Digitally Seekho

Hindi Tutorial

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Sitemap
  • About
    • Disclaimer
    • Terms & Condition
    • Privacy Policy
    • Contact Us

UPS क्या है? UPS Full Form In Hindi

Author: admin | On:10th Jul, 2020| Comments: 3

UPS क्या है? (What Is UPS)| UPS Full Form In Hindi :- Hello Friends अगर आप आप Computer का Use करते है तो आपने UPS का नाम ज़रूर सुना होगा। क्योंकि यह एक ऐसी Device है जो सबसे ज्यादा Computer में ही इस्तेमाल की जाती है।

लेकिन कई बार देखा जाता है कि हम कई चिजो का use करते है या use होते हुए देखते है लेकिन उनके बारे में अधिक जानकारी नही होती है.

हो सकता है कि अगर आप Computer का Use कर रहे हो लेकिन आपको इसमे Use होने वाले UPS के बारे में जानकारी ना हो.

Like UPS क्या है? (What Is UPS), यह कैसे काम करता है?

इसी तरह की अन्य कई Useful Information जिनके बारे में शायद आप नही जानते है। और इसमे कोई शक नही है कि अगर आओ आप Google पर UPS क्या है?

search करके इस पोस्ट को Read कर रहे है तो आप ज़रूर इस Device के बारे में जानना चाहते होंगे। तो चलिये Friends अब आपको ज़रा भी परेशान होने की आवश्यकता नही है।

क्योंकि यहां आपको UPS क्या है? इसकी Full Form क्या होती है? जैसी सम्पूर्ण जानकारी इस Article में मिलने वाली है।

So Friends अपनी बेहतर जानकारी के लिए Article को Carefully Last तक Read करे-

Contents hide
1 UPS क्या है? (What Is UPS)
2 यूपीएस का हिंदी मतलब (Meaning Of UPS In Hindi)
3 यूपीएस का पूरा नाम (Full Form Of UPS)
3.1 UPS कैसे काम करता है? (How To Work UPS Hindi):
4 यूपीएस के प्रकार (Types Of UPS)
4.1 Standby UPS:
4.2 Line Iterative UPS:
4.2.1 Standby Online Hybrid:
5 यूपीएस के हिस्से (Part Of UPS):
5.1 Rectifier:
5.2 Battery:
5.3 Invertor:
6 यूपीएस के फायदे- (Benefit Of UPS):
7 Conclusion:

UPS क्या है? (What Is UPS)

UPS कंप्यूटर से जुड़ी एक तरह की डिवाइस होती है। जो कंप्यूटर Connection Device को Proper Power Supply करता है।

इसे हम सरल भाषा मे कहे तो UPS एक ऐसा Device है जो बिजली जाने के बाद भी आपके Computer/CPU और इससे जुड़े अन्य Device को Power Supply करता है।

ताकि आपका कंप्यूटर एक साथ Off ना हो।

और आप अगर आराम से अपनी सभी File को सेव कर सके।

जानकारी के लिए बता दे कि यह लगभग 30 से 40 मिनट तक Computer को Supply प्रदान करता है।

सभी जानते है कि हमारे Computer/ CPU कई तरह की Device से मिलकर बना होता है। जिनको सही समय पर Off करना जरूरी होता है।

और अगर आप इन्हें समय पर Off नही करते है तो इनका Corrupt होने का ख़तरा बढ़ जाता है। और साथ ही आपके कंप्यूटर में मौजूद डेटा Loss हो सकता है।

यही कारण है कि कंप्यूटर के साथ UPS का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि अगर आप इसका इस्तेमाल नही करते है तो बेशक बिजली जाने के बाद आपका कंप्यूटर खुद Off हो जाएगा।

जिस कारण आपके कंप्यूटर में मौजूद hard-disk Corrupt होने के chance बढ़ जाते है।

यूपीएस का हिंदी मतलब (Meaning Of UPS In Hindi)

यूपीएस एक चार्जर या कहे सकते है कि एक Inventor के समान Device होती है जिसमे एक Battery मौजूद रहती है।

और यह कंप्यूटर से जुड़ा होता है जो मुख्य Supply से Charge होता है। और जब किसी कारण कंप्यूटर की मुख्य Suplly Of हो जाती है तब यूपीएस कंप्यूटर को Supply प्रदान करता है ताकि कंप्यूटर पर कर रहे काम को आप Complete कर सके।

और आपका Computer and Data सुरक्षित रहे। इसके साथ ही UPS आपके कंप्यूटर को High Voltage से भी बचाता है।

और जितनी आवश्यकता आपके System को होती है उसी के अनुसार यह System को Supply देता है।

यूपीएस का पूरा नाम (Full Form Of UPS)

दोस्तों यूपीएस क्या होता ये तो आप समझ ही गए होंगे लेकिन आप UPS की Full form क्या होती है?(What Is Full Form Of UPS IN Hindi)  के बारे में आपको पता होना बहुत जरूरी है. जिसे आप नीचे पढ़ सकते है और अपनी उचित जगह पर note करके रख सकते है- 

[su_note]UPS Full Form In English:- (Uninterruptible Power Supply)[/su_note]

[su_note]UPS Full Form In Hindi:-  अबाधित  (बिजली आपूर्ति प्रदान करना)[/su_note]

UPS कैसे काम करता है? (How To Work UPS Hindi):

यूपीएस के अन्दर कई Device से मिलकर एक Smart Circuit बोर्ड लगा होता है।

इसी यूपीएस सर्किट में AC (Alternative Current) को DC (Direct Current) में बदलने के लिए Retifier सर्किट मौजूद होता है जो यूपीएस की बैटरी को चार्ज करता है।

इसके साथ ही इसमे बैटरी से निकलने वाले DC करेंट को AC में बदलने के लिए एक इन्वर्टर सर्किट लगा होता है। यह सारा Process यूपीएस।में।मौजूद Smart PCB के अंतर्गत Controll होता है।

और जैसे ही बिजली जाती है बैसे ही पीसीबी बैटरी से करंट निकालकर AC करंट Computer को Provide करता है।

यूपीएस के प्रकार (Types Of UPS)

यूपीएस मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है जिनके बारे हमने नीचे detail में बताया है –

  1. Standby UPS.
  2. Line Iterative UPS.
  3. Standby Online Hybrid.

Standby UPS:

यह यूपीएस सबसे Common UPS होता है। basically इसका इस्तेमाल Personal कंप्यूटर के लिए किया जाता है। Standby UPS जब कंप्यूटर की Power Supply बन्द हो जाती है तब Consumed पावर को कंप्यूटर में Supply को प्रोवाइड करता है ताकि Computer में मौजूद डेटा सुरक्षित रहे।

Line Iterative UPS:

यह UPS बैसे तो Standby UPS की तरह ही होता है लेकिन इसका इस्तेमाल Small Business, Web आदि के लिए किया जाता है। यह इस तरह बना होता कि इसकी बैटरी का AC Power Convector मतलब की Line Iterative UPS के इन्वेंटर को हमेशा यूपीएस के आउटपुट के साथ कनेक्ट किया जाता है। हम कहे सकते है कि यह UPS ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का Combination होता है।

Standby Online Hybrid:

Standby Online Hybrid एक तरह की टोपोलॉजी है जिसका Use विशेष रूप से 10KvA के लिए किया जाता है। इसका चार्जर Stand By UPS के जैसे काफी छोटा होता है।

यूपीएस के हिस्से (Part Of UPS):

 UPS एक तरह की डिवाइस है जिसमे कई पॉर्ट मौजूद होते है। कुछ मुख्य पॉर्ट के बारे में आप नीचे पढ़ सकते है-

  • Rectifier
  • Battery
  • Inventor

Rectifier:

यूपीएस में Rectifier मौजूद होता है जो कि UPS का Main पॉर्ट होता है इसका इस्तेमाल AC (Alternative Current) को Dc (Direct Current) में बदलने और यूपीएस में मौजूद बैटरी को चार्ज करने के लिए लगाया जाता है।

Battery:

यूपीएस में मौजूद बैटरी को UPS का हार्ट माना जाता है जो कि बिजली को स्टोर करके रखता है। और जब Supply Of हो जाती है तब इनका इस्तेमाल कंप्यूटर को पावर सप्लाई।देने के लिए किया जाता है।

Invertor:

Invertr एक Electrical डिवाइस होती है जो AC Current को DC Current में बदलने का कार्य करता है। यह DC Current Rectifier Accept करता है और इस DC Current Rectifier आगे Battery को supply करता है जिसे Battery Stor करके रख लेती है। जो कि आगे Power ऑफ होने पर use की जाती है।

यूपीएस के फायदे- (Benefit Of UPS):

दोस्तों अगर अपने UPS के बारे में ऊपर दी गयी जानकारी को अच्छे से Read कर लिया है तो लगभग आपको समझ आ ही गया होगा कि यूपीएस के हमारे लिए क्या फायदे होते है। बाकी UPS के क्या क्या फायदे होते है उनके बारे में हमने नीचे भी बताया है जो इस प्रकार है-

  • यह आने वाले अधिक बिजली Voltage को Control करता है जिससे हमारा Computer सुरक्षित रहता है।
  • यह Main Power Off हो जाने के बाद भी Proper काम करता है।
  • सब जानते है कि अगर आपका कंप्यूटर अचानक से ऑफ हो जाता है तो कंप्यूटर में मौजूद हार्ड डिस्क, डेटा Corrupt होने के चांस ज्यादा रहता है। लेकिन अगर आप Ups का इस्तेमाल करते है तो आपके साथ ऐसा बिल्कुल नही होगा। क्योंकि Supply जाने के बाद UPS लगभग 30 minute तक Proper Computer को Supply देता है।
  • यह UPS इस तरह बनाए जाते है कि अगर main light चली जाए तो आप अपने घर की लाइट मतलब Inverter का Use कर सकते है।

Also Read:

  • GDP Full Form In Hindi 

  • B.Ed Full Form in Hindi

  • CO Full Form in Hindi

  • Full Form Of TRP

  • DM Full Form


Conclusion:

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पे बस इतना ही. I Hope आप सबको UPS क्या है? UPS Full Form In Hindi के बारे में Information मिल गए होंगे।

Article कैसा लगा Comment पे बताना ना भूले।अगर Article अत्छा लगा तो आपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे.

Previous Post
Next Post

Reader Interactions

इसे भी पढ़े....

  • Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

    Website/Blog कैसे बनाये? | Website Kaise Banaye | 20 मिनिट में

  • What is Linux Commands in Hindi?

    What is Linux Commands in Hindi?

  • System Call in Operating System in Hindi

    System Call in Operating System in Hindi

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

ad

Categories

  • artificial intelligence
  • Asp.net
  • Blogging
  • Computer Architecture
  • Computer Network
  • Data Science
  • Electonics
  • Entertainment
  • Full Form
  • Hindi News
  • Make Money
  • Mobile
  • Operating System
  • Programming Language
  • Statistics in Hindi
  • System Analysis
  • Technology
  • Uncategorized
  • Web Development
Copyright ©2020 Digitally Seekho