Definition of Virtual Terminal Protocol in Computer Networks in Hindi :- वर्चुअल टर्मिनल प्रोटोकॉल या नेटवर्क वर्चुअल टर्मिनल संचार या communications की एक पद्धति है, जिसका उपयोग करके सामान नेटवर्क से जुड़े अलग-अलग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संरचना वाले मशीनों के बीच जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा सकता है। यह सुरक्षित रूप से गुप्त संदेशो का आदान-प्रदान करने में भी मदद करता है। आमतौर पर इसका उपयोग Server Computer या Corporate Mainframe में जमा जानकारियों को प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
Networks Virtual Terminal ( नेटवर्क वर्चुअल टर्मिनल ) में एक प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर के उपयोग से किसी सार्वजनिक नेटवर्क में एक काल्पनिक सुरंग के उपयोग से जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाता है। नेटवर्क से जुड़े हुए अन्य कोई भी कंप्यूटर इस सुरंग का उपयोग नहीं कर सकता है, इसलिए इसे एक सुरक्षित संचार माध्यम माना जाता है।
किसी पब्लिक नेटवर्क में एक वर्चुअल टर्मिनल को बनाने के लिए औपचारिकताओं या नियमों का पालन किया जाता है उसे Virtual Terminal Protocol ( वर्चुअल टर्मिनल प्रोटोकोल ) कहते हैं। इसके उपयोग से कोई ऐसा कंप्यूटर जो अलग हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर कॉन्फ़िगरेशन जैसे कि ऑपरेटिंग सिस्टम आदि का उपयोग करता हो उन दोनों के बीच भी Terminal बनाया जा सकता है।
पुराने समय में वर्चुअल टर्मिनल बनाने के लिए अलग से केबल तारों का उपयोग किया जाता था मतलब कि सामान्य कार्य के लिए अलग केवल तार तथा गुप्त संचार के लिए अलग तार होता था। इसलिए पहले वर्चुअल टर्मिनल को physical terminal के नाम से भी जाना जाता था। लेकिन वर्तमान समय में इसके लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है जो कि वर्चुअल टर्मिनल की सुविधा प्रदान करती है इसलिए केवल तारों की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती।
Example of virtual terminal in Hindi:- PuTTY एक वर्चुअल टर्मिनल का एक प्रसिद्ध उदाहरण है। यह एक open-source application है, जिसका उपयोग Windows और UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत ज़्यदा किया जाता है। PuTTY सॉफ्टवेयर का उपयोग इंटरनेट की मदद से Remote Desktop (RDP) को एक्सेस करने के लिए बहुत अधिक होता है।
Characteristics of Network Virtual Terminal in Hindi
- Multi-user network अर्थात ऐसा नेटवर्क जिससे कई अलग-अलग प्रकार के उपकरण जुड़े हुए हो उसमें अलग-अलग hardware configuration वाले उपकरणों के बीच बिना किसी परवाह किये जानकारियों का आदान-प्रदान करने में मदद करता है।
- यह remote log-on की सुविधा प्रदान करता है अर्थात नेटवर्क में दो अलग-अलग कंप्यूटर को दूर से एक्सेस करने की अनुमति देता है।
- यह SSH (Secure Shell) की सुविदा भी प्रदान अर्थात इसके माद्यम से होने वाले संचार क्रिप्टोग्राफिक नेटवर्क प्रोटोकॉल की मदद से सुरक्षित होते है। जिसके कारण दो मशीनों के बीच होने वाले संचार को कोई तीसरा बिना अनुमति के एक्सेस नहीं कर सकता।
- यह डेटा बैकअप की सुविधा भी प्रदान करता है।
Use of Networks Virtual Terminal in Hindi
- कोई ऐसा पब्लिक नेटवर्क जिसके उपयोग से विभिन्न प्रकार के मशीन जैसे की Computer, Laptop, Printer, Scanner आदि आपस में जुड़े हुए हो उसमें किसी दो मशीनों के बीच गुप्त रूप से संचार करवाने के लिए Virtual Terminal Networks का उपयोग किया जा सकता है।
- यह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक जानकारियों का सुरक्षित रूप से आदान-प्रदान करने में सहायता करता है तथा किसी भी Hacker या अन्य उपकरण द्वारा इस जानकारी तक अनाधिकृत पहुँच से बचाता है।
- वर्चुअल टर्मिनल के उपयोग से विभिन्न प्रकार की जानकारियां जैसे कि data, file, text message, emails, audio video इत्यादि का आदान-प्रदान किया जा सकता है।
- इसका उपयोग किसी कंप्यूटर के स्क्रीन को Access करने के लिए भी किया जा सकता है। जिससे कि कोई user दूर से ही किसी कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है। Tech Support के लोगों द्वारा इस तकनीक का उपयोग विशेष रूप से किसी कंप्यूटर में मौजूद गलतियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
Protocols Used in Virtual Terminal in Hindi
- Telnet :- इसके उपयोग से नेटवर्क में Text Message का आदान-प्रदान किया जा सकता है।
- SSH (Secure Socket Shell) :- इसका उपयोग Client और Server के बीच के connection को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।
- FTP (File Transfer Protocol) :- इसका उपयोग दो मशीनों के बीच फाइल ट्रांसफर के लिए किया जाता है।
Conclusion on Virtual Terminal in Hindi :- वर्चुअल टर्मिनल प्रोटोकोल एक तकनीक है जिसके उपयोग से किसी पब्लिक नेटवर्क में एक Private संबंध बनाकर दो मशीनों के बीच गुप्त रूप से Information को Exchange किया जा सकता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से corporate जगत में किया जाता है, क्योंकि इसके उपयोग से जानकारियों को सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य तक पहुंचाया जा सकता है और कोई भी दूसरा व्यक्ति वर्चुअल टर्मिनल के उपयोग से हस्तांतरित किए गए जानकारियों तक नहीं पहुंच सकता है।
इस लेख में हमने नेटवर्क वर्चुअल टर्मिनल को सरल हिंदी भाषा में समझने का प्रयास किया है। नेटवर्क वर्चुअल टर्मिनल को वर्चुअल टर्मिनल प्रोटोकॉल भी कहते है। इसमें हमने वर्चुअल टर्मिनल प्रोटोकॉल की Definition, Characteristics, Use, Advantages और Disadvantages को विस्तार से जाना।
उम्मीद है कि Networks Virtual Terminal in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप नेटवर्क वर्चुअल टर्मिनल पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply