Definition of Learning Management System in Hindi:- लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम को संक्षेप में LMS के नाम से भी जाना जाता है। LMS एक web application या वेब-आधारित तकनीक है, जिसका उपयोग शैक्षिक संस्थानों के द्वारा educational courses ( शैक्षिक पाठ्यक्रम ), training programs ( प्रशिक्षण कार्यक्रम ) बनाने और प्रबंधित करने के लिए किया जाता है। साधन शब्दो में कहे तो यह Online Education System को मैनेज करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (Learning Management System) का उपयोग मुख्य रूप से निम्नलिखित संस्थानों के द्वारा किया जाता है :-
- Business Organization :- विभिन्न व्यावसायिक संगठन के द्वारा अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए LMS का उपयोग किया जाता है।
- Non-Profit Organization (NGO) :- NGO के द्वारा अपने सदस्यों को सेवा के काम करने हेतु प्रशिक्षित करने के लिए LMS का उपयोग किया जाता है ।
- Educational institutions :- शैक्षिक संस्थानों जैसे की School और university विद्यार्थियों की सुविधा के लिए LMS का उपयोग करते है । इनके अलावा कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जैसे की Udemy, Lynda, जहां professional teacher विभिन्न प्रकार के Tutorial Video बनाकर और लेख लिखकर लोगों को विभिन्न विषयों से संबंधित Course से उपलब्ध करवाते हैं।
Features of Learning Management System in Hindi
- Monitoring Course Usability and User Productivity :- LMS की मदद से प्रबंधक या शिक्षक tutorial और courses की उपयोगिता पर नज़र रख सकते है। मतलब की कोई courses विद्यार्थियों की जरूरतों को पूरा करने में कितना सक्षम है इसका विश्लेषण हम इसके की मदद से कर सकते है। इसके साथ ही वो सभी विद्यार्थि जो ज्ञान या Skill अर्जित करने आते हैं, उनके प्रगति और प्रदर्शन की निगरानी भी LMS की मदद से की जा सकती है।
Learning management system in Hindi - User Friendly :- इसके उपयोग से कोई भी Student अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय internet से जुड़कर ज्ञान अर्जित कर सकता है। साथ ही यह सभी प्रकार के भौगोलिक सीमाओं को भी खत्म करता है, जिसके कारण उच्च गुणवत्ता के Tutorial सभी विद्यार्थियों तक पहुंच पाती है।
- Multiplatform support :- लोग अपने सुविधा के अनुसार स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर के उपयोग से भी लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को प्राप्त कर सकते है।
- Support Services :- Learning Management System विभिन्न प्रकार से सहायता सेवा प्रदान करने में सक्षम है। वह लोग तो अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं, वह नए सदस्यों के दूविधाओं का समाधान कर सकते हैं। साथ ही शिक्षक और टीम के अन्य सदस्य भी एक दूसरे की सहायता कर सकते हैं। अगर उपयोगकर्ता को किसी उन्नत विकल्प की आवश्यकता है तो वह प्रशिक्षक से टोल फ्री नंबर के मदद से बात कर सकता है, या कुछ अतिरिक्त राशि का भुगतान करके किसी योग्य प्रोफेशनल के साथ Audio या Video Chat कर सकता है।
- Interactive :- कुछ उपयोगकर्ता को ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सक्रिय रूप से संलग्न होने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। इसके लिए के उपयोग से Game, Quiz, Awards, badges के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा सकता है।
- Multimedia teaching:- animated video, infographics के उपयोग से बहुत ही आकर्षक और आसानी से समझने योग्य Tutorial का निर्माण किया जा सकता है, जिससे कोई भी उपयोगकर्ता बड़ी ही आसानी से ज्ञान प्राप्त कर सकता है।
- Easy to update :- समय के साथ LMS के Tutorials को update करना और Tutorials की सामग्री में बदलाव करना बहुत ही आसान है।
Disadvantages of Learning Management System in Hindi :-
- इसका उपयोग करने के लिए बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होती है, उदाहरण के लिए internet connection और मोबाइल या कंप्यूटर इत्यादि।
- किसी नॉन-टेक्निकल व्यक्ति अर्थात ऐसा इंसान जिसे जो टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी न हो उसके लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की प्रक्रिया को समझना थोड़ा कठिन हो सकता है।
- LMS की प्रणाली की स्थापना करने के लिए काफ़ी धन का निवेश करना पर सकता है।
Summery of Learning Management System in Hindi:- जैसा की आप सब जानते है 21 वीं सदी को कंप्यूटर और इंटरनेट का युग कहा जाता है। आज के समय में पढ़ने और सिखने का तरीका भी पूरी तरह से बदल चूका है। विषेस तौर पर कोरोना वायरस महामारी के बाद से पूरी शिक्षा व्यवस्था ही Online हो गई है। ऐसे में इस ऑनलाइन शिक्षा के प्लेटफार्म को बनाने के लिए जिस तकनीक का उपयोग किया जाता है उसे ही लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) कहते है। इस तकनीक की माँग भविष्य में और अधिक बढ़ने वाली है।
इस लेख में हमने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम को सरल हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि Learning Management System in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप LMS पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं जिससे कि हम अपने लेख में आवश्यक परिवर्तन करके इसे और अधिक उपयोगी बना सके।
Leave a Reply