Definition of Physical Layer in Hindi :- फिजिकल लेयर OSI मॉडल (Open Systems Interconnection Model) की सबसे निचली परत है। यह नेटवर्क से जुड़े हुए विभिन्न कंप्यूटर के हार्डवेयर के साथ वास्तविक संबंध स्थापित करता है तथा जानकारियों को signals (संकेतों) के रूप में एक मशीन से दूसरे मशीन तक हस्तांतरित करता है।
फिजिकल लेयर को data, जानकारी या फाइल Data Link layer से frame के रूप में प्राप्त होता है। इसके बाद इन frame को बायनरी नंबर में परिवर्तित कर दिया जाता है और यही बायनरी नंबर, इलेक्ट्रिक सिग्नल के रूप में विभिन्न communication medium का उपयोग करके एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक हस्तांतरित किया जाता है। इसमें data के हस्तांतरण के लिए wired जैसे की केबल या तार तथा wireless communication medium जैसे की वाई-फाई (Wi-Fi) या ब्लूटूथ (Bluetooth) आदि का उपयोग किया जा सकता है।
फिजिकल लेयर को Lower Layers (लोअर लेयर्स) या Hardware Layers (हार्डवेयर लेयर्स) के नाम से भी जाना जाता है।
Main Characteristics of Physical Layer in Hindi
- फिजिकल लेयर जानकारियों को बाइनरी भाषा (0 और 1) के रूप में एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक हस्तांतरण करता है। इसका उन जानकारियों के अर्थ से कोई लेना-देना नहीं इसका काम केवल जानकारियों को हस्तांतरित करने से है।
- फिजिकल लेयर जानकारियों को हस्तांतरित करने के लिए वायर्ड या वायरलेस माध्यम में से किसी भी एक का उपयोग कर सकता है।
- यह भौतिक रूप से नेटवर्क से जुड़े हुए सभी मशीनों जैसे की Computer, laptop, printer, scanner आदि के साथ वास्तविक संबंध स्थापित करता है।
- यह केबल या wire , network adapters, ethernet, repeaters, networking hubs जैसी हार्डवेयर डिवाइस के उपयोग से काम करता है लेकिन यह इन हार्डवेयर डिवाइस के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
- यह data के हस्तांतरण में होने वाली गलतियों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जिन मशीनों के बीच जानकारियों का हस्तांतरण करना है वह सभी मशीन तैयार है या नहीं इसकी जांच अन्य परतों द्वारा की जाती है। फिजिकल लेयर केबल जानकारियों को हस्तांतरित करवाने का काम करता है।
- इसका संबंध किसी भी प्रकार के Files या Email ट्रांसफर प्रोटोकॉल के साथ नहीं इन चीजों के लिए अन्य उच्च स्तरीय परत जिम्मेदार होते है। जैसे की Files या Email ट्रांसफर प्रोटोकॉल के लिए application layer जिम्मेदार होते है।
Functions of Physical Layer in Hindi
- यह Data Link लेयर से मिलने वाले जानकारियों को signals के रूप में परिवर्तित करके communication medium जैसे कि कोई केबल तार या वायरलेस माध्यम WiFi आदि के उपयोग करके एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाता है।
- यह जानकारियों के प्रवाह की गति को नियंत्रित करता है मतलब की प्रति सेकंड कितने बिट्स की जानकारी को हस्तांतरित करना है, इसे नियंत्रित करने के लिए Physical Layer जिम्मेदार है।
- यह जानकारियों को भेजने वाले sender और जानकारियों को प्राप्त करने वाले receiver दोनों के बीच एक सामान्यवय स्थापित करने की कोशिश करता है, जिससे कि बिना किसी समस्या के जानकारियों का प्रवाह सरलता से हो सके।
- विभिन्न उपकरणों को नेटवर्क से जोड़ने के लिए किस प्रकार से व्यवस्थित करना है फिजिकल लेयर इसके लिए मार्गदर्शन भी देता है। मतलब किया नेटवर्क टोपोलॉजी जैसे की Mesh, Star, Ring और Bus में से किसका चुनाव नेटवर्किंग के लिए करना है इसका निर्णय लेने में यह सहायता करता है।
- सिग्नल मुख्य रूप से दो प्रकार का होते है Analog Signals और Digital Signals इन दोनों में से जानकारियों को हस्तांतरित करने के लिए किसका उपयोग करना है इसका निर्णय भी फिजिकल लेयर द्वारा लिया जाता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क में कुल तीन प्रकार के ट्रांसमिशन मोड्स होते हैं जैसे Simplex, Half Duplex और Full Duplex इन तीनों में से किसका चुनाव जानकारियों के हस्तांतरण के लिए करना है इसका निर्धारण Physical Layer द्वारा किया जाता है।
- यह undeliverable डेटा पैकेट्स के कारण नेटवर्क में प्रवाहित होने वाले जानकारियों के बीच आपसी टकराव की स्थिति से बचाता है।
Examples of Tools that use physical layers include :- फिजिकल लेयर के द्वारा उपयोग करने वाले उपकरणों के नाम निम्नलिखित रूप से है
- Hub:- इसे network hub भी कहा जाता है। इसमें कई connection point या ports होते है जिनमें तार या cable लगाकर विभिन्न उपकरणों को नेटवर्क से जोड़ा जाता है।
- Repeater :- दूरी और समय के साथ कम्युनिकेशन माध्यम में प्रवाहित होने वाले signals की क्षमता कम होते जाती है, इसलिए Repeater के उपयोग से सिग्नल्स की क्षमता को बढ़ाया दिया जाता है, यही कारण है की इन्हें signal boosters भी कहा जाता है।
- Modem :- यह digital signals को analog signals में परिवर्तित करता है।
- Cables :- केबल या तार एक माध्यम है जिसके उपयोग से किसी कंप्यूटर द्वारा भेजे जाने वाली data, information या files यात्रा करती है।
Other layers of OSI Models in Hindi
- Data Link Layer (डेटा लिंक लेयर)
- Network Layer (नेटवर्क लेयर)
- Transport Layer (ट्रांसपोर्ट लेयर)
- Session Layer (सेशन लेयर)
- Presentation Layer (प्रेजेंटेशन लेयर)
- Application Layer (एप्लिकेशन लेयर)
Conclusion on Physical Layer in Hindi :- इस लेख में हमने ओएसआई मॉडल के फिजिकल लेयर को सरल हिंदी भाषा में समझने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि Physical Layer in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप OSI Model फिजिकल लेयर पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply