दोस्तों आज के टाइम Video-conferencing लोग ज्यादा से ज्यादा कर रहे हे. कोरोना के कारण देश भर में जब Lockdown हुवा तब सभी लोग वीडियो के माध्यम से ही एक दूसरे से मिलने लगे । इसका Use तब ज्यादा होने लगा जब School, College, Business सभी बांध होने लगा और Online Classes और Businesses Video Conferencing के माध्यम से ही होने लगा । तभी से लोग Internet पे Video-conferencing के लिए Popular Application जैसे की: Zoom, Microsoft meeting को Use करने लगे । इसमें से सबसे ज्यादा Popular Application है Zoom जो की Globaly इसका 100,000,000+ लोग Use कर रहे हे । दोस्तों आप तो जानते ही होंगे अभी अभी भारत सरकार द्वारा 59 Chinese को Ban कर दिया गया हे । उसमे से सबसे पॉपुलर App Zoom भी शामिल हे. देखा जाये तो इसका Headquartar US पे हे लेकिन असल में ये एक Chinese Application थे ।
देखा जाये तो ये India का Application नहीं हे । पर अभी हमारे India में Jio के मालिक मुकेश अम्बानी ने एक App का Lanch किया हे जिसे आप Video-conferencing कर सकते हे, आइये इसके बारे में बिस्तार से जानते हे:-
JioMeet App क्या है?
Reliance Jio ने इंडिया पे एक video-conferencing application Lanch किया है जिसका नाम है: JioMeet. ये इंडिया का सबसे पहला video-conferencing application हे जिसमे आप 1:1 वीडियो Call कर सकते हे और 100 participants के साथ Globally बात कर सकते है।
Feature of JioMeet App in Hindi
- इस App पे आप Mobile Number Email ID से Easily sign up कर सकते हे ।
- Meetings को आप HD Audio Quality और HD Video quality में कर सकते हे ।
- इस App से आप आपने दोस्तों को Invite कर सकते हे और instant meeting Create कर सकते हे ।
- इसमें और एक अत्छी बात ये हे की यहाँ पे आप meeting को Schedule कर सकते हे और Meetings के Details को Share करने साथ साथ Invite भी कर सकते हे ।
- इस App पे आप Per day Unlimited Meetings कर सकते हे ।
- इस App से आपके Meetings 24 घंटे तक निर्बाध रूप से चल सकती है ।
- इस आप में हुवे सभी Meeting password protected होते है।
- इस आप पे जो भी Host होंगे वो Waiting Room Create कर सकते हे. Host के WithOut Permission आप Join नहीं हो सकते।
- यहाँ पे आप Groups भी बना सकते हे और एक Click पे ही Call कर सकते है।
- आप Screen Share कर सकते हे और एक दूसरे साथ collaborate कर सकते है।
Why Should i use Jio Meet App over Zoom or Skype in hindi?
- Made in India:- जिओ मीट पूरी तरह से भारत में निर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स (Made in india video conferencing apps) है। जबकि इसके प्रमुख प्रतिद्वंदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स जैसे कि Zoom एक चाइनीस कंपनी है, जबकि Skype अमेरिकन कंपनी है। इसलिए हम भारतवासियों को अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की जगह जीरो मीट कैसे स्वदेशी एप्स को अधिक प्राथमिकता देना चाहिए।
- Data Security :- Zoom जैसे चीनी कंपनी पर कई बार उपयोगकर्ता के निजी जानकारी या data को गलत तरीके से उपयोग करने के आरोप लगते रहे हैं, इसके अलावा Zoom की सुरक्षा प्रणाली भी काफी कमजोर होने के कारण कई बार हैकर्स द्वारा उपयोगकर्ता की जानकारियों को Hack किया जाता रहा है तथा जिससे कि इसलिए किसी बिदेशी ऐप की तुलना में हम जिओ मीट लप एक सुरक्षित विकल्प मान सकते हैं।
- Free features :- Zoom केवल 40 मिनट के लिए निशुल्क वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देता है, इससे ज्यादा देर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए Zoom के Paid प्लान खरीदने की आवश्यकता होती है, लेकिन Jio Meet अपने उपयोगकर्ताओं को 24 घंटे तक निशुल्क वीडियो कांफ्रेंस करने की सुविधा देता है। इसके अलावा ज़ूम केवल 3 लोगों को एक साथ तीन लोगों को ग्रुप बनाकर फ्री में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा देता है, 3 से अधिक लोगों को ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए ज़ूम का paid प्लान लेना होता है, लेकिन JioMeet 100 लोगों को एक साथ ही फ्री में वीडियो कॉन्फ्रेंस करने की सुविधा देता है।
Jio Meet app download:
[appbox googleplay id=com.jio.rilconferences&hl=en_IN]
JioMeet App को आप Android, Windows, iOS, Mac, SIP/H.323 systems में Use कर सकते हे ।
App Details:-
App Name: | Jio Meet |
Current Version: | 2.24.74 |
Size: | 26M |
Installs: | 100,000+ |
Rating: | 4.6 |
दोस्तों आप इस Application को Google PlayStore से आसानी से Download कर सकते हे और Use पे ले सकते हे ।
Conclusion on JioMeet App in Hindi :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल पे बस इतना ही था. I Hope आप सबको JioMeet App in Hindi के बारे में Detail में जानकारी मिल गए होंगे। अगर आपको Jio Meet App के बारे में कुस पुसणा हे तो हमे Comments पे जरूर बताये। अगर आर्टिकल पसंद आया तो आपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले।धन्यबाद ||
Leave a Reply