Digitally Seekho

Hindi Tutorial

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Sitemap
  • About
    • Disclaimer
    • Terms & Condition
    • Privacy Policy
    • Contact Us

Tableau Tutorial in Hindi

Author: admin | On:8th Nov, 2020| Comments: 0

Definition of Tableau in Hindi :- Tableau (टेबलो) शब्द का हिंदी में अर्थ चित्रमय तसवीर या सारणी होता है। कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में Tableau एक बहुत ही लोकप्रिय डेटा विज़ुअलाइज़ेशन सॉफ्टवेयर या टूल है। डेटा एनालिसिस के लिए टेबलो सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला उपकरण है क्योंकि यह कई अलग-अलग स्रोत से प्राप्त बहुत बड़े आकर के डेटा का विश्लेषण करके उसमें मौजुद जानकारियों और पैटर्न को real-time में प्रदर्शित करती है।

Features of Tableau in Hindi




  • Collaboration of data:- यह कई अलग-अलग स्त्रोतों से प्राप्त अलग-अलग प्रकार के असंगठित डाटा का विश्लेषण करके उससे आवश्यक जानकारियों एवं सूचनाओं को ढूंढने में मदद करता है।
  • Real-Time analytics :- tableau software के मदद से बहुत ही तेजी से रियल टाइम में जानकारियों का विश्लेषण किया जा सकता है अर्थात डाटा के आंकड़ों में होने वाले परिवर्तन के अनुसार यह सभी जानकारियों को बिना देरी किए ही प्रदर्शित करने में सक्षम है।
  • Advanced Visualizations:- यह डाटा को आसानी से समझने योग्य स्वरूप में प्रदर्शित करता है। इसमें report को दर्शाने के लिए colors, lines, charts, और graphs का उपयोग होता है, जिसके कारण कोई भी साधारण व्यक्ति इन जानकारियों को बहुत ही आसानी से समझ सकता है।
  • Easy accessibility:- यह सूचनाओं को कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट जैसे अलग-अलग प्रकार के उपकरणों की मदद से भी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है, इसके साथ ही यह सूचनाओं को डाउनलोड करके अपने पास Save करने की सुविधा भी देता है।
  • Highly securable:- किसी भी संगठन या बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन के लिए अपने निजी जानकारियों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। इसी कारण उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर में एक बहुत ही मजबूत सुरक्षा प्रणाली का मौजूद होना बहुत आवश्यक है। इसी कारण बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा Tableau को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इसकी सुरक्षा प्रणाली बहुत ही मजबूत है।
  • Multiple data sources connection:- यह कई अलग-अलग स्रोत में इकठा डेटा को एक साथ जोड़ने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए डेटावेयरहाउस, एक्सेल, डेटाबेस इत्यादि को एक साथ जोड़ने की सुविधा देता है।
  • Self-Reliant:- टेबलो को इनस्टॉल करने और चलने के लिए किसी बहुत बारे जटिल हार्डवेयर मशीन की आवश्यकता नहीं है। इसे किसी भी साधारण PC (personal computer) में इनस्टॉल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसे संचालित करने के लिए किसी भी तकनीकी या प्रोग्रामिंग कौशल की आवश्यकता नहीं है, कोई भी सामान्य व्यक्ति उसे चला सकता है।
  • Pre-installed information:- टेबलो के निर्माता ने इसके साथ कई अलग-अलग प्रकार के पूर्व-स्थापित जानकारीयों को जोड़ा है जैसे की इसमें दुनिया के अलग-अलग देशों की मानचित्र, शहर के नाम, पोस्टल कोड जैसे जानकारियाँ उपलब्ध है। ये विस्तृत और ज्ञानवर्धक जानकारियाँ डेटा विश्लेषण की प्रक्रिया को आसान और सूचनात्मक बनाता है।




History of Tableau in Hindi

Tableau Tutorial in Hindi
Tableau Tutorial in Hindi

History of Tableau in Hindi:- टेबलो सॉफ्टवेयर की स्थापना 2003 में  Pat Hanrahan (पैट हैन्रान), Christian Chabot (क्रिश्चियन चाबोट), और Chris Stolte (क्रिस स्टोल्टे) नाम के तीन अमेरिकी व्यवसायी के द्वारा USA के वॉशिंगटन राज्य में की गई थी। टेबलो सॉफ्टवेयर को Gartner (गार्टनर) जैसे बड़े-बड़े रेटिंग कंपनी से इसके लॉन्च के तुरंत बाद ही सर्वश्रेस्थ डेटा एनालिटिक्स प्लेटफार्म की उपाधि प्रदान की थी, जिसके कारण यह कंपनी अपने शुरुआती समय से ही काफ़ी सफल थी और 2016 में इसने अपने कार्यालय का विस्तार कई अलग-अलग राज्यों में कर दिया। 2018 में टेबलो ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली स्टार्टअप Empirical Systems का अधिग्रहण किया। 10 जून, 2019 को Tableau कंपनी के 15 बिलियन डॉलर से अधिक के सभी स्टॉक Salesforce (सेल्सफोर्स) कंपनी के द्वारा खरीद लिया गया।

How to Download Tableau in Hindi:- टेबलो सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए आप इसे इसके आधिकारिक वेबसाइट tableau.com से ख़रीद सकते है या अगर आप चाहे तो इसके trial version  को डाउनलोड कर के test कर सकते है। इसे खरीदने के लिए प्रति उपयोगकर्ता के आधार पर $15 से लेकर $70 प्रति महीना तक की फ़ीस चुकानी पर सकती है।

Advantages of Using Tableau in Hindi :- 

  • Data Visualization:- यह डेटा में छुपे हुए जानकारियों को चित्रण और डिजाइन की मदद से दर्शाता है जिसके कारण सूचनाओं को आसानी से समझा जा सकता है। इसके साथी ही यह Drag N Drop (ड्रैग एन ड्रॉप) की सुविधा भी प्रदान करता है जिसके मदद से उपयोगकर्ता नए डिज़ाइन बना सकता है।
  • Ease of Use:- इसमें कई प्रकार के दृश्य विकल्प उपलब्ध हैं, जो उपयोगकर्ता के अनुभव को बढ़ाते हैं। वह साधारण कंप्यूटर उपयोगकर्ता जिसे तकनीक और प्रोग्रामिंग की ज्यादा जानकारी न हो वो भी इसे सीख सकता है।
  • Can Handle Big Data:- यह बहुत बड़े आकर के डेटा को आसानी से संभाल सकती है और उन डेटा का रियल टाइम विश्लेषण कर के उस डेटा में मौजूद जानकारियों को डैशबोर्ड में प्रदर्शित भी कर सकता है ।
  • Multiple Data Source Connections:- यह सॉफ्टवेयर कई अलग-अलग डेटा स्रोतों को एक साथ जोड़ने में सक्षम है। जैसे कि HADOOP, SAP और अन्य डेटाबेस को एक साथ जोड़ सकता है। इसके मदद से एकीकृत सूचनात्मक डैशबोर्ड बनाने में मदद मिलती है।
  • Mobile-Friendliness:- इसे हम IOS और Android मोबाइल में भी आसानी से चला सकते है। यह अपने डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर में मौजूद सभी गुणों को मोबाइल संस्करण में भी प्रदान करता है।
  • Allow other Scripting Language in Tableau:- जटिल तालिका गणना करने के लिए और प्रदर्शन के मुद्दों से बचने के लिए Python और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कोड को हम Tableau सॉफ्टवेयर के साथ भी चला सकते है।

Disadvantages of Using Tableau in Hindi :-

  • High Cost:- हालाँकि यह सबसे महंगा विज़ुअलाइज़ेशन सॉफ़्टवेयर नहीं है लेकिन फिर भी Oracle और IBM द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर की तुलना में बहुत महँगा है। किसी छोटी से मध्यम कंपनियों के लिए इसका लाइसेंस काफी महंगा हो सकता है। इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर के कार्यान्वयन और रखरखाव के लिए भी इस बिसेष कर्मचारि की जरुरत होती है।
  • Scheduling of Reports:- इस सॉफ्टवेयर में reports को एक निश्चित समय के बाद अपने आप प्राप्त करने का कोई तरीका नहीं है अर्थात इसमें automatic reports नहीं ले सकते जिसके कारण किसी इंसान को कुछ मैनुअल प्रयास करने की आवश्यकता होती है।
  • Poor consumers Support:- कई लोग ऐसा शिकायत करते है की इस सॉफ्टवेयर के निर्माता सॉफ्टवेयर बेचने के बाद ठीक से अपने ग्राहकों की शिकायत और समस्याओं को नहीं सुनते।
  • Security Issues:- चूंकि यह केंद्रीकृत डेटा-स्तरीय सुरक्षा प्रदान नहीं करता है इसी कारण डेटा की गोपनीय पर ख़तरा पैदा करता है। यह केवल डेटा की row-level security निर्धारित करता है।

Also Read:- Data Analysis in Hindi




Summery of Tableau Tutorial in Hindi :-  जैसा की आप जानते है आज के कंप्यूटर युग में डेटा की तुलना खनिज तेल से की जाती है, लेकिन कोई भी डेटा तब ही उपयोगी होगा अगर उस data का सही तरीके से विश्लेषण कर के उसमें छुपे जानकारी और सूचनाओं का पता लगाया जा सके। इसी कारण business organization उत्तम श्रेणी के डेटा एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है जो आसानी से डेटा का विश्लेषण करने में मदद करे।

Tableau का नाम हमेशा से Top -3 डेटा विज़ुअलाइज़ेशन सॉफ्टवेयर की लिस्ट में आता है। व्यावसायिक संगठन इसका बहुत ज्यादा उपयोग करते है क्योंकि इसे संचालित करने के लिए किसी भी तकनीकी या प्रोग्रामिंग skills की आवश्यकता नहीं है अर्थात कोई भी साधारण कंप्यूटर उपयोगकर्ता इस सॉफ्टवेयर को चला सकता है। इसके साथ ही टेबलो तेज़ी से real time डेटा एनालिसिस करता है और डाटा में मौजूद सभी सूचनाओं को आसानी से समझने योग्य चार्ट, ग्राफ़ की मदद से प्रदर्शित करता है।

इस लेख में हमने टेबलो सॉफ्टवेयर को सरल हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया है, उम्मीद है कि Tableau Tutorial in Hindi पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप टेबलो सॉफ्टवेयर के इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं जिससे कि हम अपने लेख में आवश्यक परिवर्तन करके इसे और अधिक उपयोगी बना सके।

Previous Post
Next Post

Reader Interactions

इसे भी पढ़े....

  • Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

    Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

  • What is Linux Commands in Hindi?

    What is Linux Commands in Hindi?

  • System Call in Operating System in Hindi

    System Call in Operating System in Hindi

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

ad

Categories

  • artificial intelligence
  • Asp.net
  • Blogging
  • Computer Architecture
  • Computer Network
  • Data Science
  • Electonics
  • Entertainment
  • Full Form
  • Hindi News
  • Make Money
  • Mobile
  • Operating System
  • Programming Language
  • Statistics in Hindi
  • System Analysis
  • Technology
  • Uncategorized
  • Web Development
Copyright ©2020 Digitally Seekho