Definition VSAT in Hindi :- VSAT का पूरा नाम Very Small Aperture Terminal (वेरी स्माल अपर्चर टर्मिनल) है । यह एक satellite (सैटलाइट) आधारित संचार प्रणाली है, जिसका उपयोग घरेलू और व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं को internet सेवा प्रदान करवाने के लिए किया जाता है।
इसे बहुत ही कम लागत में छोटी सी जमीन पर स्थापित किया जा सकता है, इसके व्यास का आकार 75 सेमी से 1 मीटर के बीच का होता है और इसकी लंबाई 3 मीटर तक हो सकती है। VSAT एक 2-way communication system है मतलब की इसके उपयोग से जानकारियों को भेजा भी जा सकता है उन्हें प्राप्त किया जा सकता है। यह 4 Kbps से लेकर 16 Mbps तक की बैंडविथ प्रदान करता है।
Characteristics of VSAT in Hindi
- जहां एक सैटलाइट आधारित communication system है, जिसका उपयोग remote areas (दूरदराज के इलाके) में इंटरनेट पहुंचाने के लिए किया जाता है।
- इसका आकार 3 मीटर से भी छोटा होता है और इससे जमीन पर रखकर भी उपयोग में लिया जा सकता है।
- वीसैट का उपयोग data या जानकारी को सैटलाइट से प्राप्त करने के लिए या जानकारियों को सैटलाइट तक पहुंचाने के लिए भी किया जा सकता है।
- जहां सैटलाइट की जानकारियों को redirected करके धरती पर मौजूद किसी अन्य दूरस्थ terminals or hubs तक भी पहुंचा सकता है।
History of VSAT Communication in Hindi
satellite की अवधारणा रूसी विचारक Konstantin Tsiolkovsky (कोंस्टेंटिन त्सोल्कोवस्की) के द्वारा दी गई थी इन्होंने 20 वीं शताब्दी की शुरुआत के में अंतरिक्ष यात्रा पर लेख लिखे थे।
Arthur C. Clarke (आर्थर सी क्लार्क) ने 1945 के एक लेख ‘वायरलेस वर्ल्ड आर्टिकल’ में उन संभावनाओं पर विस्तार से विश्लेषण किया कि ” कैसे सैटलाइट के उपयोग से पुरे विश्व में रेडियो कवरेज प्रदान किया जा सकता है ? ”
October 4, 1957 को Russia (रूस) ने दुनिया का सबसे पहला उपग्रह लांच किया था। लेकिन यह जानकारियों के आदान-प्रदान करने में सक्षम नहीं थे। इसके बाद 1960 में अमेरिका के नासा द्वारा एक ऐसा उपग्रह विकसित किया गया जो जानकारियों को Signal के रूप में भेजकर संचार करने में सक्षम था। इसी सैटलाइट के मदद से 1964 में जापान में हुए ओलंपिक का लाइव कवरेज प्रसारित किया गया था।
1965 को Intelsat-I नाम का पहला वाणिज्यिक उपग्रह अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था। उपग्रह के उपयोग से संचार प्रणाली स्थापित करने का प्रचलन 1980 के दशक की शुरुआत में आया, इस समय 30,000 से अधिक एंटीना सिस्टम बेचे गए थे।
इसके बाद Walmart और General Motors जैसी कंपनियां भी ग्राहकों के लिए VSAT विकसित करने लगी। अमेरिकी डाक सेवा 12,000 से अधिक साइटों पर वीसैट नेटवर्क का उपयोग करती है। Ku-band network नाम का VSAT नेटवर्क आज तक का सबसे बड़ा वीसैट नेटवर्क है जिसमें 100,000 से अधिक वीसैट तैनात है।
Uses of VSAT in Hindi
किसी दूरस्थ स्थान पर एक बुनियादी संचार प्रणाली स्थापित करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है, इसी कारण आज भी इसका उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए बहुत अधिक किया जाता है :-
- Remote locations पर Internet सेवा पहुंचाने के लिए इसका उपयोग होता है।
- Debit cards या credit cards के उपयोग से होने वाले लेनदेन को प्रबंधित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- जलयान या पानी का जहाज में भी इसका उपयोग सैटलाइट के साथ नेटवर्क कनेक्शन बनाकर रखने के लिए किया जाता है, जिसके उपयोग से सही रास्ता ढूंढने तथा विभिन्न प्रकार के जानकारियों का आदान प्रदान किया जा सकता है।
- मोबाइल कम्युनिकेशन (Mobile communications) तथा Voice over IP (VOIP) call में भी इसका उपयोग किया जाता है
Advantages of VSAT Communication in Hindi
- यह बिना किसी भौतिक संबंध (physical connection) के ही जानकारियों का आदान-प्रदान करने में मदद करता है। क्योंकि ये Wireless Medium के उपयोग संचार सुविधा प्रदान करता है। इसलिए इसे Install करने के लिए बहुत अधिक Wire या केबल का जाल बिछाने की आवश्यकता नहीं होती है।
- VSAT के पूरे उपकरण को स्थापित करने में बहुत कम समय लगता है तथा किसी भी दुरस्त स्थानों पर भी इसे बहुत आसानी से पहुंचाया जा सकता है।
- यह बहुत ही सस्ता संचार माध्यम है क्योंकि इसे स्थापित करने में बहुत ही कम जगह की आवश्यकता होती है तथा केबल तार के उपयोग से भौतिक कनेक्शन बनाने की तुलना में यह बहुत अधिक सस्ता है।
- इसे किसी गतिशील ऑब्जेक्ट जैसे की मालवाहक पानी का जहाज़ आदि पर भी आसानी से स्थापित किया जा सकता है।
- इसके मदद से 16 Mbps तक की बैंडविथ प्राप्त की जा सकती है जोकि दूरदराज के क्षेत्रों में संचार के लिए बहुत अच्छी गति है।
Disadvantages of VSAT in Hindi
- तापमान में होने वाले परिवर्तनों का VSAT के सिग्नल पर सीधा प्रभाव पड़ता है, इसी कारण तापमान अगर बहुत अधिक ठंडा या गर्म हो जाए तो इससे संचार प्रणाली प्रभावित हो सकती है।
- इसके उपयोग से हस्तांतरित होने वाली जानकारियां सामान्य नेटवर्क की तुलना में Slow होता है ।
- इसमें सुरक्षा का खतरा हमेशा बना रहता है, इसलिए किसी गुप्त संकेत का आदान प्रदान करने के लिए इसे एक सुरक्षित माध्यम नहीं माना जा सकता है।
Summery of Very Small Aperture Terminal in Hindi:- इस लेख में हमने वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल (Very Small Aperture Terminal) को सरल हिंदी भाषा में समझने का प्रयास किया है। वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल को संक्षेप में VSAT के नाम से जाना जाता है। VSAT इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाला एक छोटा सा सैटलाइट होता है जिसे ज़मीन पर आसानी से स्थापित किया जा सकता है। किसी दूर-दराज़ के गाँव या दूरवर्ती स्थानों पर इसके मदद से बहुत ही कम लगत में इंटरनेट संचार को स्थापित किया जा सकता है।
उम्मीद है कि Very Small Aperture Terminal Communication in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल पर लिखे गए इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Leave a Reply