Definition of HTML in Hindi:- आज के इस Computer युग में नयी – नयी Technology का आविष्कार किया जा रहा है जिससे व्यक्ति के जीवन को आसान बनाया जा रहा है.
आज कंप्यूटर पर काम करने की क्षमता को आसान बनाने के लिए विभिन्न तरीके की जैसे कि C Language, C ++, HTML जैसी Programming Language, JAVA, PHP, Python को Develop किया गया है ताकि computer पर काम करने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
अगर आप Student है तो आपने HTML, C Language जैसी programming Language के बारे में ज़रूर सुना होगा, C Language क्या है, इसके बारे में हम आपको अपने पिछले आर्टिकल में detail में बता चुके है और आज हम आपको अपने इस article में आपको HTML language (What is HTML in Hindi) के बारे में जानने वाले है की यह क्या है, और इसका इस्तेमाल कहाँ किया है, और इसे कैसे सीखें।
HTML Language जिसका उपयोग करके Web Develop या Website Design की जाती है, google पर आज जितनी भी Website मौजूद है उनमें सभी को html का use करके बनाया गया है।
कई ऐसे web Designer, Web Developer मौजूद हैं जो अपने html language के ज्ञान से website डिजाइन करके अच्छा पैसा भी कमा रहे है,
so Friends अगर आप भी Website Developer बनना चाहते है, लेकिन HTML Programming Language से अंजान है और इसके बारे में जानना चाहते है या इसे सीखना चाहते है तो हमारा आज का यह Article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.
क्योंकि आज यह आपको अपने इस Article के माध्यम से HTML Programming Language Tutorial In Hindi के बारे में detail में बताने वाले है जो किसी के लिए भी बहुत Useful होने वाला है। तो चलिय तो अब जानते है –
HTML Language क्या है? What is HTML In Hindi:
HTML एक प्रकार की Programming Language है। जहां किसी भी Web Documents को बनाने के लिए Code Word का इस्तेमाल किया जाता है।
जिसे Tag के नाम से जाना जाता है। अभी तक HTML का उपयोग मुख्य रूप से Web Documents को बनाने के लिए कर सकते थे लेकिन आज इसमे काफी develop किया जा चुका है मतलब की अब इसका इस्तेमाल करके हम Web Browser को आसानी से यह समझा सकते है कि आखिर web page पर जो information So होगी वह किसी दिखनी चाहिए।
आज जितनी भी Google पर Website मौजूद है उन हर Website में अपना – अपना एक Html Tag का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे हर Website को अलग तरह से Design किया जा सकें।
जानकारी के लिए बता दे कि html language की शुरुआत 90 दशक में हुई थी जिसे भौतिक विज्ञानी Tim Berners lee के द्वारा Develop किया गया था।
शुरू में इसका इस्तेमाल सिर्फ document बनाने के लिए ही किया जाता था।
और बाद में आगे इसे और develop किया गया और अब आसानी से html की।मदद से browser और software दोनों के इस्तेमाल में कई जाने लगी। बता दे कि HTML को markup या Hypertext markup language के नाम से भी जाना जाते है.
जिसके बारे में आप नीचे डिटेल में जान सकते है, सो बेहतर जानकारी के लिए Article carefully Lats तक पढ़े –
HTML का पूरा नाम क्या है? Full Form Of HTML:
Html जिसका पूरा नाम क्या है? Full Form Of HTML In Hindi के बारे में कई जगह पूछा जाता है, और बैसे भी आज के इस कंप्यूटर युग में कंप्यूटर में HTML Language का काफी इस्तेमाल किया जा रह है तो ऐसे में इसकी सभी जानकारी होना बहुत जरूरी हो गया है.
तो चलिए इसलिए इसकी full form के बारे में भी जाने लेते है –
Full Form Of HTML In English :- Hypertext Markup Language
Full Form Of HTML In Hindi :- हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
Hypertext:
Hypertext की मदद से दो text को आपस मे जोड़कर रखा जाता है ताकि अगर कोई user एक text पर clink करता है तो वह आगे next Web Page पर आसानी से पहुंच सके।
बता दे कि Hypertext का जो सबसे मुख्य Feature होता है वह यह है कि यह Linear नही होता है।
मतलब की अगर इसे सीधे शब्दों में समझे तो Hypertext को इस तरह से Explore किया जाता है कि वह किसी भी क्रम में सक्रिय हो जाता है।
यहाँ किसी Text को ही Hypertext नही बल्कि किसी भी भी video, File, Sound आदि को भी Hypertext बनाया जा सकता है, जिसे हम Hypermedia के नाम से जानते है।
Markup Language:
जब हम html में कोई फ़ाइल Web Page बनाते है तो वहां Markup Language का उपयोग Web Page के Structure को बनाने के लिए किया जाता है।
बता दे कि html अपने बीच आने वाले सभी Text को किसी भी प्रकार मे Explain कर सकता है।
अगर Markup को सरल शब्दों में समझे तो यह एक html tag है जो बीच मे आने वाले सभी Text को Italian कर देता है।
HTML का उपयोग कहाँ किया जाता है?
