Definition of IGMP Protocol in Hindi :- igmp प्रोटोकॉल का पूरा नाम Internet Group Management Protocol (इंटरनेट ग्रुप मैनेजमेंट प्रोटोकॉल) है।
IGMP का उपयोग मुख्य रूप से Multicasting (मल्टीकास्टिंग) के लिए होता है। मतलब कि ये किसी कंप्यूटर के द्वारा भेजे जाने वाले जानकारी या data को नेटवर्क के किसी एक router से जुड़े हुए कंप्यूटरों वाले group के बीच फैला देता है।
नेटवर्क पर IGMP का उपयोग स्विच और राउटर जैसे Hardware Device के साथ किया जाता है, क्योंकि स्विच और राउटर ही वह उपकरण है जिनसे बहुत सारे उपकरण एक साथ जुड़े होते हैं। इसलिए जब भी जानकारियों को भेजने वाला कंप्यूटर या Sender Host किसी data या जानकारी को नेटवर्क में भेजता है तो switches या routers के पास जाता है और वहां IGMP प्रोटोकॉल के नियमों के अनुसार उस routers से जुड़े हुए सभी उपकरणों के पास data को multicast कर देता है।
इसे Group Management Protocol इसलिए कहते हैं, क्योंकि यह किसी राउटर से जुड़े हुए सभी मशीनों को एक ग्रुप की तरह मानकर उसके बीच जानकारियों को फैला देता है।
Example of IGMP in Hindi
- अब हम satellite के उपयोग से TV देखते हैं तब प्रोटोकॉल के तकनीक का उपयोग कर रहे होते है।
- इंटरनेट के उपयोग से वीडियो स्ट्रीमिंग या Video Confrence करने के लिए भी IGMP प्रोटोकॉल के तकनीक का उपयोग किया जाता है।
Characteristics of Internet Group Management Protocol in Hindi
Characteristics of Internet Group Management Protocol in Hindi :- इंटरनेट ग्रुप मैनेजमेंट प्रोटोकॉल की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित रूप से है :-
- IGMP का उपयोग TCP/IP (Transmission Control Protocol / Internet Protocol) प्रोटोकॉल द्वारा मल्टीकास्टिंग के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
- यह OSI Models के तीसरी परत network layer पर काम करता है।
- आमतौर पर igmp के साथ multicast routers का उपयोग किया जाता है, यह एक विषेस प्रकार का राउटर होता है जो अपने से जुड़े हुए कंप्यूटरों को membership के आधार पर अलग-अलग group में बांट देता है।
- मल्टीकास्ट राउटर एक विशेष प्रकार का हार्डवेयर उपकरण हो सकता है या नेटवर्क से जुड़े एक सामान्य कंप्यूटर भी मल्टीकास्ट राउटर की तरह उपयोग में लिया जा सकता है।
- किस कंप्यूटर को किस ग्रुप में बांटना है इसका निर्णय लेने के लिए मल्टीकास्ट रॉउटर IGMP से मिलने वाले जानकारियों का उपयोग करता है।
- मल्टीकास्ट रॉउटर सभी कम्प्यूटरों को membership के आधार पर ग्रुप में इसलिए बाँटता है क्योंकि अगर यह डाटा पैकेट को कंप्यूटर तक मल्टीकास्ट करने लगे तो इससे नेटवर्क में बहुत अधिक लोड या ट्रैफिक जाम पर जाने की समस्या उत्पन्न हो सकता है। इसलिए data पैकेट को आवश्यक कंप्यूटर तक ही भेजा जाता है।
- मल्टीकास्ट रॉउटर IGMP के उपयोग से समय-समय पर ग्रुप के सदस्यों में परिवर्तन करते रहता है।
IGMP message in Hindi
IGMP message in Hindi :- इसके द्वारा मुख्य रूप से तीन प्रकार के message का उपयोग किया जाता है, इन मैसेजेस के नाम और उपयोग निम्नलिखित रुप से हैं
- MEMBERSHIP QUERY :- इन संदेशों का उपयोग मल्टीकास्ट राउटर्स द्वारा यह पता लगाने के लिए किया जाता है की किसी राउटर से जुड़े हुए विभिन्न कंप्यूटर में से कौन सा कंप्यूटर किस मेंबरशिप ग्रुप का सदस्य है।
- MEMBERSHIP REPORT :- इन संदेशों को कोई कंप्यूटर तब भेजता है, जब वह किसी नए MEMBERSHIP ग्रुप में ज्वाइन होता है।
- LEAVE GROUP :- जब कोई कंप्यूटर किसी ग्रुप को छोड़कर बाहर निकल जाता है तब इस प्रकार के मैसेजेस को भेजता है।
Conclusion on IGMP Protocol in Hindi :- इस लेख में हमने कंप्यूटर नेटवर्क में उपयोग होने वाले इंटरनेट ग्रुप मैनेजमेंट प्रोटोकॉल को सरल हिंदी भाषा में समझने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि Internet Group Management Protocol का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप IGMP Protocol पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply