Guided शब्द का हिंदी में मतलब होता है राह दिखाना या नेतृत्व करना और Media का मतलब होता है साधन या माध्यम।
Definition of Guided media in Hindi:- गाइडेड मीडिया उस केवल प्रणाली को कहते हैं जिसके माध्यम से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपस में जानकारियों का आदान-प्रदान करते हैं। अगर संक्षेप में कहें तो गाइडेड मीडिया एक भौतिक मार्ग है जिसका उपयोग करके data signal प्रवाहित होते है।
मतलब की computer, Laptop, Television जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को उनके बीच networking के माध्यम से data signal का आदान-प्रदान करने के लिए या internet connection के लिए जिन तार या केवल का उपयोग किया जाता है वह सब Guided media के example या उदाहरण है।
इसे Wired (वायर्ड) या Bounded transmission media ( बाउंडेड ट्रांसमिशन मीडिया ) भी कहा जाता है।
Need Of Guided media in Hindi
Need Of Guided media in Hindi:- विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बीच जानकारियों का आदान-प्रदान करने के लिए उन्हें भौतिक रूप से जोड़ना आवश्यक नहीं है। कई प्रकार के wireless communication technology के माध्यम से भी उपकरणों को कनेक्ट किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए wifi connection के माध्यम से विभिन्न ने कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल आदि को आपस में जोड़ा जा सकता है। ठीक इसी प्रकार रेडियो के माध्यम से कोई गाना या संदेश सुनने के लिए तथा मोबाइल से उपयोग से कोई call करने के लिए इन्हें आपस में किसी तार की मदद से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है। यह सभी वायरलेस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपस में जुड़े रहते हैं, लेकिन वायरलेस टेक्नोलॉजी की अपनी ही एक सीमा है, उदाहरण के लिए रेडियो सिग्नल 50 से 70 kilometer तक के उपकरणों को ही कनेक्ट कर सकता है। ठीक इसी प्रकार मोबाइल सिग्नल 35 -70 kilometer तक के उपकरणों को ही कनेक्ट कर सकता है।
मतलब कि वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग केवल एक निश्चित दूरी तक के उपकरणों को जोड़ने के लिए ही किया जा सकता है, लेकिन Guided media के उपयोग से हम बहुत लंबी दूरी तक के लिए कर सकते हैं। उदाहरण के लिए नेटवर्किंग में WAN (Wide area network) के लिए भी गाइडेड मीडिया का ही प्रयोग किया जाता है जिसके माध्यम से की विभिन्न देशों के बीच संचार माध्यम स्थापित करने तथा Internet connectivity संभव हो पाता है।
Type of Guided media in Hindi
Type of Guided media in Hindi:- यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं
- Twisted Pair Cable:- इसे दो तारों को आपस में एक साथ जोड़े में घुमा कर बनाया जाता है। इसके पहले तार को Positive (+ve) data signal के लिए उपयोग किया जाता है, जबकि इसके दूसरे तार को negative (-ve) data signals के लिए उपयोग किया जाता है। यह व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला और अन्य सभी गाइडेड मीडिया की तुलना में सबसे सस्ता केवल या तार है।
- Coaxial Cable:- यह एक उच्च गति वाला केवल है जो अन्य सभी transmission media के तुलना में थोड़ा मोटा होता है, इसमें कुल 4 परत होते हैं और इसका सबसे आंतरिक हिस्सा तांबे के तार से बना होता है। यही कारण है कि इसमें डेटा सिग्नल बहुत तेजी से प्रवाहित होते हैं। यह ट्विस्टेड पेअर केबल की तुलना में अधिक मात्रा में जानकारियों को तेजी से लाने और ले जाने में सक्षम है, लेकिन यह ट्विस्टेड पेअर केबल की तुलना में थोड़ा महंगा होता है।
- Fibre Optic Cable:- यह अन्य सभी गाइडेड मीडिया की तुलना में सबसे अधिक उच्च गति वाला केवल है, इसमें कुल 3 परत होते हैं और इसके सबसे आंतरिक परत ग्लास या प्लास्टिक से बना एक पाइप नुमा संरचना होता है जिसके अंदर प्रकाश तरंगें के रूप में डेटा सिग्नल प्रवाहित होते हैं। ग्लास के ऊपर एक गाढ़ा पड़त होता है जो प्रकाश के तरंगों को प्रसारित होने में मदद करता है और सबसे ऊपर एक प्लास्टिक का सुरक्षात्मक कवच होता है जो केवल को बाहर से सुरक्षा प्रदान करता है। यह बहुत ही high speed cable है और इसका bandwidth भी बहुत अधिक है मतलब कि यह बहुत ही ज्यादा मात्रा में data signals को प्रवाहित करने में सक्षम है लेकिन यह अन्य सभी ट्रांसमिशन मीडियम की तुलना में बहुत अधिक महंगा होता है।
Advantages of Guided media in Hindi
- यह असीमित दूरी तक डाटा सिगनल्स को पहुंचाने की सुविधा प्रदान करता है।
- यह बहुत ही तेजी से अत्यधिक मात्रा में डाटा को लाने और ले जाने में सक्षम होता है ।
- Guided media के नेटवर्क कनेक्टिविटी पर वातावरण का अधिक प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन wireless तकनीक Noise (कोलाहल), बारिश या अधिक गर्मी से प्रभावित हो सकती है।
- गाइडेड मीडिया हैकिंग या किसी अनाधिकृत पहुंच ( unauthorized access ) से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है, जबकि वायरलेस नेटवर्क को हैक करना ज्यादा आसान माना जाता है।
- छोटी दूरी और सीमित संख्या के उपकरण को आपस में जोड़ने के लिए यह एक सस्ता और सरल विकल्प है।
Disadvantages of Guided media in Hindi
- इसके उपयोग से नेटवर्किंग करना कठिन काम है और इसलिए इसमें समय भी अधिक लगता है।
- अगर मशीनों की संख्या अधिक हो तो लागत की दृष्टि से एक महंगा विकल्प है क्योंकि इसके उपयोग से नेटवर्किंग करने में बहुत अधिक Manpower और hardware की आवश्यकता पड़ती है।
- गाइडेड मीडिया का विस्तार करने के लिए रिक्त स्थान की आवश्यकता होती है क्योंकि केबल तार एक भौतिक वस्तु है लेकिन unguided media में हवा की तरह सिग्नल के रूप में सूचनाओं को प्रवाहित करती है, इसी कारण इसमें कोई रिक्त स्थान की आवश्यकता नहीं होती।
Summery of Guided media in Hindi:- इस लेख में हमने गाइडेड मीडिया को सरल हिंदी भाषा में समझने का प्रयास किया है। इसमें हमने गाइडेड मीडियम की Definition, Application, Types जैसे की ट्विस्टेड पेयर केबल, कोऐक्सीअल केबल और फाइबर-ऑप्टिक केबल को विस्तार से जाना। इसके साथ ही इसमें हमने गाइडेड मीडियम की Advantages और Disadvantages को विस्तार से जाना। गाइडेड मीडिया का उपयोग सूचनाओं का आदान-प्रदान के लिए काफ़ी लम्बे समय से किया जा रहा है। इसके installation में लगने वाला कम ख़र्च एवं इसकी उच्च गति इसे लोकप्रिय बनती है। कंप्यूटर नेटवर्क, Landline phone, TV जैसे सभी प्रकार के संचार माध्यम में इसका उपयोग किया जाता है।
उम्मीद है कि Guided media in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप Guided Medium पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply