Definition of Combinational Logic Circuits in Hindi:- कॉम्बिनेशनल लॉजिक सर्किट विभिन्न प्रकार के Logic Gates ( लॉजिक गेट ) जैसे की AND, OR, NOT, NAND, NOR को मिलकर बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता हैं।
Combinational Circuits का Output पूरी तरह से उसके Input पर निर्भर करता है और इसमें इसी भी प्रकार से Memory ( मेमोरी ) unit का उपयोग नहीं किया जाता है। मतलब कि कॉम्बिनेशनल सर्किट इनपुट-आउटपुट या अन्य जानकारी को किसी भी प्रकार से मेमोरी में जमा करके नहीं रखता है, यह केवल दिए गए Input पर काम करके Output प्रदान करता है।
Use of Combinational Circuits in Hindi
Common Use of Combinational Circuits in Hindi :- आप अपने रोजमर्रा के जीवन में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं जैसे की Television, Mobile, Radio, Computer इत्यादि इन सभी में किसी न किसी प्रकार से कॉम्बिनेशनल सर्किट का उपयोग किया जाता है। इसके कुछ प्रमुख उपयोग निम्नलिखित रुप से हैं:-
- Arithmetic calculation:- विभिन्न प्रकार के अंकगणितीय गणना जैसे कि जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि के लिए सर्किट बनाने में इसका उपयोग किया जाता है।
- Logical function:- तार्किक कार्य जैसे कि किसी दो संख्या के बीच छोटा और बड़ा के लिए तुलना करने योग्य सर्किट बनाने में इसका उपयोग किया जाता है ।
- Data transmission:- विभिन्न प्रकार के Data या signal के प्रभाव को प्रबंधित करने के लिए या उन सिग्नल के बीच प्राथमिकता की तुलना करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
- Code converter:- इसका उपयोग किसी जानकारी को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है। जैसे कि बायनरी नंबर को Gray code में बदलने के लिए।
Example of Combinational Circuits in Hindi :- मान लीजिए कि आप एक ऐसा सर्किट बनाना चाहते हैं कि सामान्य गणित प्रक्रिया करने में सक्षम हो उदाहरण के लिए किसी दो संख्याओं को आपस में जोड़ने-घटाने, गुणा, भाग करना या दो संख्या के बीच आपस में तुलना करना तो इस प्रकार के काम के लिए आप Combinational Circuits का उपयोग कर सकते हैं। arithmetic logic unit एक ऐसा ही कॉम्बिनेशनल सर्किट जिसका उपयोग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि में mathematical operations के लिए किया जाता है।
Types of Combinational Circuits in Hindi
Types of Combinational Circuits in Hindi :- कार्य के आधार पर कॉम्बिनेशनल सर्किट को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा जाता है:-
- Arithmetic and logical combinational circuits:- इस श्रेणी में गणित और तार्किक काम करने वाले सर्किट आते हैं । इसके कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित रुप से है:-
- Adders :- इसका उपयोग binary number को जोड़ने के लिए किया जाता है।
- Subtractors :- इसका उपयोग binary number को subtract (-) करने या घटाने के लिए किया जाता है।
- Multipliers :- इसका उपयोग हम binary digits को गुणा करने के लिए करते हैं।
- Comparators:- इसका उपयोग तार्किक कार्य जैसे कि दो संख्याओं के बीच तुलना करने के लिए किया जाता है।
- Data handling combinational circuits:- इस श्रेणी में विभिन्न प्रकार के signals को प्रबंधित करने वाले कॉम्बिनेशनल सर्किट आते हैं। इसके कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित रुप से है:-
- Multiplexers:- मल्टीप्लेक्सर एक समय पर विभिन्न Input Signal ( सिग्नल ) में से किसी एक को चुन कर Output के माध्यम से भेजता है। विभिन्न नेटवर्किंग डिवाइस जैसे कि Switch में इस प्रकार के सर्किट का उपयोग होता है ।
- Demultiplexers:- डीमल्टिप्लेक्सर एक Input Signal को कई output रूट में भेजता है। इसका उपयोग भी नेटवर्किंग डिवाइसेज में बहुत अधिक किया जाता है।
- Priority encoders:- यह विभिन्न Input की तुलना करके सबसे अधिक प्राथमिकता वाले signal को Output में पहले प्रदर्शित करता है।
- Decoders:- यह बाइनरी नंबर को input में लेकर उसे signal या lines में परिवर्तित कर देता है। इसमें n नंबर input करने पर 2n आउटपुट देता है मतलब की अगर इनपुट 3 हो तो आउटपुट 8 होगा।
- Code converting combinational circuits:- इस प्रकार के सर्किट का उपयोग एक नंबर को किसी दूसरे भाषा में बदलने के लिए किया जाता है, जैसे कि Decimal नंबर को बायनरी नंबर में बदलने के लिए और बायनरी को हेक्साडेसिमल में बदलने के लिए इत्यादि।
Characteristics of Combinational Circuit in Hindi
- इसका आउटपुट पूरी तरह से वर्तमान में किए गए इनपुट के ऊपर निर्भर करता है।
- Sequential Circuit की तुलना में इसकी गति तेज होती है।
- इसका डिजाइन बहुत ही सरल होता है।
- इसका उपयोग मुख्य रूप से arithmetical operation, logical operation, Boolean operations के लिए किया जाता है।
- यह इनपुट या आउटपुट से संबंधित किसी भी प्रकार के जानकारी को संग्रहित करके नहीं रखता है, क्योंकि इसमें कोई भी मेमोरी यूनिट नहीं होता है।
- कांबिनेशनल सर्किट में कोई clock या घड़ी नहीं होता है, इसलिए इसके काम पर किसी भी प्रकार से समय का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यह पूरी तरह से time independent होता है।
- इसका इस्तेमाल करना और संभालना आसान है।
Summery of combinational circuits in Hindi:- इस लेख में हमने कंप्यूटर आर्किटेक्चर के कॉन्बिनेशनल लॉजिक सर्किट के Definition, Types, Characteristics, Example आदि को सरल हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि Combinational Circuits in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप कॉन्बिनेशनल सर्किट पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply