Digitally Seekho

Hindi Tutorial

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Sitemap
  • About
    • Disclaimer
    • Terms & Condition
    • Privacy Policy
    • Contact Us

What is Distributed Operating System in Hindi?

Author: admin | On:24th Nov, 2020| Comments: 0

Definition of Distributed Operating System in Hindi :- डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम किसी सिस्टम को कई अलग-अलग processors (प्रोसेसर) के बीच वितरित करने की सुविधा प्रदान करता है। ये सभी प्रोसेसर आपस में उच्च गति वाले buses के उपयोग से सूचनाओं का आदान-प्रदान करके संचार करते हैं। Buses विशेष प्रकार का केबल या तार होता है, जो एक प्रोसेसर से दूसरे प्रोसेसर के बीच उच्च गति से सूचनाओं को हस्तांतरित करने की क्षमता रखता है।

Distributed Operating System in Hindi
Distributed Operating System in Hindi

अगर साधारण शब्दों में कहें तो डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा OS है, जिसे कई अलग-अलग कंप्यूटर जिनके पास अपना processor और memory है, उनमें एक साथ इंस्टॉल किया जा सकता है।

आमतौर पर Distributed Operating System को जिन कंप्यूटरों में इंस्टॉल किया जाता है, वह सभी एक दूसरे से काफी दूर-दूर होते हैं तथा इन्हें आपस में Buses या अन्य उच्च गति वाले network cable के मदद से जोड़ा जाता है। डिस्ट्रीब्यूटेड OS एक साथ मिलकर किसी प्रोग्राम को निष्पादित करने की क्षमता रखते हैं तथा आपस में विभिन्न प्रकार के data, input / output से संबंधित जानकारी और अन्य संसाधन या रिसोर्सेज को भी साझा करते हैं।

डिसटीब्युटेड ऑपरेटिंग सिस्टम को loosely coupled systems (अव्यवस्थित संयोजित प्रणाली) भी कहते है, क्योंकि इससे कई अलग-अलग स्थानों पर वितरित कंप्यूटर प्रणालियों के संयोजन से बनाया जाता है।

Contents hide
1 Examples of distributed operating systems in Hindi
1.1 Types of Distributed Operating System in Hindi
1.1.1 Application of the distributed system in Hindi
1.1.2 Advantages of Distributed Operating System in Hindi
1.1.2.1 Disadvantages of Distributed Operating System in Hindi

Examples of distributed operating systems in Hindi

Examples of distributed operating systems in Hindi :- डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित रुप से हैं :-

  • Berkeley Software Distribution :- बर्कले सॉफ्टवेयर डिस्ट्रब्यूशन या BSD एक डिस्ट्रीब्यूटेड OS है इसे 1977 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में स्थित कंप्यूटर सिस्टम रिसर्च ग्रुप के द्वारा बनाया गया था। यह मूल रूप से UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
  • MOSIX :- इसे 1977 में येरुशलम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आमोन बराक और और उनकी टीम ने मिलकर बनाया था। यह मूल रूप से UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
  • Plan 9 :- इसे Bell Labs (बेल लैब्स) नाम की कंपनी द्वारा 2003 में बनाया गया था, यह भी मूल रूप से यूनिक्स पर आधारित है।
  • Cambridge Distributed Computing System :- इसी 1980 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च ग्रुप द्वारा बनाया गया था।
  • Solaris:- सोलारिस को 1993 में Sun Microsystems (सन माइक्रोसिस्टम्स) नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया था।
  • AIX:- इसे IBM नाम की कंपनी द्वारा 1986 में बनाया गया था।

Types of Distributed Operating System in Hindi

Types of Distributed Operating System in Hindi :- डिस्ट्रीब्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है:-

  • Client-Server Systems :- क्लाइंट सर्वर सिस्टम में, सर्वर एक मुख्य कंप्यूटर होता है तथा अन्य सभी कंप्यूटर जिन्हें क्लाइंट ही कहते हैं, वो सर्वर से सीधे तौर पर जुड़ा होता है। इसमें क्लाइंट कम्प्यूटरों के बीच आपस में कोई direct connection नहीं होता है। क्लाइंट विभिन्न प्रकार की जानकारी तथा संसाधनों के लिए सर्वर से अनुरोध करता है, जिसके बाद सर्वर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करता है। इस प्रकार के डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम में सभी मशीनें आपस में संचार के लिए नेटवर्क केबल का उपयोग करती है।
  • Peer-to-Peer Systems :- पीयर-टू-पीयर सिस्टम में सभी कंप्यूटर एक दूसरे के साथ नेटवर्क केबल के माध्यम से कनेक्टेड होते हैं तथा जानकारियों तथा संसाधनों को आपस में समान रूप से साझा करते हैं। इन्हें आपस में जोड़ने के लिए buses या हाई स्पीड केबल का उपयोग किया जा सकता है।

Application of the distributed system in Hindi

Application of the distributed system in Hindi :- डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम का उपयोग निम्नलिखित क्षेत्रों में किया जाता है

  • Air Traffic Control System (एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम) :- इसके उपयोग से हवाई जहाज के ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाता है तथा पायलट को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाती है।
  • Ticket reservation systems :- अलग-अलग स्थानों पर मौजूद हवाई जहाज या रेलवे के टिकट रिजर्वेशन केंद्रों में डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम का उपयोग यात्रियों को किसी वाहन में जगह आरक्षित करने के लिए किया जाता है।
  • Automated Banking System :- बैंकिंग प्रणाली में भी इसका उपयोग पैसों का आदान प्रदान करने के लिए किया जाता है।
  • Scientific Computing System :- विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र जैसे कि अंतरिक्ष से संबंधित अनुसंधान केंद्रों में या प्रयोगशालाओं में इसका उपयोग किया जाता है।
  • World Wide Web :- वर्ल्ड वाइड वेब के उपयोग से विभिन्न प्रकार के जानकारियों को लोगों के बीच वितरित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

Advantages of Distributed Operating System in Hindi 

  • Sharing of resources :- डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी कंप्यूटर अपने संसाधनों या resources जैसे की CPU, Memory, network interface आदि को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं जिसके परिणाम स्वरूप इसमें किसी समस्या को solve करने की क्षमता बढ़ जाती है।
  • Communication :- यह एक जगह से दूसरी जगह पर डेटा के संचार की गति को बढ़ाता है।
  • Reliability :- अगर किसी प्राकृतिक या अन्य सुरक्षात्मक कारणों से किसी एक कंप्यूटर का डाटा खराब भी हो जाता है, तो अन्य कंप्यूटर का डाटा इससे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होता हैं, क्योंकि अन्य सभी कंप्यूटर बिल्कुल ठीक से काम कर रहे होते हैं । इस प्रकार की सुविधा डिसटीब्युटेड ऑपरेटिंग सिस्टम की विश्वसनीय को बढ़ाता है ।
  • Decrease work load :- इसमें पूरा सिस्टम डिस्ट्रीब्यूटर होता है, जिसके कारण किसी एक सिस्टम पर पड़ने वाले heavy work load को कम हो जाता है।
  • Scalability :- किसी centralize (केंद्रस्थ) System की तुलना में डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम में बहुत आसानी से नए कंप्यूटरों को जोड़ा जा सकता है तथा इस प्रक्रिया में पुराने कंप्यूटर के डाटा या संसाधन किसी भी प्रकार से दूस-प्रभावित नहीं होते हैं।
  • Increase Performance :- यह सिस्टम द्वारा निर्देशों को निष्पादित करने की क्षमता, डाटा को प्रोसेस करने की क्षमता तथा आवश्यक output प्रदान करने की क्षमता को बढ़ाता है।
Disadvantages of Distributed Operating System in Hindi 
  • Security :- इसमें अगर कोई एक कंप्यूटर Virus से infect हो जाता है तो बाकी कंप्यूटरों पर भी इसका खतरा रहता है।
  • Costly:- डिसटीब्युटेड ऑपरेटिंग सिस्टम काफी महंगा होता है तथा इसे चलाने में आने वाला कुल खर्च बहुत अधिक होता है क्योंकि इसमें centralize System की तुलना में ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी और इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
  • Hard to manage:- डिस्ट्रीब्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम काफी जटिल होता है, जिसके कारण इसे प्रबंधित करना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए skilled  कर्मचारी की आवश्यकता होती है।
  • Overloading :- कई बार डिस्ट्रीब्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी कंप्यूटर एक साथ जानकारियां भेज देते हैं, जिससे कि इन्हें जोड़ने वाले cable में डाटा ओवरलोड हो जाता है। जिसके कारण जानकारियों की आवाजाही प्रभावित होती है और सिस्टम का परफॉर्मेंस भी खराब होता है।
  • Data Lose :- कई बार एक कंप्यूटर द्वारा भेजा गई कोई जानकारी दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचने से पहले ही विभिन्न कारणों से नेटवर्क में कहीं खो जाता है। जिससे कि आवश्यक जानकारी उसके गंतव्य तक नहीं पहुंच पाती है।

Summery on Distributed System in Hindi :- इस लेख में हमने डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सरल हिंदी भाषा में चर्चा किया किया है। डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम कई अलग-अलग processor और memory के बीच वितरित OS होता है और इन सभी हार्डवेयर को उच्च गति वाले नेटवर्क केवल या Buses की मदद से जोड़ा जाता है। Distributed OS के सभी अलग-अलग हार्डवेयर उपकरण एक साथ मिलकर किसी input का निष्पादन करने की क्षमता रखते हैं।

उम्मीद है की Distributed Operating System in Hindi पर लिखा गया यह लेख आप को पसंद आया होगा। अगर आप इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

Previous Post
Next Post

Reader Interactions

इसे भी पढ़े....

  • Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

    Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

  • What is Linux Commands in Hindi?

    What is Linux Commands in Hindi?

  • System Call in Operating System in Hindi

    System Call in Operating System in Hindi

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

ad

Categories

  • artificial intelligence
  • Asp.net
  • Blogging
  • Computer Architecture
  • Computer Network
  • Data Science
  • Electonics
  • Entertainment
  • Full Form
  • Hindi News
  • Make Money
  • Mobile
  • Operating System
  • Programming Language
  • Statistics in Hindi
  • System Analysis
  • Technology
  • Uncategorized
  • Web Development
Copyright ©2020 Digitally Seekho