जैसा कि आपको बताया कि html का उपयोग अभी तक सिर्फ डॉक्यूमेंट बनाने के लिए किया जाता था लेकिन लगातार इस html language को पहले की अपेक्षा और बेहतर बनाया गया है,
आज html में कई सारे tag मौजूद है जिनका use करके Website को एक नया डिजाइन रूप दे सकते है।
सिर्फ वेबसाइट ही नही बल्कि आज इसका use कई जगह किया जाता है जिसे आप नीच पड़ सकते है –
- Web Page Development
- Navigation
- Game Development
- Responsive Graphics
- Web Document Formatting
HTML कैसे सीखे || How To Learn HTML:
आप website Developer बनना चाहते है तो आपके पास html के बारे में विशेष जानकारी होना बहुत जरूरी है, तो अब आप इसे कैसे और कहां से सीख सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट बहुत Useful होने वाले है इन्हें ध्यानपुर्वक पढ़ ले-
Online सीखें:
आज किसी भी Subject की अच्छी तैयारी करने के लिए online एक काफी अच्छा तरीका है यहाँ चीज़े समझने में काफी आसानी हो जाती है, तो ये आपके पास अच्छा तरीका है कि आप html को online सीखे इसके लिए आपको google पर कई सारी website मिल जाएंगी जहां आपको html से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएंगी।
बाकी यूट्यूब आपके पास सबसे best option जहां से आप free में किसी भी समय HTML Tutorial video देख सकते है।
Youtube पर कई ऐसे Channel मौजूद जहां से आप html की पूरी tutorial series को देखर वहां से html tag के बारे में अच्छी Knowledge ले।सकते है। यह Video आपको बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाती है।
Offline सीखें:
Language सीखाने के अब जगह – जगह Coaching center खुल चुके है तो आप अगर इस html programming language को offline सीखना चाहते है तो इसके लिए आप अपने पास की किसी भी coaching instituted में जाकर इसको सीख सकते है।
किताबे पढ़े:
market में मौजूद से जुड़ी तमाम book मौजूद है जिनमे html से जुड़ी हर एक जानकारी आपको पड़ने के लिए मिल जाती है तो यह भी आपके पास अच्छाoption है, आप किताब से भी पढ़कर HTML के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है।
HTML Basic Tags:
html सीखने के लिए html tag के बारे में पता होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, html जिसमे विभिन्न प्रकार के codes होते है जिन्हें tag के नाम से जाना जाता है।
हमने नीचे कुछ html tag दिये जो।काफी Important साबित हो सकते है।
1. HTML tag – <html>
2. Head tag- <head>
3. Title tag- <title>
4. Body tag- <body>
5. Heading tag- <h1>
6. Paragraph tag- <p>
7. Line break tag- <br/>
8. Centering content tag- <center>
9. Horizontal line tag- <hr>
HTML Tags के प्रकार || Types Of HTML:
HTML tag को मुख्य रूप से 2 प्रकार की category में डिवाइड किया गया है जिनके बारे में आप नीचे डिटेल में जान सकते है –
Paired Tag:
Paired जिनके नाम से ही साफ होता किसी का जोड़ा, मतलब की इन tag का use pair के रूप में होता है, जिनके के opening और closing दोनों होते है, इन paired Tag को Container tag के नाम से भी जाना जाता है।
Unpaired Tag:
इन tag का सही से use करने के लिए opening tag और closing tag का use करना होता है। Unpaired tag में आगे के सभी tag में forward slash लगाकर उन्हें उनको close किया जाता है।
HTML Documents Structure:
- <!DOCTYPE html>
- <html>
- <head>
- <title>My First HTML Document</title>
- </head>
- <body>
- <h1>This is heading</h1>
- Hello World!!!
- </body>
- </html>
इस Codes (Elements) को आप आपने PC पे टाइप करके Run करके जरूर देखे.
DOCTYPE HTML :
Doctype का मतलब होता है Document Type. <!DOCTYPE html> HTML 5 version को Represent करता है|
html :
यह element HTML page का root element होता है|
Head :
यह एक element होता है जो की document के meta information को contain करता है| इस element के अन्दर सभी CSS और JavaScript का लिंक add होते हैं|
Title :
इस Element के अन्दर Web page का title लिखा जाता है जो Browser में सबसे ऊपर Tab Bar में show करता है|
body :
इस Tag के अन्दर web page पर Display होने वाले सभी Text या image को add किया जाता है|
HTML Version क्या क्या है:
- HTML का पहला version 1991 में आया था.
- HTML का दूसरा version 1995 में आया था और उस Version का नाम था HTML 2.0.
- इसका तीसरा version 1997 में आया था और उस Version का नाम था HTML 3.2.
- चौथा version 1999 में आया था और उस Version का नाम था HTML 4.01.
- उसके बाद आया XHTML। यह XML और HTML का combination था और ये Version 2000 में आया था.
- अभी सबसे Latest version HTML 5 सल रहा है, जो की 2014 में आया था.
RTI Full Form | UPS Full Form |
Computer Full Form | CCC Full Form |
IRCTC Full Form | GPS full form |
DP Full form | DM Full Form |
DCA Full Form | CO Full Form |
GDP Full Form | B.Ed Full Form |
Conclusion:
दोस्तों आज के इस आर्टिकल पे बस इतना ही था. I Hope आप सबको HTML Full Form के बारे में पूरी जानकारी मिल गए होंगे।
अगर आपको HTML के Related कोई और जानकारी सहिये तो आप हमे Comments पे जरूर बताये।
आपको हमारे Article कैसा लगा हमे जरूर बताये।अगर आर्टिकल पसंद आया तो आपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले।