Definition of Tree Topology in Hindi :- ट्री टोपोलॉजी एक Hybrid network topology है, जिसे स्टार टोपोलॉजी और बस टोपोलॉजी को मिलकर बनाया जाता है। इसमें सभी मशीन जैसे की कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि नेटवर्क से एक पेड़ की शाखाओं की तरह जुड़े हुए होते हैं।
इसे hierarchical topology या Star Bus topology के नाम से भी जाना जाता है। ट्री टोपोलॉजी का उपयोग नेटवर्क में कई प्रकार से किया जाता है, इसके दो प्रमुख तरीके निम्नलिखित रुप से है :-
- Parent-child hierarchy :- इसमें एक कंप्यूटर को सबसे Root Node या Parent Node माना जाता है और बाकी सभी कंप्यूटर उससे Child Node की तरह जुड़े हुए रहते है। इससे एक hierarchy (पदक्रम) जैसी आकृति बनती है इसलिए इसे इसलिए इसे पैरेंट-चाइल्ड हायरार्की कहते है।
- Star-Bus hierarchy:- इसमें कई अलग-अलग स्टार टोपोलॉजी को एक बस टोपोलॉजी के मदद से जोड़ा जाता है अर्थात यह स्टार और बस टोपोलॉजी का एक संयोग होता है इसलिए इसे स्टार-बस टोपोलॉजी कहते हैं।
- Star-Bus with single nodes:- इसमें कई स्टार टोपोलॉजी को एक बस टोपोलॉजी से जोड़ने के साथ-साथ कई सिंगल nodes या मशीनों को भी एक बस टोपोलॉजी के साथ जोड़ दिया जाता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि किसी संगठन में कई अलग-अलग विभाग है उन सभी विभागों में मौजूद computers को नेटवर्क से जोड़ने के लिए स्टार टोपोलॉजी का उपयोग किया गया है और मुख्य और उन सभी विभागों को आपस में जोड़ने के लिए बस टोपोलॉजी का उपयोग किया जाता है। लेकिन आमतौर पर किसी भी संगठन में एक ही Printer या Scanner जैसे मशीन होते हैं उन single मशीनों को एक केबल की मदद से बस टोपोलॉजी से जोड़ा जाता है।
Advantages of Tree Topology in Hindi
- ट्री टोपोलॉजी से नए उपकरणों को जोड़ना तथा पुराने उपकरणों को निकालना बहुत ही आसान है।
- इसमें अगर नेटवर्क का एक भाग खराब हो जाए या कोई एक मशीन या केवल का हिस्सा खराब हो जाए तो बाकी का नेटवर्क सिस्टम इससे प्रभावित नहीं होता है।
- यह कई अलग-अलग भागों में बटा हुआ होता है जिससे इन्हें संभालना और प्रबंधित करना बहुत आसान हो जाता है।
- यह data, File और संदेशों को Network में बहुत ही उच्च गति से हस्तांतरित करने में सक्षम है।
- tree topology में मौजूद गलतियों को बहुत आसानी से ढूंढा जा सकता है तथा इन गलतियों को ठीक करने के क्रम में पूरे नेटवर्क को बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं होता है।
- यह बहुत सारे मशीनों को आसानी से प्रबंधित करने में सक्षम है यही कारण है कि इसका उपयोग wide area network जैसे project में ज्यादा किया जाता है।
- यह जटिल नेटवर्क की आवश्यकताओं को कम लागत में पूरा करने की सुविधा प्रदान करता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि बड़े संगठन में कई अलग-अलग विभाग है उन सभी विभागों में कुछ कंप्यूटर है तो इन सभी विभागों में मौजूद कंप्यूटरों को नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका की ट्री टोपोलॉजी है।
- ट्री प्रोटोकॉल के उपयोग से दो कंप्यूटर आपस में बहुत ही सुरक्षित रूप से जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकता है मतलब की यह नेटवर्क के माध्यम से आदान-प्रदान किए जाने वाले Message को Hacking और unauthorized data access से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है।
Disadvantages of Tree Topology in Hindi
- इसमें बहुत अधिक केबल या तार की आवश्यकता होती है।
- अगर नेटवर्क में मौजूद मशीनों की संख्या अधिक हो जाए तो फिर इससे संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
- इस नेटवर्क टोपोलॉजी को इंस्टॉल करने के लिए hub या concentrator जैसे अतिरिक्त हार्डवेयर डिवाइसेज की आवश्यकता होती है।
- अगर किसी समय hub या concentrator जैसे उपकरण खराब हो जाए तो उस hub या concentrator से जुड़े सभी मशीन बंद हो जाते हैं।
Conclusion on Tree Topology in Hindi :- ट्री टोपोलॉजी एक जटिल नेटवर्क टोपोलॉजी है जो बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी को मिलाकर बनाया जाता है इसमें बहुत अधिक Cable या Wire का उपयोग किया जाता है इसलिए इसके निर्माण में लगने वाला कुल लागत अधिक होता है।
इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अगर नेटवर्क का एक हिस्सा खराब भी हो जाये तो इसका प्रभाव पूरे नेटवर्क सिस्टम पर नहीं पड़ता है मतलब कि नेटवर्क का बाकी का हिस्सा ठीक से काम कर सकता है। इसके अलावा ट्री टोपोलॉजी बहुत ही उच्च गति से डाटा हस्तांतरित करने में सक्षम है और यह Hacking और unauthorized data access (अनाधिकृत डाटा एक्सेस) से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है इसलिए इसे सुरक्षित नेटवर्क प्रोटोकॉल माना जाता है।
Related Topology Used in Computer Networks :- कंप्यूटर नेटवर्क में उपयोग होने वाले कुछ प्रमुख कुछ प्रमुख नेटवर्क टोपोलॉजी के उदाहरण निम्नलिखित रूप से है :-
- Star Topology in Hindi
- Bus Topology in Hindi
- Ring Topology in Hindi
- Tree Topology in Hindi
- Hybrid Network Topology in Hindi
Leave a Reply