे मिलेगा।

मन लो आपका बिल 500 Rs है तो आप Google Pay से Pay करते हो तो Return में ३० पैसे से ५० पैसे आपको मिलेगा।

paisa kamane wala apps download
paisa kamane wala apps download

और आप आपने दोस्तों को अगर Refer करते हो तो आपको Directly 81rs Per Refer का मिल जायेगा।

और जब आप किसीको पैसे भेजते हो तो भी आपको 10Rs से लेके 50Rs तक कमा सकते हो.

sabse jyada paisa kamane wala apps
sabse jyada paisa kamane wala apps

Application Status:

  • Downloads: 100,000,000+
  • App Size: Varies with the device.
  • Ratings: 4.3
  • Reviews: 38,65,789.

 

19.Dream11 Se Paise Kaise Kamaye:

Dream 11 se paise kaise kamaye
Dream 11 se paise kaise kamaye

दोस्तों क्या आपने कभी Dream11 App के बारे में सुना है?

अगर नहीं भी सुना है तो कोई बता नहीं। अगर आप Paise kamane ki Apps को ढूंढ रहे तो ये App आपके लिए Best है.

Dream 11 App से भी आप अत्छा पैसा कमा सकते हो.

पर कैसे आइये जानते है:

Dream11 Basically एक Website है जहा पे जो भी Cricket Match होने वाला होता है, वाहा पे जो भी Players है, उन Players की एक Team बनानी होती है.

Real Match पे आपके Team पे जो भी Players को Select किया था, वो अत्छी Perform करता है तो आपके Virtual Players की भी Ranking बढ़ते है और Real Match पे आपके Players अत्छी Perform नहीं करता है तो Virtual Ranking भी कम हो जाती है.

आपके Team की Ranking जितने ज्यादा होती है उससे आपको Price मिलता है.

ये एक बिलकुल Legal App है.

पर ये App आपको सिर्फ Mac Store पे ही मिलेगा। इसका Android Version Play Store पे Available नहीं है So आप इसका Android  App Official Website पे जाके  डाउनलोड कर सकते है.

अगर आप किसीको Refer करते हो तो आपको इस App से 100 Rs Directly मिल जायेगा।

निचे मैंने इसका Website Link और एक Video दिया है उसपे विजिट करके आप Dream11 App को अशनि से डाउनलोड कर सकते है;

Visit: www.dream11.com

Application Status:

  • Downloads: 5,000,000+
  • App Size: 15M
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 323,424.

20.PhonePe:

[appbox googleplay screenshots com.phonepe.app&hl=en]

दोस्तों आप PhonePe तो जरूर उसे करते होंगे? ये भारत के एक बड़ा और Safe Online Money Transaction App है.

इसको हम Bill Pay, Money Transfer, Recharge करने से लेके बोहोत से जगह पे Pay करने के लिए इस App को Use करते है.

ये App से इसलिए बेस्ट है क्युकी आप एक ही दिन में Minimum 1 Lack तक का Transection कर सकते है.

आपके सभी Successful Transaction से आपको बोहोत सारे Cashback मिलता है जिसको आप Redom कर सकते है Online Transaction पे जिससे आप Bill Pay, Data Recharge कर सकते है.

Application Status:

  • Downloads: 100,000,000+
  • App Size: Varies with device
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 3,930,327.

21.MPL Mobile Premire League:

दोस्तों MPL एक गेमिंग प्लेटफार्म है जहा से आप गेम खेल के पैसा कमा सकते है. ये App आपको Paytm के थ्रू Pay करता है.

पर हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है? आइये जानते है.

दोस्तों पहले तो आपको Application को Download करने के बाद कुस पेमेंट Add करना परता है.

आप इस Add किये हुवे Payment को MPL Tokens भी बोल सकते है.

और आपको जितने भी Games देखने को मिलेगी App पे आप Participate करके आप जब भी 5 Rs Earn करेंगे तो आप Payment को Paytm के थ्रू Withdrew कर सकते है.

दोस्तों क्या आप जानते है इस App के खास बात क्या है? ये App Install करते ही 25 Rs. का आप लाभ उठा सकते है. 

 

22.Helo App से पैसे कमाए:

[appbox googleplay screenshots id=app.buzz.share&hl=en_IN]

Helo App एक सामाजिक आप है. इस App पे आप न्यूज़ वीडियो,Jokes वीडियो, स्टेटस वीडियो डालकर पैसा कमा सकते है.

ये App आपको Google Play Store या Apple Store पे मिल जायेगा।

यहाँ पे और एक अत्छी बात है की आप इस आप के जरिये New Friends बना सकते है। और आप Friends को इस App के Links को Share करके पैसे कमा सकते है.

इस App पे सबसे अत्छी बात ये है की आप इस अलग Languages पे Use कर सकते है जैसे की: हिंदी, भोजपुरी, , मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़, ओडिया, राजस्थानी,तमिल, तेलुगु, मराठी, असमिया, गुजराती, पंजाबी हरियाणवी, अंग्रेजी।

आप Helo App पे Videos को देखकर Coins बना सकते है और उस Coins को पैसे पे Convert करके अत्छा पैसा बना सकते है.

ज्यादा जानने के लिए अप्प को डाउनलोड करके देखे।

Application Status:

  • Downloads: 100,000,000+
  • App Size: Varies with device
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 16,92,603

23.Bigly:

[appbox googleplay screenshot id=io.bigly.seller&hl=en_IN]

Bigly एक Reselling App है. अगर आप एक Housewife है या आप एक Student है तो ये App घर बैठे पैसे कामना के लिए है बोहोत ही अत्छा App है .

सबसे पहले तो इस App को आपको Download कर लेना लेना होगा और आपको App पे बोहोत सारे Products मिल जायेंगे Wholesale Prices पे.

आपका काम सिर्फ ये होगा कि आपको पहले एक Product को Select करना है और आप अपने हिसाब से Product को Promote करेंगे यानि Sell करेंगे।

इस App पे एक अत्छी बात ये है की आपको यहाँ पे कोई भी Investment करने की जरुरत नही है.

अगर आप Resell Business पे Interested है तो आप इस App को जरूर Use करके देखे।

Application Status:

  • Downloads: 1,000,000+
  • App Size: 9.0M
  • Ratings: 3.3
  • Reviews: 5,258

24. Task Bucks:

[appbox googleplay screenshot com.taskbucks.taskbucks&hl=en_IN]

दोस्तों, Task Bucks भी पैसे कमाने का एक बोहोत ही अत्छी Application है. क्या आपने पहले कभी इस App को use किया है? अगर नहीं क्या है तो कोई बात नहीं आज हम आपको Task Bucks से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में बताऊंगा।

दोस्तों Task Bucks से आप Quizes Play करके Coins जित सकते है.

उस Coins को आप As a Money Convert कर सकते है.

और इस App को आप अगर किसी को Refer करते हो तो उससे भी पैसे बना सकते हो.

इस App पे Daily Basis पे contests भी होता है, अगर आप contests पे Join होके जीत ते हो तो भी आपको Free Mobile Recharge मिलेंगे।

और आप के साइंस को Paytm or Mobikwik wallet पे Transfer कर सकते हो और वाहा से ही Mobile Recharge कर पाओगे.

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 8.0M
  • Ratings: 4.2
  • Reviews: 9,63,408

 

25.True Balance:

[appbox googleplay screenshot com.balancehero.truebalance&hl=en_IN]

दोस्तों, True Balance India’s No. 1 reseller app है. इससे आप Recharges,  payments करके, loan लेके और reselling करके पैसे कमा सकते है.

इस App को आप जरूर Use पे ले, क्युकी अगर आप घर बैठे बिना किसी Investment के पैसे कामना साहते है तो ये आपके लिए बोहोत ही काम का है.

इस App के थ्रू आप mobile phones, accessories & electronic items भी खरीद सकते है और आपको बोहोत अत्छी Cashback भी मिलेगा.

True Balance के थ्रू आप ऑनलाइन Gas & Electricity Bill भी Pay कर सकते है.

यहाँ पे हमने सिर्फ आपको एक छोटा सा Overview दिया है आप इस App को Install करके एक बार जरूर Use करके देखे.

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 35M
  • Ratings: 4.1
  • Reviews: 5,31,980

26. appKarma Rewards & Gift Card:

[appbox googleplay id=com.appkarma.app&hl=en_US]

दोस्तों appkarma भी पैसे कमाने के एक बोहोत अत्छा App है. इस App से जितके पैसे कमा सकते हो.

इस App के जरिये आप Cash और Rewards भी कमा सकते है.

इस App पे आपको SignUp करने की जरुरत भी नहीं परता। आप Directly App को Install करके Use पे ले सकते है.

यहाँ पे Quizes भी सलते रहते है. अगर आप Quizes पे जीतते हो तो आपको Directly Rewards जित सकते हो.

आगर आपके पास YouTube channel है और 1000 Subscribes है थें आप इस App पे Vip Member बन जाते है और यहाँ से बोहोत सारे rewards जित सकते है.

Application Status:

  • Downloads: 5,000,000+
  • App Size: 14 Mb
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 320,015

 

27. Databuddy:

[appbox googleplay id=com.databuddy.app&hl=en_US]

दोस्तों Databuddy को Cashbuddy के नाम से भी जाना जाता है. ये एक Social App है. इसको Use करके आप पैसे कमा सकते है. पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ पे कुस Simple Task Complete करना परता है जैसे की Photo Sharing, Gif Sharing करके, Top Trending Apps, Website और Games पे Install & Registration करके आप पैसे कमा सकते है।

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 15 Mb
  • Ratings: 3.6
  • Reviews: 79,560

28. HelloCash Paise kamane ka app:

दोस्तों Hellocash भी एक बोहोत ही अत्छा App है पैसे कमाने के. पर आपलोगो बारे मई इतनी जानकारी नहीं होंगे। पर हम आपको बता दे की App को Transection करने के लिए Use किया जाता है. इस App पे आपलोगो को बोहोत सारे Applications मिल जाता है और इस आप English, Amharic, Affan Oromo, Somali and Tigrinya पे भी Use कर सकते है.

इस App को आप Offline भी Use कर सकते है. बिना Internet के भी आप इस App को Use कर सकते है. Google Pay की तरह इस App पे भी आपको Rewards मिलता है. और Rewards के Through ही आप इस App से पैसे कमा पाएंगे. 

[appbox googleplay id=com.ionicframework.HelloCash_Personal702334&hl=en_US]

Application Status:

  • Downloads: 10,000+
  • App Size: 12 Mb
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 119

29. KWAI App:

Kwali एक Social Network App है. इस App के थ्रू आप Online Videos बना सकते है. इस App पे Fun challenges, dance battles, and special events होते रहते है. इस अप्प को लोग 15 languages में Use कर सकते है. 

Application Status:

  • Downloads: 100,000,000+
  • App Size: 45 Mb
  • Ratings: 4.5
  • Reviews: 864,730

30. Whaff:

Whaff पैसे कमाने के लिए एक बोहोत ही कामाल की Application है. इस App के जरिये आप $(Doller) में पैसे कमा सकते है.

इस App पे स्टेटस, न्यूज़, वीडियोस, और बोहोत सरे वीडियोस देखके पैसा बना सकते है.

इस App पे आप जब भी आपका 11$ Complete हो जायेगा तो आपको Directly Payment मिल जायेगा। आपको Paytm, Paypal पे पैसे Withdraw कर सकते है.

इसका और एक फ़ायदा ये है की आप अगर आपके Friends को Refer करते हो तो आपको ०.3$ Per Refer पे मिलता है.

31) Binomo app se paise kaise kamaye:

[appbox googleplay id=com.movrithhelguk.broker&hl=en_IN]

दोस्तों कभी ना कभी आपने Binomo App के बारे में जरूर सुना होगा। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हे तो कोई बात नहीं आज हम Binomo के बारे में आपको Detail में बताएँगे।

Binomo एक Trading App हे. इसमें लोग पैसे लगा के उससे पैसे कमाते हे. Without Investment इस Apps से आप पैसा नहीं कमा सकते। इस App पे पैसे से पैसे बनते हे. ये Share Market की जैसा ही है.

इस आर्टिकल से पहले हमे इस Application को Use नहीं किया हे पर जो लोग Risk लेके कुस करना सहते है वो लोग इस आप के Through पैसे कमा सकते हे.

इस आप पे 40000+ लोग Daily Join होते हे और 133 देशो में बिनोमो मान्य है. 35000000 Trders हर सप्ताह Binomo द्वारा अत्छी पैसे जीते जाते है। ज्यादा जानकारी के लिए निचे आर्टिकल को जरूर पढ़े:

Also Read: Binomo क्या है? बिनोमो से पैसे कैसे कमाये?

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: 14M
  • Ratings: 4.2
  • Reviews: 81,740

32)Dhani app se paise kamaye:

[appbox googleplay id=com.indiaBulls&hl=en_IN&showAllReviews=true]

दोस्तों क्या आपने कभी Dhani App के बारे में सुना हे. अगर नहीं सुना हे तो कोई बात नहीं आज हम इसके करे में बिस्तार से बताएँगे।

Dhani app आपको Personal Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan जैसे लोन देते हे. ये आप लोगो को लोन देने के लिए काफी मसूर हे.

इस App से आप पैसे भी कमा सकते हे, आइये जानते हे कैसे:

  • अगर आप इस App को दूसरे लोगो को Refer करते हो तो Per Refer का 10 Rs. मिलता हे.
  • धनि App से आप ऑनलाइन Ticket Book करते हो तो आपको पति टिकट के 10 Rs. मिलता हे.
  • इस आप से मोबाइल रिसर्च भी होता हे और Per रिचार्ज आपको 10 Rs. मिलता हे.

Application Status:

  • Downloads: 10,000,000+
  • App Size: Varies with device
  • Ratings: 3.8
  • Reviews: 4,19,811

Also Read:

  • मोबाइल से पैसे कैसे कमाए-|Mobile Se Paise Kaise Kamaye|

  • Google Se Paise Kaise Kamaye-जानिए हिन्दी मे

  • Paisa Kamane Ka tarika-पैसा कमाने का तरीका

  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए |Online Paise Kaise Kamaye| हिंदी में.
  • 55 Business Ideas in Hindi | बिजनेस करने के 55 बेहतरीन आइडिया?

Conclusion:

दोस्तों आज के लिए बस इतना ही. इन 10 Apps को आप जरूर USE करे. ये Applications पैसे कमाने के लिए बोहोत ही आसान है.

आप कभी वी इस Apps के जरिये As a Part time काम करके पैसे कमा सकते है.

पैसा तो सब को सही लेकिन हम कोसीस नही करते है कभी. इंटरनेट पर आपको बोहोत सरे Applications देखने को मिलेंगे पर सभी  Apps Real मई पैसा नही देता.

इसलिए आप हमारे दिए हुवे Applications को जरूर Use करके देखे. अगर आपको पैसे कमाने के और वे Applications के बारे मई जानना है तो आप Comment पर जरूर बताये .

दोस्तो Paise kamane ke apps को पढ़ के कैसा लगा Comment पे जरूर बताये. अगर अच्छा लगा तो Share करना ना भूले.

Don’t forget to share…Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂 

  • « Go to Previous Page
  • Go to page 1
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 15
  • Go to page 16
  • Go to page 17

Primary Sidebar

ad

Categories

  • artificial intelligence
  • Asp.net
  • Blogging
  • Computer Architecture
  • Computer Network
  • Data Science
  • Electonics
  • Entertainment
  • Full Form
  • Hindi News
  • Make Money
  • Mobile
  • Operating System
  • Programming Language
  • Statistics in Hindi
  • System Analysis
  • Technology
  • Uncategorized
  • Web Development
Copyright ©2020 Digitally Seekho