Definition of Integrated Circuit in Hindi :- इंटीग्रेटेड सर्किट या IC सेमीकंडक्टर प्रदार्थ जैसे की सिलिकॉन द्वारा बनाया गया एक छोटा सा chip (चिप) होता है, जिसका उपयोग सभी electronic device जैसे की मोबाइल, कंप्यूटर, डिजिटल कैमरा, टीवी आदि में विभिन्न प्रकार के काम के लिए किया जाता है।
उदाहरण के लिए RAM, ROM, memory card या sd card ऐसा Integrated Circuit है जिसका उपयोग डिजिटल data को जमा करने के लिए किया जाता है । इसी तरह माइक्रोप्रोसेसर ऐसा इंटीग्रेटेड सर्किट है जिसका उपयोग कंप्यूटर में किसी Program को Execute या निष्पादित करने के लिए किया जाता है।
एक छोटा सा Integrated Circuit या IC सौ से लेकर लाखों transistors ( ट्रांजिस्टर ), resistors ( रेसिस्टर्स ) और capacitors ( कैपेसिटर ) से मिलकर बना होता है। इसकी एक छोटी सी इकाई भी बहुत अधिक मात्रा में जानकारियों को जमा करने और उन्हें Process करने में सक्षम होता है।
Integrated circuit ( IC ) को microelectronic circuit, microchip, या chip के नाम से भी जाना जाता है।
History of Integrated Circuit in Hindi :- 1958 के दशक में Jack Kilby (जैक किल्बी) ने Texas Instruments (टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स) नाम के कंपनी में पहला इंटीग्रेटेड सर्किट बनाया। संयोग की बात है की ठीक उसी समय पर Fairchild Semiconductor Corporation (फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर कॉर्पोरेशन ) के सह-संस्थापक Robert Noyce (रॉबर्ट नॉयस) ने भी एक इंटीग्रेटेड सर्किट बनाया था और दोनों Integrated Circuit का design लगभग एक जैसा ही था।
Jack Kilby (जैक किल्बी) और Robert Noyce (रॉबर्ट नॉयस) दोनों इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और दोनों 1958 के दशक में एक छोटा लेकिन कुशल सर्किट बनाने का प्रयास कर रहे थे। संयोग से दोनों अलग अलग काम करते हुए भी एक साथ सफल हो गए।
Components of Integrated Circuit in Hindi
Components of Integrated Circuit in Hindi :- एक IC निम्नलिखित घटकों से मिलकर बना होता है
- Transistor :- ट्रांजिस्टर IC में विद्युत के लिए ऑन / ऑफ स्विच के रूप में काम करता है।
- Capacitor:- कैपसिटर सर्किट का एक छोटा सा उपकरण होता है, जो अस्थायी रूप से विद्युत आवेश को संग्रहीत कर के रखता है।
- Resistor:- रेसिस्टर resistance ( प्रतिरोध या बाधा ) उत्पन्न कर के सर्किट में electric current के प्रवाह को नियंत्रित करता है क्योंकि अनियंत्रित इलेक्ट्रिसिटी सर्किट को खराब कर सकती हैं।
- Diodes :- डायोड विद्युत के प्रवाह की दिशा को नियंत्रित करता है, मतलब की डायोड यह सुनिश्चित करता है की जिस दिशा से बिजली जा रही है उसके विपरीत दिशा से बिजली ना आए।
Type of Integrated Circuit in Hindi
- Digital Integrated Circuits:- इस तरह के IC बाइनरी गणित मतलब की 1 और 0 पर संचालित होते हैं। सामान्य रूप से डिजिटल सर्किट में, 0 का मतलब होता है 0 volt करंट और 1 का मतलब होता है +5 volt करंट . इस तरह के IC लाखों की संख्या में flip flops ( फ्लिप फ्लॉप ) , logic gates ( लॉजिक गेट ) से मिलकर बना होता है। Examples of digital IC :- Microcontrollers ( माइक्रोकंट्रोलर ), Microprocessors ( माइक्रोप्रोसेसर ), Memory Chips (मेमोरी चिप्स) जैसे की RAM डिजिटल आईसी के उदाहरण है।
- Analog Integrated Circuits :- ये निरंतर प्रवाहित होने वाले सिग्नल के साथ काम करते हैं। इसका उपयोग amplification ( सिग्नल के घनत्व को बढ़ाने के लिए ), filtering ( मतलब की सही सिग्नल को छानने के लिए ), modulation (दो सिगनल्स को मिलाकर सही सिग्नल बनाने के लिए), demodulation (मिले हुए सिग्नल को अलग करने के लिए) किया जाता है। इस प्रकार के IC का उपयोग voltage regulators, sensor device, timers में किया जाता है।
- Mixed Integrated Circuits :- जब डिजिटल और एनालॉग IC का उपयोग एक चिप पर किया तो उसे मिक्स्ड इंटीग्रेटेड सर्किट कहते है। इस तरह के IC का उपयोग digital से analog में बदलने के लिए या analog से digital में बदलने के लिए किया जाता है। Digital radio chips ( डिजिटल रेडियो चिप्स ) और digital sound chips (डिजिटल साउंड चिप्स ) में इसका उपयोग किया जाता है।
Advantages and Disadvantages of Integrated Circuit in Hindi
Advantages of Integrated Circuit in Hindi :-
- एक छोटे आकार का IC भी बहुत अधिक क्षमता वाला होता है। उदाहरण के लिए एक square inch के इंटीग्रेटेड सर्किट के अंदर 20,000 इलेक्ट्रॉनिक घटक शामिल किए जा सकते हैं।
- एक integrated circuits कई जटिल सर्किटों से मिलकर बना होता है इसलिए इसके उपयोग से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के डिजाइन का काम आसान हो जाता है।
- Silicon ( सिलिकॉन ) जैसे सस्ते Semiconductor पदार्थ से बने होने के कारण यह बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा इसका उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है और लगभग सभी डिजिटल उपकरणों में इसका उपयोग होता है यह भी इसके सस्ते होने का एक कारण है ।
- ये जल्दी ख़राब नहीं होते और इन्हें काफ़ी लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के उपयोग किया जा सकता है।
- छोटा आकार, कम कीमत, बेहतर प्रदर्शन इसे एक विश्वसनीय उत्पाद बनाता है।
- ये बहुत ही तीव्र गति से काम करने में सक्षम है।
- जैसा आप जानते है आधुनिक समय में Portable device (अर्थात आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने योग्य उपकरण) का चलन है। इन उपकरणों के निर्माण के लिए छोटा लेकिन उच्च क्षमता वाले मशीनों की जरुरत होती है और इस जरुरत को IC जैसा डिवाइस ही पूरा कर सकता है।
- IC बहुत कम मात्रा में electric power का उपभोग करते हैं अर्थात इनका उपयोग करने से ज़्यादा विद्युत ख़र्च नहीं होता।
- इनका निर्माण आज के समय में बहुत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के निर्माता इसी का उपयोग कर रहे है इसी कारण ये आसानी से बाज़ार में उपलब्ध हो जाते है।
- ये बहुत ही टिकाऊ उत्पाद है आसनी से ख़राब नहीं होते और अगर कभी ख़राब हो जाये तो इन्हें आसानी से mother circuit या mother board से खोलकर इसकी जग़ह दूसरा सर्किट लगाया जा सकता है।
Disadvantages of Integrated Circuit in Hindi :-
- Silicon ( सिलिकॉन ) जैसे पदार्थ से बने होने के कारण यह तापमान के प्रति संवेदनशील होते हैं लगभग 50 डिग्री सेल्सियस से ज़्यदा के तापमान में ओवर-हीटिंग के कारन integrated circuits के आंतरिक कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकता है।
- हालाँकि इंटीग्रेटेड सर्किट आसानी से ख़राब नहीं होता लेकिन अगर किसी कारण से ख़राब तो इन्हें repair करने की पक्रिया काफ़ी जटिल होती है। इसमें काफ़ी समय और पैसे बर्बाद हो जाते है। आमतौर पर इन्हें repair करने से ज़्यादा सस्ता नए IC को ख़रीदना होता है।
- Inductors और Transformers जैसे electronic circuit का निर्माण इंटीग्रेटेड सर्किट की मदद से नहीं किया जा सकता।
Summery on Integrated Circuit in Hindi:- इस लेख में हमने कंप्यूटर आर्किटेक्चर के इंटीग्रेटेड सर्किट को सरल हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया है। इंटीग्रेटेड सर्किट को माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक सर्किट, माइक्रोचिप या चिप जैसे नामों से भी जाना जाता है। यह सिलिकॉन जैसे semiconductor material से बना छोटी आकर का तेज़ी से काम करने वाला चिप होता है जिसमें कई लाख ट्रांजिस्टर, रेसिस्टर्स और कैपेसिटर जुड़े होते है।
हम अपने रोजमर्रा के जीवन में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक मशीनो का उपयोग करते है जैसे की टेलेविज़न, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप इन सब उपकरणों में इंटीग्रेटेड सर्किट के किसी न किसी रूप का उपयोग हुआ है। यह छोटे आकर का सस्ता उत्पाद है इसके साथ ही इसे आज के समय में बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है इन्हीं कारणों से सभी इलेक्टॉनिक उत्पादों में इसी का उपयोग किया जाता है।
उम्मीद है कि Integrated Circuit in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप इंटीग्रेटेड सर्किट पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply