Definition of SMTP Protocol in Hindi :- SMTP का पूरा नाम Simple Mail Transfer Protocol (सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल) है।
यह एक ईमेल प्रोटोकॉल (email protocol) है, जिसके उपयोग से इंटरनेट से जुड़े हुए उपकरणों के बीच ई-मेल के रूप में जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाता है। अगर साधारण शब्दों में कहें तो SMTP हमें यह बताता है, कि किसी दो User के बीच ईमेल के रूप में जानकारियों का हस्तांतरण करने के लिए किन दिशानिर्देश का पालन करना आवश्यक है।
यह नेटवर्क से जुड़े हुए एक या एक से अधिक प्राप्तकर्ताओं के बीच text, audio, video या graphics के रूप में किसी ईमेल को भेजने की सुविधा प्रदान करता है। SMTP संचार से संबंधित नियमों को परिभाषित करता है, जिससे कि बिना किसी Error के उपकरणों के बीच ई-मेल के रूप में जानकारियों का हस्तांतरण हो सके।
Characteristics of Simple Mail Transfer Protocol in Hindi
- ये Open Systems Interconnection model (OSI model) के सबसे ऊपरी परत application layer (एप्लीकेशन लेयर) पर काम करती है।
- SMTP प्रोटोकॉल द्वारा संचार के लिए Port 25, Port 2525 और Port 465 का उपयोग किया जाता है।
- यह एक connection oriented protocol है, इसका मतलब यह है इसमें सर्वर के साथ संचार की प्रक्रिया को प्रारंभ करने से पहले उपयोगकर्ता के कंप्यूटर से ईमेल सर्वर को एक request भेज कर इस बात की जांच की जाती है सर्वर संचार की प्रक्रिया करने के लिए तैयार है। जब सर्वर का respond यूजर को मिल जाये उसके बाद user के कंप्यूटर और सर्वर के बीच एक कनेक्शन बन जाता है इसके बाद संचार की प्रक्रिया प्रारंभ होती है। इसलिए कनेक्शन ओरिएंटेड प्रोटोकॉल कहा जाता है, यह संचार करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।
- यह एक stateless protocol (स्टेटलेस प्रोटोकॉल) है, मतलब की इसमें सर्वर को session से सम्बंधित विवरण को बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
- SMTP की गुणों और विशेषताओं को बढ़ाने के लिए इसके कई अलग-अलग संस्करणों को प्रकाशित किया गया, जिन्हें Extended Simple Mail Transfer Protocol (ESMTP) के नाम से भी जाना जाता है। इन संस्कारों के माध्यम से SMTP की सुरक्षा प्रणाली, अलग-अलग भाषाओं में जानकारियों को हस्तांतरण करने की क्षमता तथा मेल सर्वर को hacking और spamming से बचाने के लिए बहुत सारे काम किये गए।
History of SMTP Protocol in Hindi
1970 के दशक में जब U.S. Government द्वारा ARPANET नाम के प्रोजेक्ट के साथ इंटरनेट की तकनीक का विकाश हो रहा था। उसी समय नेटवर्क से जुड़े हुए उपकरणों के बीच जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिए ई-मेल की तकनीक का विकास किया जाने लगा।
1970 से लेकर 1980 के बीच में मेल प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए कई अलग-अलग प्रोजेक्ट एक साथ चल रहे थे, जिनके परिणाम स्वरूप अगस्त 1982 में सबसे पहली बार SMTP प्रोटोकोल को आधिकारिक रूप से लांच किया गया।
एक दस्तावेज के अनुसार SMTP प्रोटोकॉल को विकसित करने का श्रेय BBN कंपनी के एक कर्मचारी Ray Tomlinson (रे टॉमलिंसन) को जाता है।
Types of SMTP Protocol
Types of SMTP Protocol :- SMTP मॉडल मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं:-
- End-to-end Model :- इसमें जब client के द्वारा कोई मेल भेजा जाता है, तो वह उसी समय Mail Server पर चला जाता है और बाद में जिसे वह ईमेल भेजा गया है वह उसे एक्सेस कर सकता है। इसका उपयोग आमतौर पर इंटरनेट से जुड़े हुए अलग-अलग क्लाइंट के बीच संचार के लिए किया जाता है।
- Store-and-forward Model :- इसमें जब client के द्वारा कोई ईमेल भेजा जाता है, तो वह कुछ समय के लिए लोकल कंप्यूटर में ही जमा रहता है और जब क्लाइंट ऑनलाइन आता है या जानकारियों को प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाता है तो उसे ईमेल भेज दिया जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर किसी organization के भीतर निजी जानकारियों को साझा करने के लिए किया जाता है।
Advantages of Simple Mail Transfer Protocol in Hindi
- यह किसी नेटवर्क से जुड़े हुए उपकरणों के बीच संचार का सबसे आसान तरीका है।
- इसके उपयोग से एक बार में multiple कंप्यूटरों के बीच ईमेल भेजना आसान हो जाता है।
- यह एक विश्वसनीय संचार माध्यम है जो किसी ईमेल को सफलतापूर्वक डिलेवर करने की गारंटी प्रदान करता है। इसलिए अगर इसके उपयोग से भेजा गया कोई ईमेल एक बार में सफलतापूर्वक deliver ना हो सके तो उसे कई बार भेजने की प्रयास करता है, और अगर फिर भी मैसेज का सफलतापूर्वक हस्तांतरण ना हो सके तो तथा उपयोगकर्ता के समक्ष एक error मैसेज भी प्रस्तुत किया जाता है जिससे उन्हें पता चल जाए कि उनके द्वारा भेजी गई जानकारी ठीक से हस्तांतरित नहीं हो सका है।
- SMTP के साथ जुड़ना बहुत ही आसान है किसी भी प्रकार के हार्डवेयर उपकरण तथा प्लेटफार्म जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल आदि पर इसका उपयोग किया जा सकता है।
- यह मेलबॉक्स में जमा ईमेल को आवश्यकता अनुसार ऑर्गेनाइज करने, उनमें कोई बदलाव करने , मेल की जानकारियों को सर्च करने तथा उन्हें डिलीट करने की सुविधा प्रदान करता है।
Disadvantages of SMTP Protocol in Hindi
- यह केबल Text मैसेजेस को हस्तांतरित करने में सक्षम है क्योंकि इसके उपयोग से images, video, audio जैसे डाटा को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है। इसलिए ऑडियो, वीडियो, इमेज जैसे डाटा को हस्तांतरित करने के लिए Enhanced Simple Mail Transport Protocol (ESMTP) का उपयोग किया जाता है।
- यह केवल इंग्लिश भाषा में टेक्स्ट जानकारियों को हस्तांतरित करने में सक्षम है, अन्य भाषा जैसे कि हिंदी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी आदि के लिए का ESMTP उपयोग किया जाता है।
- SMTP प्रोटोकॉल में authentication या encryption (प्रमाणीकरण या एन्क्रिप्शन ) जैसे सुरक्षात्मक गुण भी उपलब्ध नहीं होते हैं, इनके लिए भी ESMTP का उपयोग किया जाता है।
Conclusion on SMTP Protocol in Hindi:- इस लेख में हमने कंप्यूटर नेटवर्क में उपयोग होने वाले ईमेल प्रोटोकॉल, सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल को सरल हिंदी भाषा में समझने का प्रयास किया है। Simple Mail Transfer Protocol को संक्षेप में SMTP के नाम से जाना जाता है। वर्त्तमान समय में सभी प्रमुख ईमेल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी जैसे की Gmail, Yahoo Mail आदि के द्वारा इंटरनेट पर ईमेल हस्तांतरण के लिए सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल का ही उपयोग किया जाता है।
SMTP Protocol ने पुराने ईमेल हस्तांतरण प्रोटोकॉल में कई सुधार किये जिसके कारण इसके मदद से ईमेल संचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण क्रांति आ गई। पुराने ईमेल प्रोटोकॉल केवल टेक्स्ट मेसेज का हस्तांतरण करता था लेकिन SMTP टेक्स्ट के साथ-साथ Audio, Video या Graphics का भी हस्तांतरण करता है। इसके साथ ही error free message transmission (त्रुटि मुक्त संदेश संचरण) में मदद करता है। उम्मीद है कि SMTP in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप SMTP Protocol पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply