Communication शब्द का हिंदी में मतलब होता है संचार और Media (मीडिया) का मतलब होता है साधन या माध्यम ।
Definition of Communication Media / Medium in Hindi:- कम्युनिकेशन मीडिया / मीडियम उस साधन को कहते हैं जिनके उपयोग से विभिन्न प्रकार के डिजिटल उपकरण जैसे की टेलीविजन, रेडियो, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि सूचनाओं का आदान-प्रदान करके आपस में संवाद करते हैं ।
अगर साधारण शब्दों में कहें तो सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में संग्रहित जानकारियां या data इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल (electromagnetic signal) के रूप में होती है। इन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल को एक उपकरण से दूसरे उपकरण तक पहुंचाने के लिए किसी ना किसी माध्यम की आवश्यकता होती है। इन माध्यम को Communication Medium कहते हैं। कम्युनिकेशन मीडियम के उपयोग से सभी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल एक उपकरण से दूसरे उपकरण तक यात्रा करती है।
Type of Communication Medium in Hindi
Type of Communication Medium in Hindi:- कम्युनिकेशन मीडियम मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है
- Wired communication (वायर्ड कम्युनिकेशन) :- वायर्ड कम्युनिकेशन मीडियम में किसी तार या केबल के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है। इसमें सूचनाओं को हस्तांतरित करने के लिए सभी उपकरणों का तार से जुड़ा होना आवश्यक है।
- Advantages:-
- वायर्ड कम्युनिकेशन के उपयोग से प्रवाहित होने वाली जानकारियां विभिन्न प्रकार के बाधाओं से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होती है। यही कारण है कि इसके उपयोग से बहुत लंबी दूरी तक बिना किसी समस्या के जानकारियों को पहुंचाया जा सकता है। इसलिए जब एक देश से दूसरे देश को जोड़ने के लिए wide area network (WAN) का जाल बिछाया जाता है तो उसमें भी ऑप्टिकल फाइबर केबल जैसे तारों का उपयोग किया जाता है।
- इस में प्रवाहित होने वाले जानकारियों को Hack करना या किसी unauthorized person के द्वारा इन जानकारियों को Access करना बहुत मुश्किल है।
- Disadvantage:-
- इसमें सभी उपकरण तार से जुड़े हुए होते हैं इसलिए इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना असंभव हो जाता है।
- इन्हें install करना और प्रबंधित करना एक कठिन काम है।
- भौतिक तारों का किसी accidents में चोट लगने या विभिन्न कारणों से खराब होने का खतरा बना रहता है।
- Example of Wired communication Medium:-
- Cable tv connection
- Telephone communication
- Internet Broadband इसके उदाहरण है।
- Wireless communication (वायरलेस कम्युनिकेशन) :- इसमें कोई भौतिक माध्यम नहीं होता है, बल्कि कुछ विशेष प्रकार के उपकरणों का उपयोग करके संदेशों या संकेतों को ले जाने वाले विद्युत चुम्बकीय तरंगों को उत्पन्न करके हवा में छोड़ दिया जाता है। इन संकेतों की एक निश्चित सीमा होती है जिसके अंदर यह संकेत यात्रा कर सकते हैं और कोई भी अधिकृत उपकरण जो इस सीमा के अंदर हो वह इन संकेतों को Access कर सकता है।
- Advantages:-
- इसके माध्यम से जुड़े हुए अधिकृत उपकरणों को Signals के रेंज में कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है।
- इन्हें बहुत आसानी से install और प्रबंधित किया जा सकता है।
- कुछ ऐसी परिस्थितियां होती है जहां वायरलेस कम्युनिकेशन का उपयोग करना अनिवार्य हो जाता है, जैसे कि अंतरिक्ष में उपस्थित किसी सेटेलाइट से कोई मैसेज प्राप्त करना हो तो इसके लिए वायरलेस कम्युनिकेशन का उपयोग करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
- Disadvantage:-
- वायरलेस सिग्नल्स अधिक vulnerable होते है मतलब की इसके जानकारियों को बहुत आसानी से Hack किया जा सकता है।
- वायरलेस कम्युनिकेशन के उपयोग से प्रभावित होने वाले जानकारियों पर हवा के वहाव की गति, शोरगुल या noise, तथा विभिन्न प्रकार के भौतिक बाधाओं का प्रभाव पड़ता है, इसी कारण वायरलेस सिग्नल्स एक निश्चित दूरी के बाद कमजोर होने लगते हैं। इसलिए इसका उपयोग एक सीमित दुरी के अंदर ही किया जा सकता है।
- Example of Wireless communication Medium:-
- Internet Wifi,
- Mobile Signal,
- Dish TV
- Satellite Signals
- Radio Signal इसके कुछ प्रमुख उदाहरण है।
Conclusion on Communication Medium in Hindi:- कम्युनिकेशन मीडियम वह माध्यम है, जिसके उपयोग से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपस में संचार कर सकते हैं। इसी कम्युनिकेशन मीडियम ने 21 वीं सदी के सबसे क्रन्तिकारी तकनीक Internet को जन्म दिया है, आज के समय पर हमारे द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाइल फ़ोन से लेकर, टेलेविज़न और रेडियो तक सबमें संचार के लिए कम्युनिकेशन मीडियम के ही किसी न किसी रूप का उपयोग हो रहा है।
यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है वायर्ड कम्युनिकेशन मीडियम और वायरलेस कम्युनिकेशन मीडियम। वायर्ड कम्युनिकेशन मीडियम में भौतिक तारों के उपयोग से सूचनाओं को प्रवाहित किया जाता है जबकि वायरलेस में विशेष उपकरणों द्वारा सिग्नल्स को हवा में प्रवाहित किया जाता है। वायर और वायरलेस कम्युनिकेशन दोनों की ही अपनी-अपनी उपयोगिता और कमियां है अर्थात इन दोनों ही मीडियम अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करती है।
कुछ ऐसी परिस्थितियां होती है जहां Wired communication का उपयोग करना अधिक सरल और सस्ता होता है और कुछ ऐसी परिस्थितियां होती है जहां Wireless communication का उपयोग करना ही अच्छा होता है। इस लेख में हमने कम्युनिकेशन मीडियम को सरल हिंदी भाषा में समझने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि Communication Medium in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप communication media पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply