Definition of Sequential Circuits in Hindi :- सीक्वेंशियल सर्किट विभिन्न प्रकार के Logic Gates जैसे कि NAND, NOT, NOR मिलकर बना एक सर्किट होता है, जिसके उपयोग से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में Boolean logic से संबंधित काम किए जा सकते हैं।
Sequential Circuits भी combinational circuits की तरह digital circuits का एक प्रकार है। लेकिन कॉम्बिनेशनल सर्किट में input से संबंधित किसी जानकारी को जमा करने के लिए कोई Memory Unit नहीं होता है परन्तु Sequential Circuits में एक मेमोरी यूनिट होता है जिसमें यह पहले के Inputs को जमा करके रखता है। इसी कारण इसका Output वर्तमान में किए गए Input और पहले से मेमोरी में जमा Input Variable दोनों पर निर्भर करता है।
इसके अलावा कॉम्बिनेशनल सर्किट में कोई Clock या घड़ी होता है जो किसी प्रकार से इसके काम को trigger कर सके मतलब की कॉम्बिनेशनल सर्किट किसी भी प्रकार से समय पर निर्भर नहीं करता लेकिन सीक्वेंशियल सर्किट में एक Clock या घड़ी होती है जो इसके काम को trigger करता है ।
Characteristics of Sequential Logic Circuits in Hindi
- इसका Output वर्तमान input के साथ-साथ मेमोरी में जमा पिछले इनपुट से सम्बंधित data पर भी निर्भर करता है।
- सीक्वेंशियल सर्किट की गति कॉम्बिनेशनल सर्किट की तुलना में धीमी होता है।
- इसकी कार्यप्रणाली कॉम्बिनेशनल सर्किट की तुलना में अधित जटिल है।
- Sequential circuits एक Clock या घड़ी पर निर्भर होते हैं, इन्हे trigger कर सकता है, मतलब की इसका आउटपुट समय पर निर्भर होता है।
- सीक्वेंशियल सर्किट अपने काम के दौरान किसी भी स्थिति को अपने मेमोरी में संग्रहित करके रख सकता है या किसी भी समय अपने पुराने काम की स्थिति में जा सकता है।
- इसे इस्तेमाल करना और संभालना थोड़ा कठिन है।
- इसका उपयोग मुख्य रूप से इनपुट की जानकारियों को संग्रहित करके रखने के लिए किया जाता है।
Example of Sequential Circuits in Hindi:- किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, रेडियो आदि में उपयोग होने वाले सर्किट जैसे की flip-flop, register, counter आदि सीक्वेंशियल सर्किट के उपयोग से बनाए जाते हैं।
- Flip-Flop:- फ्लिप-फ्लॉप NAND और NOR gates से मिलकर बना एक सीक्वेंशियल सर्किट है। जो one-bit binary information को input में लेकर अपने मेमोरी में संग्रहित करता है और Output में संग्रहित जानकारी के साथ-साथ उसके विपरीत या उल्टे value को भी प्रदर्शित करता है। फ्लिप-फ्लॉप में कोई data तब-तक जमा रहता है जब तक कि कोई नया इनपुट देखकर उसे बदला ना जाए।
- Register:- यह central processing unit या CPU में उपस्थित एक छोटा सा सर्किट होता है, जिसका उपयोग डेटा भंडारण के लिए किया जाता है। Register एक बहुत ही उच्च गति वाला मेमोरी यूनिट होता है जो CPU द्वारा निष्पादित हो रहे प्रोग्राम और उससे संबंधित data को कुछ समय के लिए अपने पास जमा करके रखता है जिससे कि CPU जल्दी से जल्दी किसी प्रोग्राम का निष्पादन करके उपयोगकर्ता को आउटपुट प्रदान कर सकें।
- Counter:- काउंटर कई Flip-Flop के समूह और एक clock से मिलकर बना ऐसा सीक्वेंशियल सर्किट है जिसका उपयोग Input Signal के pulses को नापने के लिए किया जाता है।
Type of Sequential Circuits in Hindi
Types of Sequential Circuits in Hindi:- सीक्वेंशियल सर्किट मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं:-
- Asynchronous sequential circuit:- ये अपने काम के लिए clock signal ( घड़ी के संकेतों ) का उपयोग नहीं करते हैं, बल्कि इनपुट के pulse द्वारा संचालित होकर आउटपुट उत्पन्न करते हैं । clock signal द्वारा द्वारा संचालित ना होने के कारण Asynchronous सर्किट इनपुट सिग्नल के किए गए परिवर्तन के अनुसार अपने मेमोरी में जमा पुराने इनपुट के data के उपयोग से किसी भी state में तुरंत Switch कर सकती हैं। इसीलिए यह Synchronous sequential circuit की तुलना में बहुत फास्ट होता है। इस सर्किट का उपयोग मुख्य रूप से किसी काम को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए किया जाता है।
- Synchronous sequential circuit:- ये clock signal और इनपुट सिग्नल के width द्वारा संचालित होकर आउटपुट उत्पन्न करते हैं, इसलिए इनके द्वारा कार्य को करने की गति Asynchronous सर्किट की तुलना में Slow होता है। Synchronous sequential circuit को डिज़ाइन करना बहुत आसान है।
Summery of Sequential Circuits in Hindi:- इस लेख में हमने कंप्यूटर आर्किटेक्चर के सीक्वेंशियल सर्किट, Types, Characteristics, Example आदि को सरल हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि Sequential Circuits in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप सीक्वेंशियल सर्किट पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply