Email id Kaise Banaye (ईमेल आईडी कैसे बनाये): दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल पे आपको बताएँगे की ईमेल आईडी कैसे बनाये?
क्या आपको Email ID बनाना आता है?
अगर आपको ईमेल आईडी बनाना नहीं आता तो कोई बात नहीं, हम आपको इस आर्टिकल के थ्रू Step By Step सिखाएंगे.
आज हम जीमेल आईडी किया है? ईमेल आईडी कैसे बनाये? और ईमेल बनाने का क्या क्या फ़ायदा है? इन सभी टॉपिक्स के बारे में बात करेंगे.
आज के टाइम पे Email ID Create करना बोहोत ही जरुरी है. आप किसी वे Website या Applications पे Enter करते हो तो आपको जीमेल ईद से Verified होना परता है. ताकि आप उस Application या Website को Permission लेके Access कर सोको.
आपके पास आज के टाइम पे अगर Gmail ID नहीं है तो आपको बोहोत ही Problem आ सकता है. अगर आप एक Student हो या अगर आप एक Employee हो तो आप अपने Email के थ्रू ही Registration या किसी भी Form को Enroll कर सकते हो .
आज कल देखा जाये तो हर कोई कंपनी या किसी वे फील्ड के Important Discussion करना हो तो ईमेल के थ्रू ही होता है.
इसलिए आपको एक जीमेल अकाउंट क्रिएट करना बोहोत ही जरुरी है.
दोस्तों Gmail ID Create करने से पहले हम आपको बता दे की ईमेल आईडी क्या होता है.
Email Address Kya Hota Hai? (What is an Email Address)
Electronic Mail ईमेल आईडी को हम जीमेल आईडी भी कहते है. कोई भी लेख या पत्र जो Electronic माध्यम से भेजा गया हो तो उसे ईमेल कहा जाता है.
पहले की ज़माने में हम किसी भी पत्र को कही भेज ने के लिए डाक बिभाग के माध्यम से भेजते थे.
हलाकि इस माध्यम से पत्र को भेज ने के लिए बोहोत Time, Money और पत्र को खोने का दर भी रहता था.
लेकिन Email के माध्यम से हमे कम पैसे, कम टाइम और काफी जल्द किसी भी मैसेज को कही पर भी भेज सकते थे.
अगर आपको दुनिया की किसे भी कोने से आपको कोई ईमेल भेजते हे तो कुसी समय में आपको Mail मिल जाता है.
ईमेल की क्या आवस्यक्ता है?
आज कल देखा जाये तो हर जगह Email Address माँगा जाता है. अगर आप Train का टिकट कटवाना सहते है या आप Bank में खता खोलना सहते है, स्कूल मे रजिस्ट्रेशन करना सहते है, या अपने दोस्तों के साथ सम्पर्क करना सहते है तो आपको जीमेल तो ईमेल एड्रेस काफी प्रयोग में आता है.
क्या आप जानते है बोहोत सारे फ्री Email Service भी Available है. जैसे की:
- Gmail.
- Yahoo Mail.
- Hot Mail.
सलिये अब हम जान लेते है की Email Address क्या है? Email Address के तीन हिस्से होते है? जैसे की:
“abc@xyz.com”
- ABC: ABC का नाम है.(Username)
- @: एड एक सिंबल है
- XYZ.COM: ये डोमेन का नाम है.
दोस्तों इसका मतलब जो यूजर है यानि ABC, XYZ.COM पर स्थित है.
जीमेल आईडी कैसे बनाये: Mail id kaise Banaye (How to Make Email ID in Hindi)
दोस्तों आइये अब हम सीखते है के ईमेल आईडी कैसे बनाये. Email id kaise banti hai जानने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करे .
Step 1: सबसे पहले आप अपना मोबाइल या Desktop के किसी भी Browser को Open करे. और टाइप करे Gmail.com
Step 2: उसके बाद आपको Create Account पे Click करना है.
Step 3: तीसरे Step पे आपको दो Option देखने को मिलेगा, पहला “For MySelf” दूसरा “To Manage My Business”. अगर आप खुद के लिए Gmail ID Create करना सहते है तो आप For Myself पर Click करे और आप अपने Business Email ID बनाना सहते है तो आप To Manage My Business पे Click करे और Next के Button पर Click कर दे.
Step 4: उसके बाद आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा, आपको पहले आपका का नाम, और Title लेखना है. उसकेबाद आपको लेखना होगा Username जो की आपका Gmail का ID होगा. उसके बाद आपको एक 8 (आठ) Digit का Password Set करना है और दुबारा Confirm Password पे Same Password को ADD कर देना है. ये करने के बाद आपको Next के Button पे Click कर देना है.
Step 5: दोस्तों उसके बाद आपको अपने जीमेल ईद को अपने Phone Number से Verify करना पड़ेगा. Verify करने के लिए आप अपने नंबर को डालके जब भी Next पे Click करेंगे थें पको एक 6 Digit का OTP जायेगा. आपको Simply OTP को ADD कर देना है और Confirm पे Click कर देना है.
Step 6: दोस्तों उसके बाद आपको अपना एक Recovery Email ID और आपका Date Of Birth देना है. Recovery Email ID Means अगर आप कवी आपने Email ID और Password को भूल जाये तो आप अपने रिकवरी ईमेल के Through अपने जीमेल को बापस ला सकते है.
Finally, आपका जीमेल Email ID हो गया.
Also Read:
[su_list icon=”icon: check”]
- Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare |How To Deactivate Jio Tune|
- E-Commerce क्या है? What is electronic commerce in Hindi
- Uber Customer Care Number in Hindi
- Best Free Gana Downloading Karne Wala Apps 2019
[/su_list]
Conclusion:
दोस्तों आप ऊपर दिए हुवे Steps को Follow करे और आपका भी Email ID Successfully Create हो जायेगा. दोस्तों में इस आर्टिकल पे आपलोगो को Chrome Browser के Through Gmail ID Create करके दिखाया है. आप अपने मोबाइल या और दूसरे Browser के थ्रू भी इस Steps को Follow करके जीमेल ईद Create कर सकते है.
दोस्तों I Hope आप सबको Email ID Kaise Banaye इस आर्टिकल को पढ़ के अत्छा लगा होगा अगर आर्टिकल अत्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले. Thanks.
Leave a Reply