Definition of e-cash in Hindi:- ई-कैश को Electronic Currency (इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा) या electronic money (इलेक्ट्रॉनिक पैसा) या Digital Cash (डिजिटल कैश) के नाम से भी जाना जाता है। eCash हमारे द्वारा रोजमर्रा के जीवन में उपयोग किया जाने वाला पैसे का ही इलेक्ट्रॉनिक स्वरुप है, जिसे हम पैसे की तरह ही विभिन्न प्रकार के कामों में उपयोग कर सकते है।
दुनिया की कई ऐसी अर्थव्यवस्था है जैसे कि चीन और जापान जहां के लोग पहले से ही eCash का बहुत अधिक उपयोग कर रहे हैं। भारत में भी नोटबंदी अर्थात डिमोनेटाइजेशन के बाद से ई-कैश के उपयोग में बहुत तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। eCash संभावना से भरा हुआ क्षेत्र है।
History of eCash in Hindi
History of eCash in Hindi:- ई-कैश की कल्पना सबसे पहले David Chaum (डेविड चाउम) नाम के अमेरिकी बिजनेसमैन ने 1983 में की थी। इसी इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम को विकसित करने के उदेश्य से उन्होंने Digicash (डिगिकैश) नाम के एक startup (स्टार्टअप) की भी शुरुआत की। डिगिकैश कंपनी इंटरनेट की मदद से पैसे भुगतान करने की सुविधा प्रदान करते थे और यह कंपनी अपने समय पर काफ़ी लोकप्रिय भी हुआ था। कुछ निज़ी कारणों से यह कंपनी 1998 में दिवालिया (bankrupt) हो गई । आज के समय में डेविड चाउम द्वारा बनाया गया ई-कैश के Idea का उपयोग पूरी दुनिया में हो रहा है और ऐसे उम्मीद है की भविष्य में ई-कैश पेपर आधारित करेंसी को पूरी तरह replace कर देगा।
Example of E-Cash in Hindi:- ई-कैश के कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित रुप से है:-
- Card:- आजकल लगभग सभी बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड (ATM Card) जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। यह भी ई-कैश का ही एक उदाहरण है।
- Crypt Currency:- तेजी से लोकप्रियता हासिल करता blockchain तकनीक पर आधारित क्रिप्टो करेंसी जैसे की Bitcoin आदि भी ई-कैश का ही एक उदाहरण है।
- Mobile wallet:- मोबाइल वॉलेट जैसे कि Paytm, Google pay, Phonepe आदि भी ई-कैश संबंधी लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है।
Advantages of e-cash in Hindi
- Online acceptable:- अगर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से कुछ सामान खरीदना चाहते हैं और उन्हें ऑनलाइन ही पैसों का भुगतान करना चाहते हैं तो यह केवल eCash के मदद से ही संभव है।
- World Wide Acceptable:- ई-कैश की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि इससे हम एक देश से दूसरे देश के बीच बड़े ही आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। आजकल कई ऐसी Wallet की सेवाएं उपलब्ध है जो हमें एक देश से दूसरे देश के बीच आसानी से पैसों का लें देना करने की सुविधा देता है जैसे की PayPal. इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी के मदद से यह काम कुछ सेकेंड के अंदर हो सकता है।
- Portable:- मान लीजिए कि आप किसी को ₹5 करोड़ रूपए देना चाहते हैं, अगर पेपर करेंसी के उपयोग से यह काम किया जाए तो इतने सारे पैसों को गिनना और एक जगह से दूसरे जग़ह तक ले के जाना काफ़ी मुश्किल का काम हो सकता है लेकिन eCash के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की मदद से इस काम को बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
Disadvantages of eCash in Hindi
- Security Concerns:- ई-कैश को सबसे बड़ा खतरा साइबरक्रिमिनल्स से होता है क्योंकि साइबरक्रिमिनल्स बड़े ही चालाकी से ई-कैश की चोरी और धोखाधड़ी करते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। आमतौर पर यह सभी साइबरक्रिमिनल किसी दूसरे देश के नागरिक होते हैं इसी कारण उन्हें पकड़ना या रोकना भी संभव नहीं होता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अगर कोई पाकिस्तानी साइबरक्रिमिनल भारत के लोगों के पैसे चुरा ले तो हमारी पुलिस उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगी।
Summery of e-cash in Hindi:- 21 वीं सदी के इस आधुनिक कंप्यूटर युग में पैसे का स्वरूप भी बदल चुका है। ई-कैश के क्षेत्र में इतनी तेजी से नए-नए आविष्कार हो रहे हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं कि आज से 50-100 वर्ष के बाद पेपर आधारित मुद्रा बाज़ार से पूरी तरह गायब हुई हो जाएगा और हर कोई अपने रोजमर्रा के जीवन में केवल e-cash के ही अलग-अलग स्वरूपों का उपयोग करेंगे।
हालांकि इस समय में कई साइबर अपराधी ई-कैश जैसे तकनीक का उपयोग करके भोले-भाले लोगों से ठगी और धोखाधड़ी भी करते हैं। इसका एक कारण यह भी है की ये तकनीक नई है और लोग अभी इन्हें ठीक से समझ नहीं पाए है लेकिन ऐसा अनुमान है कि समय के साथ-साथ, जैसे-जैसे लोग इस तकनीक से अवगत होते जाएंगे वैसे-वैसे इसके कारण होने वाले धोखाधड़ी के मामलों में भी कमी आ जाएगी।
इस लेख में हमने ई-कैश को सरल हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि eCash in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप ई-कैश पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं जिससे कि हम अपने लेख में आवश्यक परिवर्तन करके इसे और अधिक उपयोगी बना सके।
Leave a Reply