Definition of Star Topology in Hindi:- स्टार टोपोलॉजी में Computer, Printer, Scanner जैसे सभी उपकरण HUB नाम के एक नेटवर्किंग डिवाइस के साथ जुड़े होते हैं। जब भी किसी उपकरण को कोई संदेश भेजना होता है या प्राप्त करना होता है, तो यह संदेश सबसे पहले HUB के पास जाता है, उसके बाद HUB पुरे network में इस संदेश को broadcasts या प्रसारित कर देता है।
इससे star topology इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब इसके उपयोग से क्योंकि इसमें HUB सब से केंद्र में होता है और सभी कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य मशीनें को उसके चारों ओर रखा जाता है। इससे एक तारे या star की तरह की आकृति प्राप्त होती है।
What is HUB in networking :- hub को network hub के नाम से भी जाना जाता है। यह एक नेटवर्किंग डिवाइस है जिसमें बहुत सारे ports होते है। इन ports का उपयोग करके बहुत सारे कंप्यूटरों को नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है। Hub के पास कोई रूटिंग टेबल या इंटेलिजेंस नहीं होता है, जिससे कि वह network से जुड़े सभी मशीनों को uniquely चिन्हित कर सके। इसलिए अगर communication (संवाद) किसी दो मशीनों के बीच भी करना हो तब भी Hub संदेश को network से जुड़े प्रत्येक मशीनों के पास भेज देता है और जिसे इस संदेश की आवश्यकता होती है वह इसे ग्रहण कर लेता है।
Advantages of Star topology in Hindi
- अगर कोई भी एक node खराब हो जाए तो इससे पूरे नेटवर्क सिस्टम Fail नहीं होता है। (नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक मशीन जैसे की कंप्यूटर, लैपटॉप, स्केनर, प्रिंटर आदि को node कहा जाता है)
- Star topology को बहुत ही आसानी से install किया जा सकता है।
- स्टार टोपोलॉजी को Upgrade करना या इसमें किसी नए उपकरण को जोड़ना या किसी खराबी को ठीक करना बहुत आसान होता है तथा इस प्रक्रिया में नेटवर्क के अन्य भाग पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
- स्टार टोपोलॉजी को इंस्टॉल करने की कुल लागत बहुत कम है क्योंकि इसमें बहुत कम मात्रा में Wire या केबल की आवश्यकता होती है।
- इसके कारण नेटवर्क में गलतियों को ढूंढना बहुत आसान होता है।
- इसमें आमतौर पर coaxial cable का उपयोग किया जाता है, जिसके नेटवर्क में डाटा प्रवाह की गति बहुत अच्छी होती है।
- इसमें data प्रवाह की गति या bandwidth लगभग 100Mbps तक हो सकती है।
Disadvantages of Star topology in Hindi
- यह एक centralize नेटवर्क टेक्नोलॉजी है इसमें संचार पूरी तरह से network HUB के ऊपर निर्भर करता है अगर किसी भी समय HUB खराब हो जाए या उसका पावर सप्लाई बाधित हो जाए तो पूरा नेटवर्क सिस्टम बंद पड़ जाएगा।
- स्टार टोपोलॉजी में कभी भी दो कंप्यूटर के बीच गुप्त रूप से संचार करना संभव नहीं है क्योंकि जब भी कोई कंप्यूटर किसी दूसरे उपकरण को संदेश भेजता है तो HUB इस संदेश को पूरे नेटवर्क में Broadcast कर देता है ।
- Star topology में कुल कितने उपकरणों को जोड़ा जा सकता है यह पूरी तरह से central network device या HUB में मौजूद port के ऊपर निर्भर करता है।
- अगर किसी समय पर दो या दो से अधिक कंप्यूटर एक ही साथ कोई मैसेज send कर दे तो इससे पूरे नेटवर्क की data traffic का load बढ़ जाता है और data के बीच आपस में टकराव होने की संभावना उत्पन्न हो जाती है।
- इसमें Hub को ज्यादा resources या संसाधन जैसे की Electric Power के लिए बैकअप बैटरी की आवश्यकता होती है जिससे कि किसी भी समय Hub की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद ना इसके साथ ही Hub को निरंतर देखभाल की आवश्यकता होती है।
- इसे प्रबंधित या manage करने में बहुत अधिक पैसा खर्च हो सकता है।
Conclusion on Star Topology in Hindi :- स्टार टोपोलॉजी एक centralize नेटवर्क टोपोलॉजी है। इसमें मशीनों या Nodes को नेटवर्क से जुड़ने के लिए एक सेंट्रलाइज कंप्यूटर या HUB का उपयोग किया जाता है। विभिन्न कंप्यूटरों द्वारा संचार के लिए भेजे जाने वाले data, Files और संदेशों को भी HUB के द्वारा ही प्रबंधित किया जाता है।
स्टार टोपोलॉजी में आमतौर पर coaxial cable का उपयोग किया जाता है और यह बहुत ही उच्च गति के डाटा को हस्तांतरित करने में सक्षम है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खामी यह है कि जब किसी भी एक कंप्यूटर द्वारा किसी दूसरे computer को कोई संदेश भेजा जाता है तो इस संदेश को पूरे नेटवर्क में ब्रॉडकास्ट कर दिया जाता है। नेटवर्क में डाटा ट्राफिक बढ़ जाता है और जानकारियों के प्रवाह की गति भी बाधित हो सकती है ।
इस लेख में हमने स्टार टोपोलॉजी को सरल हिंदी भाषा में समझने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि Star Topology in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप स्टार टोपोलॉजी पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Related Topology Used in Computer Networks :- कंप्यूटर नेटवर्क में उपयोग होने वाले कुछ प्रमुख कुछ प्रमुख नेटवर्क टोपोलॉजी के उदाहरण निम्नलिखित रूप से है :-
- Bus Topology in Hindi
- Ring Topology in Hindi
- Tree Topology in Hindi
- Mesh Topology in Hindi
Leave a Reply