Definition of Mobile IP in Hindi :- मोबाइल आईपी (MIP) एक संचार प्रोटोकॉल है, यह उपयोगकर्ताओं को एक स्थायी IP address का उपयोग करके एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर जाने की अनुमति देता है।
आप जानते हैं कि इंटरनेट अलग-अलग नेटवर्क का एक समूह है अर्थात इससे लाखों नेटवर्क को मिलाकर बनाया गया है, ऐसे में जब कोई User अपने होम नेटवर्क से किसी दूसरे नेटवर्क में मौजूद किसी कंप्यूटर से जुड़ना चाहता है तो उसका ip-address अपने आप ही परिवर्तित हो जाता है। इसी परिवर्तन को रोकने के लिए अर्थात उपकरणों को सामान IP एड्रेस से किसी भी नेटवर्क में मौजूद जानकारियों को एक्सेस करने में सक्षम बनाने के लिए को डिजाइन किया गया है।
Components of Mobile IP in Hindi
Components of Mobile IP in Hindi :- मोबाइल आईपी के प्रमुख घटक निम्नलिखित रुप से हैं :-
- Mobile Node (MN) :- मोबाइल नोड किसी यूज़र द्वारा उपयोग किया जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जैसे कि laptop, cell phone या मोबाइल फोन, Personal Digital assistant (इनमें amazon alexa, google assistant जैसे उपकरण आते है). आमतौर पर ये उपकरण पोर्टेबल होता है मतलब कि इन्हें बहुत आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।
- Home Network :- होम नेटवर्क किसी स्थान में नेटवर्क को कहते हैं, इन्हीं लाखों होम नेटवर्क को मिलाकर इंटरनेट बनाया गया है। सभी डिजिटल उपकरण मूल रूप से किसी न किसी होम नेटवर्क में मौजूद होती है, तथा समान होम नेटवर्क के अन्य उपकरणों से संचार के लिए किसी उपकरण को Mobile IP जैसे तकनीक की आवश्यकता नहीं होती है।
- Home Agent (HA) :- होम एजेंट एक हार्डवेयर उपकरण होता है, जोकि होम नेटवर्क में मौजूद विभिन्न मशीनों को नेटवर्क से जोड़ता है तथा उनके वर्तमान लोकेशन की जानकारी को अपने पास जमा रखता है। साधारण शब्दों में कहें तो होम एजेंट मोबाइल और इंटरनेट के बीच स्थित एक हार्डवेयर उपकरण है। जो कि इंटरनेट ट्रैफिक को मोबाइल तक पहुंचाने के लिए tunneling mechanisms (टनलिंग मैकेनिज्म) का उपयोग करता है, ताकि हर बार अलग-अलग स्थान से मोबाइल डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने पर भी उनके आईपी एड्रेस को बदलना ना पड़े।
- Home Address:- यह होम नेटवर्क में मौजूद किसी उपकरण को आवंटित किया जाने वाला आईपी एड्रेस है, इसी आईपी एड्रेस को हमेशा स्थाई बनाए रखने का प्रयास मोबाइल आईपी के तकनीक द्वारा किया जाता है।
- Foreign Network :- जैसा कि आप जानते हैं इंटरनेट लाखों अलग-अलग नेटवर्क को मिलाकर बनाया गया है, कोई भी ऐसा नेटवर्क जो आपके बर्तमान होम नेटवर्क से अलग है उसे Foreign Network कहते हैं।
- Foreign Agent (FA) :- यह फॉरेन नेटवर्क में मौजूद एक हार्डवेयर उपकरण होता है, जो होम नेटवर्क में मौजूद mobile को फॉरेन नेटवर्क से जुड़ने में मदद करता है। अगर साधारण शब्दों में कहें तो फॉरेन नेटवर्क से होम नेटवर्क तक जितनी भी जानकारियों का आदान-प्रदान होता है वह सभी इसी foreign agent के माध्यम से होता है।
- Correspondent Node (CN) :- कॉरिस्पान्डन्ट नोड उस हार्डवेयर उपकरण को कहते हैं जिसके साथ मोबाइल यूजर संचार करता है। कॉरिस्पान्डन्ट नोड फॉरेन नेटवर्क में मौजूद होता है और मोबाइल यूजर द्वारा किए जाने वाले कार्यों के अनुसार बदलते रहता है।
- Care of Address (COA) :- जैसा कि आप जानते हैं मोबाइल एक पोर्टेबल उपकरण है अर्थात इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर बहुत आसानी से लाया या ले जाया जा सकता है। इसलिए बहुत अधिक संभावना होती है कि मोबाइल यूजर इंटरनेट से जुड़ने के बाद भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करेगा ।
ऐसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए फॉरेन नेटवर्क से जितनी भी जानकारियां मोबाइल डिवाइस पर भेजी जाती है वह सबसे पहले Care of Address तक जाती है और केयर ऑफ़ एड्रेस उन जानकारियों को मोबाइल तक भेजता है। अर्थात साधारण शब्दों में कहें तो केयर ऑफ़ एड्रेस को हम मोबाइल उपकरण की वर्तमान लोकेशन मान सकते हैं।
Advantages of Mobile IP in Hindi
- यह मोबाइल यूजर को सामान आईपी ऐड्रेस का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे कि वह बिना किसी समस्या के इंटरनेट का उपयोग कर सकता है। अगर मोबाइल यूजर का IP address समय-समय पर बदलता रहे तो विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग आदि में आईपी एड्रेस के परिवर्तित होते हैं यूजर अपने आप Logout हो जाता है। ऐसा सुरक्षा संबंधी विषयों को ध्यान में रखकर किया जाता है। इसलिए आवश्यक है कि उपयोगकर्ता का आईपी एड्रेस समय-समय पर परिवर्तित न हो जाये इसके लिए Mobile IP प्रोटोकॉल का उपयोग करना बहुत आवश्यक होता है।
Disadvantages of Mobile IP in Hindi
- इसके कारण बहुत सारे नियम लागू हो जाते हैं इसलिए अगर इंटरनेट की गति कम हो तो मोबाइल यूजर को फॉरेन नेटवर्क से किसी data को एक्सेस करने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है।
Conclusions Mobile IP in Hindi :- Mobile IP या MIP एक communication protocol है, जिसके उपयोग से mobile users सामान IP address का उपयोग करते हुए इंटरनेट से जुड़कर एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर जा सकते है। अगर साधारण शब्दों में कहे तो मोबाइल यूजर जिस आईपी ऐड्रेस का उपयोग करके इंटरनेट से जुड़ता है, मोबाइल आईपी उसकी आईपी एड्रेस को हमेशा बनाए रखने में मदद करता है।
इस लेख में हमने कंप्यूटर नेटवर्क में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण अवधारणा Mobile IP के बारे में सरल हिंदी भाषा में चर्चा किया किया है। उम्मीद है की Mobile IP पर लिखा गया यह लेख आप को पसंद आया होगा। अगर आप इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply